Home > Hindi Vyakaran > Hindi Matra > 151+ नुक़्ता वाले शब्द

151+ नुक़्ता वाले शब्द

Nukta Wale Shabd in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आज हम यहां पर आपके लिए नुक़्ता से बने शब्द लेकर आये है। इन शब्दों से सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को मदद मिलेगी और उन्हें नुक़्ता के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त होगी।

Nukta Wale Shabd

नुक़्ता किसे कहते हैं?

नुक़्ता शब्द हिंदी का शब्द नहीं है, यह मूल रूप से अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ होता है “बिंदु”। देवनागरी, गुरमुखी जैसी लिपियों में किसी भी व्यंजन के नीचे लगाये गये बिंदु को नुक़्ता कहा जाता है। नुक़्ता का प्रयोग करने पर उस व्यंजन का उच्चारण और अर्थ परिवर्तन हो जाता है।

उदाहरण:-

  • “ज” पर नुक़्ता लगाने पर “ज़” बन जाता है और
  • “फ” पर नुक़्ता लगाने पर “फ़” बन जाता है।

नुक़्ता शब्द का प्रयोग तब किया जाता है जब किसी शब्द को बनाया जाता है, जो शब्द उस लिपि में नहीं हो।

नुक़्ता का प्रयोग किन शब्दों में किया जाता है?

नुक़्ता का प्रयोग क, ख, ग, ज, फ वर्णों में किया जाता है। फ़ारसी, उर्दू, अरबी भाषा से लिए गये वर्णों को अलग बताने के लिए नुक़्ता का प्रयोग किया जाता है।

नुक्ता किस भाषा का शब्द है?

नुक़्ता शब्द मूल रूप से अरबी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ होता है बिंदु। हिंदी और उर्दू में सामान्य रूप से नुक़्ता का मतलब बिंदु ही होता है।

नुक़्ता को ऐसे शब्द बनाने में प्रयोग लिया जाता है, जो शब्द मूल लिपि में नहीं हो। जैसे ढ़ शब्द देवनागरी वर्णमाला और संस्कृत में नहीं है।

नुक़्ता वाले शब्द (Nukta Wale Shabd in Hindi)

फ़र्शबर्फ़ज़ोरफ़िक्र
राज़फ़र्ज़पुर्ज़ेउफ़
फ़नाज़िन्दाग़रीफ़ज़ा
फ़र्शज़ब्तज़ुल्मोंसज़ा
रोज़चीज़ेंज़ोरफ़ीस
ख़ानाराज़ज़राज़रा
ज़िक्रज़िन्दाकाफ़ीफ़ज़्ल
तेज़ज़ोरफ़ाशख़ुदा
ताज़ेरोज़ेफ़ोनफ़ानी
फ़िल्मफ़ाक़ाबरफ़तरफ़
ब्लेज़रज़रूरफ़तवाफ़रेबी
क़मरफ़सानासफ़रबाज़ार
रिलीज़फ़लक़ज़मानाफ़तवा
क़मरफ़रेबरफ़ू साफ़फ़िगार
फ़िराक़सफ़ेदइज़्ज़तफ़ितूर
फ़लकफ़क़तज़मानातूफ़ान
फ़ायदाफ़रोशमरीज़फ़राख़
क़िताबफ़हीमसब्ज़ियोंफ़ज़ूल
ज़ोरदारजि़ंदगीफ़ौलादफफ़ोला
मज़दूरहज़ारोंआज़ादनज़दीक
ज़मानतदफ़्तरज़रूरतनमाज़
इस्तीफ़ाफ़नकारकमज़ोरगुज़रने
परहेज़फ़रमानख़रबूज़ेमज़हबी
हमसफ़रअफ़सरप्रोफ़ेसरफ़रमाबरदार
फ़रामोशऐतराज़ख़िलाफ़तअलफ़ाज़
ज़मींदारगिरफ़्तारफ़रमाइशफ़राख़दिल
शराफ़तज़मानतफ़िक्रमंदमेहमाननवाज़ी
Nukta Shabd in Hindi

५० नुक्ते वाले शब्द (50 Nukta Words in Hindi)

लिफ़ाफ़ेज़ालिमकफ़नगज़ट
ख़ाकफ़जलफ़कीरफ़ौलाद
ख़मीरफ़तहफ़िल्मानाजख़्म
ग़रीबख़तमज़बूरज़िदगी
फ़र्जीहाज़िरख़यालफ़ारसी
ज़रदारक़ाबिलदरवाज़ागुज़रना
अंग्रेज़फ़ौजीगज़बफ़सल
हिफ़ाज़तनफ़रतगुफ़्तगूफ़ौरन
दिलपज़ीरमस्ज़िदक़यामतख़ौफ़
कागज़नज़्मतकलीफ़ग्रेफ़ाइट
रफ़्तारमुफ़लिसताज़गीफ़ेल
नज़ीरहफ़्ताफ़जूलज़हर
Nukta Wale Shabd

हिंदी की मात्राएँ जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

ज़, फ़ और ख़ नुक्ता वाले शब्द हिंदी में

ज़ नुक्ता वाले शब्दज़हर, गज़ब, मज़बूर, मस्ज़िद, नज़ीर
फ़ नुक्ता वाले शब्दफ़र्श, फ़ेल, फ़ौरन, फ़सल, फ़ारसी
ख़ नुक्ता वाले शब्दख़ौफ़, ख़ाक, ख़त, ख़िलाफ़त, जख़्म

नुक़्ता के शब्द और बिना नुक़्ता के शब्द अर्थ सहित

नुक़्ता का प्रयोग जब हम हिंदी भाषा के शब्दों के साथ करते हैं तो उनका अर्थ बिलकुल ही बदल जाता है और उनका उच्चारण भी बदल जाता है।

नुक़्ता शब्दअर्थबिना नुक़्ता शब्दअर्थ
ख़ानाजगहखानाभोजन
सज़ादंडसजासजावट से
क़मरचंद्रमाकमरपीठ के नीचे शरीर
राज़रहस्यराजशासन
बाग़उपवनबागबागडोर
ख़ुदाभगवानखुदाखोदने से
नुक़्ताबिंदुनुक्ताबारीक़
क़िताबकुर्ते का गलाकिताबपुस्तक
ख़सराकच्चा चिट्ठाखसराबीमारी
ज़राकमजराबुढ़ापा
ज़मानादुनियाजमानाठोस करना
तेज़फुर्तीलातेजदीप्ती
ग़ुलशोरगुलफूल

सम्पूर्ण हिंदी व्याकरण पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

हम उम्मीद करते हैं कि अब आपको नुक़्ता के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा। आपको इनमें कोई उलझन है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आपको यह जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। इसे आगे शेयर जरूर करें।

अन्य महत्वपूर्ण मात्रा वाले शब्द

समान तुक वाले शब्दलिंग बदलने वाले शब्दवचन बदलने वाले शब्द
अनुस्वार की मात्रा के शब्दआधे अक्षर वाले शब्दअमात्रिक शब्द
चंद्र बिंदु वाले शब्दहिंदी बारहखड़ीहिंदी गिनती
Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment