Parshuram Jayanti Wishes in Hindi: भगवान् परशुराम का वर्णन महाभारत, कल्कि पुराण और रामायण में भी है। भगवान् परशुराम वीरता और महानता के प्रतीक माने जाते हैं। भगवान् परशुराम ब्राह्मण धर्म के भगवान थे। भगवान् परशुराम एक मुनि थे जो विष्णु भगवान के छटवे अवतार थे।
आज हमने यहां पर भगवान् परशुराम जयंती पर शायरी, स्टेटस और बधाई संदेश शेयर किये है। आप इन्हें अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और परिवारजनों आदि को शेयर करके उन्हें भगवान् परशुराम जयंती की बधाई दे सकते हैं।
भगवान परशुराम जयंती बधाई संदेश (Parshuram Jayanti Wishes in Hindi)
भगवान परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
परशुराम है प्रतीक प्यार का
राम है प्रतीक सत्य सनातन का
इस प्रकार परशुराम का अर्थ है
पराक्रम के कारक और सत्य के धारक
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई
आप सभी को अक्षय तृतीया पर्व एवं भगवान विष्णु
के 6वें अवतार भगवान परशुराम जी की जयंती
पर समस्त देशवासियों को
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
परशुराम का नारा लगा के हम
दुनिया में छा गये
हमारे दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो
परशुराम के भक्त आ गये.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई
हिन्दुओं से राम का सबूत तब तक मांगा जाता रहेगा,
जब तक वो राम बने रहेंगे,
जिस दिन परशुराम बन गये,
बाबर की औलादें भी बोलेंगी जयश्रीराम
परशुराम जयंती विशेस
अरे पंडितों सागर से बहती पतवार उठा लेते,
सात लाख में से केवल 100 ही हथियार उठा लेते,
दुश्मन की छाती पर जाकर सीधे ही तन जाते तुम,
केवल कुछ दिन के खातिर ही परशुराम बन जाते तुम.
परशुराम का फरसा एक बार चमकाना होगा
जहाँ राम ने जन्म लिया मंदिर वही बनाना होगा
जय श्री राम
जय श्री परशुराम
Read Also: अक्षय तृतीया बधाई संदेश
Parshuram Jayanti ki Shubhkamnaye
यूं मुड़ ☺ मुड़ के मत ? देख बाबणी,,,,
इस दिल में परशुराम बसा है,,,, तेरा ? रास्ता अलग है
मेरी मंजिल अलग है,,,, तुझे खुशियों का घर बसाना है,,,,
और मुझे ब्राह्मणराज वापिस लाना है,,,,???
परशुराम चाप शर कर में राजे
ब्रह्मसूत्र गल माल विराजे
मंगलमय शुभ छबि ललाम की
आरती की श्री परशु राम की
हैप्पी परशुराम जयंती
कोई बताएगा हमेशा हम हिन्दु ही क्यु चुप रहे…..?
बस अब नही बहुत हुआ बाकी तौ आप समझदार हो
राम नही परशुराम बनो
गुरु है वो करण के
अंतर जाने आनंत और मरण के
नमन करता सारा संसार जिसे
बने जल भी अमृत उनके चरण के
हैप्पी परशुराम जयंती
Jai Parshuram Status Shayari for Whatsapp in Hindi
सिर जटा जूट,
साहस अटूट,
रू रू नामक मृग की मृगछाला
इक्कीस बार जिसने धरणी को,
वीर विहीन बना डाला.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई
जय परशुराम देसी छोरा सुं मै
?मनै कुकरै भका लिये ….
चार साची बोल कै कितने ऐ झुठ चला लिये…..
चालु पणा जै दिखगा तै गोली ? मार दुगा…..
?इस बात का बाहमण् नै तु पक्का ला लिये
शेरनी की नस्लें, सियार पैदा नहीं करती
ब्राह्मण की मां गद्दार पैदा नहीं करती
सुनो दुनिया वालो…!
भेड़ियों की ताकत से चीते मरा नहीं करते और
परशुराम के दीवाने किसी से डरा नहीं करते…
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई
ये पंडित हिट तो नहीं होना चाहता..
परशुराम दादा पर इतना
काबिल जरूर बना दे की…..
मेरे दोस्त लोग छाती ठोक के कहे…
ये पंडित यार है अपना यार
जय दादा परशुराम
परशुराम जयंती शुभकामना संदेश
ब्राह्मण बदलते हैँ तो नतीजे बदल जाते हैँ
सारे मंजर, सारे अंजाम बदल जाते हैँ
कौन कहता है परशुराम फिर नहीं पैदा होते
पैदा तो होते है बस नाम बदल जाते हैँ
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई
शस्त्र और शास्त्र का ज्ञान,
बनाते है इंसान को बलवान,
धर्म की रक्षा हरदम करना
यही सिखा गये भगवान परशुराम.
हैप्पी परशुराम जयंती
Parshuram Jayanti SMS in Hindi
परशुराम प्रेमचे प्रतीक आहे
रामचे प्रतीक हे अनंतकाळचे जीवन आहे
याचा अर्थ परशुराम म्हणजे
घटक आणि सत्यतेचा घटक धारक
परशुराम जयंतच्या शुभेच्छा
महाकाल के बेटे है। परशुराम बनने पर? मजबुर मत करो
वरना॰॰ ईतने सर काटुगा
जननत मागने वालो नाली भी गीने चुने ?को ही नसीब होगी
बामण रुठा तो भुकंप ?आ जायेगा ✊✊??
जय महाकाल
भगवान परशुराम जी के आशीर्वाद से आप
सभी का जीवन सदैव सुखमय हो.
इन्ही मंगलकामनाओं के साथ सभी को
भगवान परशुराम जयंती की अनंत शुभकामनाएं
विक्रमी रूप नूतन अर्जुन-जेता का,
आ रहा स्वयं यह परशुराम त्रेता का
यह उत्तेजित, साकार, क्रुद्ध भारत है,
यह और नहीं कोई, विशुद्ध भारत है.
भगवान परशुराम जयंती की हार्दिक शुभ कामनाएं
Jai Parshuram Jayanti Status in Hindi
वर ये, परशुराम जयंती उत्सव साजरा करा
प्रभूचे नाव घेण्याकरिता
देवाचे आशीर्वाद त्याला आशीर्वादित करतात आणि त्याचे नाव ठेवतात
जय परशुराम
परशुराम जयतिची शुभेच्छा
बन्दूक?का जमाना है इसलिए
तलवारे?म्यांन मे रख कर बैठे है.
वरना जितने तूने बाइक? से किलोमीटर?नही काटे,
उतने हमारे पूर्वजो?ने सर?काटे हैं!!
जय दादा परशुराम की.!
खौफ फैला देना बस नाम का
कोई पूछे तो कह देना
भक्त लौट आया है #परशुराम का..
परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
Parshuram Jayanti Messages In Hindi
कुछ नशा है “केसरिया” की आन का?
कुछ नशा है “मातृभूमि” की शान का?
लहरा देंगे “भगवा” पूरे ” भारत” में क्योंकि?
है ये नशा “श्री परशुराम” के सम्मान का
जय श्री परशुराम
रावण का घमण्ड और परशुराम का पराक्रम..
दोनों हमारी रगो मे दौड़ते है..
हम वो ब्राह्मणवंशजहै जो की..
रावण कभी झुका नहीं..और
परशुराम कभी रुका नही…..
रावण का मैं वंशज हूँ, क्रूरता ही प्रमाण है
आँखों में अग्नि जुबान में बाण है
तुम्हारे लिए होंगे संविधान ही सर्वोपरी
लेकिन मेरे लिए तो अठहरहो पुराण पूज्य है
परशुराम चाप सूर्याकडे निघाला
कॉसममॅग्ज
सकाळी, चंद्र प्रकाश आहे
आरतीचे श्री परशुराम
परशुराम जयतिची शुभेच्छा
Parshuram Jayanti Quotes Messages Whatsapp Facebook in Hindi
लेकर फरसा परशुराम जी रण भूमि में आते है,
तब-तब पापी और अधर्मी को फरसे से मार गिराते है.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई
Happy Parshuram Jayanti Wishes in Hindi
स्वाभिमान की मूर्ति हैं,
परशुराम भगवान,
भुजबल से ही हर लिया
सत्तामद अभिमान.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई
‘परशु’ प्रतीक है पराक्रम का,
‘राम’ पर्याय है सत्य सनातन का,
इस प्रकार परशुराम का अर्थ हुआ
पराक्रम के कारक और सत्य के धारक.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई
धरती रथ जिसका चार वेद,
जिसके घोड़ों के स्यंदन है
जो क्रांतिदूत, जमदग्नि पूत,
उस ब्राह्मण का अभिनंदन है.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई
परशुराम जयंती की शुभकामनाएं
परशुराम? का ⇏नारा? लगा के ?हम
➫दुनिया ?में ➙छा गये…* *_हमारे ➦
दुश्मन ??भी ➩छुपकर? बोले ?वो☝ देखो ?
परशुराम?के ➧भक्त ?आ गये….
Parshuram Jayanti Messages in Hindi
श्री गुरु चरण सरोज छवि , निज मन मन्दिर धारि ।
सुमरि गजानन शारदा , गहि आशिष त्रिपुरारि ॥
बुद्धिहीन जन जानिये , अवगुणों का भण्डार ।
बरण परशुराम सुयश , निज मति के अनुसार ॥
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई
Lord Parshuram Jayanti Wishes SMS in Hindi
आओ सब मनाये परशुराम जयंती,
लेकर प्रभु का नाम अरे गुणगान,
मांगे आशीष परमेश्वर से जप कर
उनका नाम जय जय परशुराम.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई
?शेरों के कुल मैं म्हारा_जन्म होया,
?पीछे हटना म्हारा काम नहीं,
? ?महाज्ञानी था म्हारा ??दादा लंकेश,
और परशुराम⚒जैसा कोई नाम नही
ब्राह्मण_शेर
परशुराम जयंती कोट्स
सृजन एवं शुभारंभ की पावन तिथि
भगवान परशुराम जयंती के
शुभ अवसर आपके जीवन में ढेरों खुशियाँ ले कर आयें।
।। जय परशुराम भगवान ।।
परशुराम जयंती शायरी
परशुराम को चारू चरित, मेटत सकल अज्ञान,
शरण पड़े को देत प्रभु, सदा सुयश सम्मान.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई
ब्राह्मण बात करे शस्त्र-शास्त्र और ज्ञान की,
सभी बोले जय जय जय जय परशुराम की
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई
परशुराम जयंती मैसेज
परशुराम समस्त शस्त्र-शास्त्र के ज्ञाता हैं,
इनके फरसे से डर को भी डर लग जाता है.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई
परशुराम जयंती स्टेटस
अधर्म के खिलाफ़ लड़ी लड़ाई,
मानवता की, की बड़ी भलाई,
ब्राह्मण ने ही दीप जलायें है ज्ञान के,
हम वंशज है भगवान परशुराम के.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई
वंशज हूँ मैं परशुराम का
शस्त्र और शास्त्र से नाता है,
हिन्दू धर्म में जन्मा हूँ
भारत मेरी माता है.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई
Read Also