शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को कई प्रकार के कॉन्पिटिशन एग्जाम और एंट्रेंस एग्जाम से गुजरना पड़ता है। विद्यार्थी अपने सपने को पूरा करने के लिए कई तरह से अलग-अलग प्रकार की पढ़ाई भी करते हैं, जो विद्यार्थी खासतौर से विज्ञान वर्ग से संबंधित है। यानी कि विद्यार्थी ने दसवीं कक्षा पास करने के पश्चात विज्ञान वर्ग का चयन किया है तो उन्होंने बारहवीं कक्षा के बाद होने वाले एंट्रेंस एग्जाम नीट के बारे में अवश्य सुना होगा।
बारहवीं कक्षा के पश्चात मेडिकल की लाइन यानी कि डॉक्टर बनने के लिए नीट की परीक्षा जरूरी रखी गई है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको नीट क्या होता है और नीट परीक्षा की तैयारी कैसे करें इसके बारे में डिटेल में जानकारी देने का प्रयास करेंगे।
नीट क्या होता है और इसकी तैयारी कैसे करें? (योग्यता, सिलेबस, फीस और पैटर्न)
नीट क्या होता है?
शिक्षा के क्षेत्र में 12वीं कक्षा पास करने के पश्चात विद्यार्थियों के मेडिकल करियर बनाने के लिए जरूरी एंट्रेंस एग्जाम जिसे नीट के नाम से पहचाना जाता है। नीट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से किया जाता है।
नीट परीक्षा में भाग लेने के पश्चात यदि विद्यार्थी पास हो जाता है तो उस विद्यार्थी को एमबीबीएस और बीडीएस की डिग्री लेने के लिए कॉलेज मिलते हैं। इन दोनों डिग्री के लिए कॉलेज प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको नीट का एग्जाम अनिवार्य तौर पर पास करना होगा।
नीट का इतिहास
एनपीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा की शुरुआत पहली बार साल 2012 में हुई थी। साल 2012 में इस परीक्षा के लिए पहली बार प्रस्ताव रखा गया। विभिन्न कारणों की वजह से इसे सीबीएसई और मेडिकल काउंसलिंग ऑफ इंडिया द्वारा 1 साल के लिए स्थगित कर दिया गया। उसके पश्चात 5 मई 2012 को देश भर में पहली बार नीट परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया।
इस परीक्षा में स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों प्रकार के चिकित्सा डिग्रियों को हासिल करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते हैं। यह एक प्रकार की मेडिकल परीक्षा है। इस परीक्षा में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में लोगों का चयन किया जाता है।
पहली साल साल 2013 में इस परीक्षा में 1000000 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। लेकिन साल 2013 में हुई परीक्षा को 18 जुलाई 2013 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार रद्द करना पड़ा।
साल 2012 में नीट की परीक्षा को भारत के कई राज्यों जैसे तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, गुजरात, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में उच्च न्यायालय द्वारा असंवैधानिक घोषित किया गया। उसके पश्चात इस परीक्षा में अप्रैल 2016 में काफी बदलाव किए और 11 अप्रैल 2016 को इस परीक्षा को पुनः देशभर में जारी किया गया।
नीट की फुल फॉर्म
नीट का फुल फॉर्म राष्ट्रीयता पात्रता व प्रवेश परीक्षा (National Eligibility Cum Entrance Test) है।
नीट एग्जाम के लिए योग्यता
नीट की परीक्षा देने के लिए विद्यार्थी को नीट की परीक्षा के लिए योग्य होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। नीट एक एंट्रेंस एग्जाम है, जिसके लिए योग्यता के तौर पर कोई लंबी चौड़ी डिग्री लेने की जरूरत नहीं होती है।
- न्यूनतम योग्यता 12वीं पास विद्यार्थी इस एग्जाम को दे सकते हैं। विद्यार्थी के 12वीं कक्षा में 50% न्यूनतम मांग को होने जरूरी है।
- विद्यार्थी की 12वीं कक्षा में विज्ञान वर्ग बायोलॉजी सब्जेक्ट होना जरूरी है और विद्यार्थी की उम्र 17 वर्ष होना अनिवार्य है।
नीट एग्जाम का सिलेबस
हर परीक्षा के लिए एक विशेष सिलेबस का निर्धारण पहले से ही किया जाता है और उसी सिलेबस के आधार पर होने वाली परीक्षा में प्रश्नों को पूछा जाता है। एनडीए के द्वारा आयोजित होने वाली नीट की परीक्षा के लिए एक विशेष सिलेबस का निर्धारण किया गया है, जिसकी जानकारी हम आपको नीचे कुछ इस प्रकार से दे रहे हैं:
नीट की परीक्षा में 11वीं कक्षा और बारहवीं कक्षा के तीनों सब्जेक्ट यानी कि भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान का सिलेबस तय किया हुआ है। 11वीं और 12वीं कक्षा के तीनों सब्जेक्ट के सवाल नीट की परीक्षा में पूछे जाते हैं।
जीव विज्ञान सिलेबस
- रिप्रोडक्शन
- जेनेटिक्स एंड इवोल्यूशन
- इकोलॉजी एंड एनवायरमेंट
- बायोलॉजी एंड ह्यूमन वेलफेयर
- बायोलॉजी एंड इट्स एप्लीकेशन
- ह्यूमन साइकोलॉजी
- प्लांट साइकोलॉजि
- सेल स्ट्रक्चर एंड फंक्शन स्ट्रक्चर
- ऑर्गेनाइजेशन एंन प्लांट एंड एनिमल
- डाइवर्सिटी इन लिविंग वर्ल्ड
रसायन विज्ञान सिलेबस
- एस ब्लॉक एलिमेंट
- ऑर्गेनिक एलिमेंट
- एल्डिहाइड कीटोन और कार्बोक्सीलीक
- हेलो एरिन एंड हैलोएल्केन
- हाइड्रो कार्बन
- हाइड्रोजन
- रेडॉक्स रिएक्शन स्ट्रक्चर ऑफ एटम स्ट्रक्चर ऑफ मैटर
- बेसिक कांसेप्ट ऑफ केमिस्ट्री
- केमिकल बॉन्डिंग एंड मॉलिक्यूलर स्ट्रक्चर
- क्लासिफिकेशन ऑफ एलिमेंट्स एंड पीरीयोडोसिटी इन प्रॉपर्टीज
- एस पी ब्लॉक एलिमेंट्स
भौतिक विज्ञान सिलेबस
- ऑप्टिक
- इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज
- रेडिएशन का ड्वेल नेचर और मैटर
- इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव
- एटम्स एंड न्यूक्लि
- इलेक्ट्रोस्टेटिक्स मैग्नेटिक और मैग्नेटिक इफ़ेक्ट ऑफ़ गैस
- अल्टरनेटिव करंट एंड इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन
- फिजिक्स वर्ल्ड एंड मेजरमेंट
- द मोशन ऑफ रिलीज बॉडी सिस्टम पीएफ पार्टिकल्स
- वर्क, पावर एंड एनर्जी
- ग्रेविटेशन
- थर्मोडायनेमिक्स
नीट एग्जाम का फॉर्म कैसे भरें?
नीट की परीक्षा के लिए जो एंट्रेंस एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा जारी किया जाता है। इस एग्जाम के राष्ट्रीय स्तर पर फार्म एग्जाम होने से पहले भरे जाते हैं।
नीट के एग्जाम हर साल जनवरी से लेकर मार्च के बीच में भरे जाते हैं। इस अवधि के दौरान आप नीट के एग्जाम फॉर्म भरने की ऑफिशियल वेबसाइट वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नीट एग्जाम का फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम विद्यार्थी को ऑफिशियल वेबसाइट Neet.nta.nic.in पर जाना होगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाने के पश्चात विद्यार्थी को e-service का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है।
- जैसे ही विद्यार्थी की सर्विस वाले बटन पर क्लिक करता है तो विद्यार्थी के सामने नीट यूजी रजिस्ट्रेशन का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है।
- विद्यार्थी के सामने एक नया पेज ओपन होगा, जहां पर विद्यार्थी से कुछ सामान्य जानकारी पूछी जाएगी।
- इसके पश्चात आपको नीचे दिए गए प्रोसेस बटन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप प्रोसेस बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने नीट एग्जाम का एप्लीकेशन फॉर्म उपलब्ध हो जाएगा। इस एप्लीकेशन फॉर्म में दिए गए कॉलम में सही सही जानकारी भरनी है।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म कंप्लीट करने के पश्चात आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने हैं और दस्तावेज अपलोड करके आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- आवेदन फॉर्म को सबमिट करने के पश्चात आपको आवेदन फॉर्म के लिए निर्धारित की गई रजिस्ट्रेशन फीस को जमा करना है।
- रजिस्ट्रेशन फीस जमा हो जाने के बाद आवेदन फॉर्म को रिव्यू करके पूनः सबमिट कर देना है।
- इसके पश्चात आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।
नीट एग्जाम की फीस कितनी होती है?
नीट की परीक्षा के लिए अलग-अलग जाति वर्ग के आधार पर अलग-अलग रजिस्ट्रेशन फीस का निर्धारण किया गया है। नेट की परीक्षा के लिए निर्धारित की गई रजिस्ट्रेशन फीस कुछ इस प्रकार से है:
सामान्य वर्ग | 1500 रुपए |
ओबीसी | 1400 रुपए |
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति | 800 रुपए |
नीट परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
हर विद्यार्थी जो नीट परीक्षा के लिए आवेदन करने की इच्छा रखता है या मेडिकल के क्षेत्र में जाने की इच्छा रखता है। उन विद्यार्थियों के लिए नीट की परीक्षा एक पहाड़ के समान अड़चन पैदा करती है।
ऐसे में विद्यार्थियों को नीट की परीक्षा की सही तैयारी कैसे करनी है, इसके बारे में जानकारी लेना बहुत ज्यादा जरूरी है। क्योंकि नीट की तैयारी सही तरीके से नहीं होने की वजह से ज्यादातर विद्यार्थियों को सफलता नहीं मिल पाती है। नीचे हम आपको नीट एग्जाम की तैयारी कैसे करें इसके बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
- नीट की परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी को 11वीं और 12वीं कक्षा के साथ ही नीट के एग्जाम को क्लियर करने का संकल्प लेना चाहिए।
- विद्यार्थी को 11वीं कक्षा और बारहवीं कक्षा के साथ-साथ सिलेबस को बड़े ही पूरी तरीके से पढ़ना है। ताकि यही सिलेबस आपको नीट के एग्जाम को क्लियर करवाने में मदद करेगा।
- नीट के एग्जाम के लिए विद्यार्थी कोई 11वीं कक्षा से ही अच्छे लेवल से तैयारी करना शुरु करना होगा।
- कई ऐसे विद्यार्थी भी हैं, जो 11वीं व 12वीं कक्षा में अच्छे तरीके से पढ़ाई करके नीट के एग्जाम को क्लियर कर लेते हैं। ऐसे काफी कम मामले सामने आते हैं।
- नीट के एग्जाम में किस प्रकार से सवाल पूछे जाते हैं, इसका अनुमान लगाने के लिए आपको पिछले नीट की परीक्षाओं के पेपर को हल करना चाहिए।
- विज्ञान विषय के हर एक पॉइंट को अच्छे से समझना है और उसे हल करना है।
- बारहवीं कक्षा के सिलेबस के साथ-साथ भी नीट के आईक्यू लेवल के अनुसार आप अन्य किताबें भी पढ़ सकते हैं।
- नीट में विद्यार्थी को मॉक टेस्ट पर मुख्य रुप से ध्यान देना चाहिए, जिससे आपकी लगातार प्रेक्टिस होती रहे।
- आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद एक बार नीट एग्जाम के लिए आवेदन अवश्य करें ताकि आपको उस एग्जाम से अपने स्टैंडर्ड का आसानी से पता चल सके।
- अधिकतर विद्यार्थियों का बारहवीं कक्षा पास करते ही नीट का एग्जाम क्लियर करना काफी मुश्किल होता है। इसलिए आपको एक बार नीट की परीक्षा में शामिल होना है और उसके बाद 1 साल के लिए बेहतर संस्थान से कोचिंग लेनी है या फिर सेल्फ स्टडी करनी है।
- नीट की परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको प्रतिदिन आठ से 9 घंटे तैयारी करनी है।
- नीट की परीक्षा के लिए विद्यार्थी को 1 सप्ताह में की गई पढ़ाई का हर वीकली रिवीजन करना चाहिए ताकि वह अपने पढ़े गए विषय से अवगत हो सके।
नीट के एग्जाम का पैटर्न
नीट की परीक्षा के एग्जाम पैटर्न का निर्धारण एनटीए के द्वारा किया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से निर्धारित किए गए नीट के एग्जाम पैटर्न के आधार पर ही परीक्षा में सवालों को पूछा जाता है। नीट की परीक्षा का एग्जाम पैटर्न के बारे में कुछ जानकारी इस प्रकार के नीचे दी गई हैं:
- नीट की परीक्षा का समय 3 घंटे का होता है और 3 घंटे के समय में आपको कुल 180 प्रश्नों को हल करना होता है।
- नीट की परीक्षा में पूछे जाने वाले 180 सवालों में से 90 सवाल बायोलॉजी के होते हैं और 45 सवाल केमिस्ट्री और 45 सवाल फिजिक्स के होते हैं।
- जहां पर प्रत्येक सवाल के चार अंक निर्धारित किए गए हैं। यदि आप सही जवाब देते हैं तो आपको चार अंक मिलते हैं और गलत जवाब देने पर एक अंक काट दिया जाता है।
- नीट की परीक्षा का कुल पेपर 720 अंक का होता है। नीट की परीक्षा के लिए अनुमानित विद्यार्थी को 480 से ज्यादा नंबर सेलेक्ट होने के लिए लाने पड़ते हैं। हालांकि मेरिट लिस्ट ऊपर या नीचे रह सकती हैं।
नीट एग्जाम क्लियर करने के फायदे
- नीट की परीक्षा को पास करने का सबसे मुख्य फायदा आपको एमबीबीएस और बीडीएस की कॉलेज मिलती है।
- इस परीक्षा को पास करने के पश्चात आप एमबीबीएस की डिग्री हासिल करते हैं तो खर्चा बहुत कम आता है।
- नीट की परीक्षा पास करने के पश्चात आप मेडिकल कोर्स कर सकते हैं।
- नीट की परीक्षा से डेंटल और डॉक्टर के सभी विभागों में आप अपना करियर बना सकते हैं।
FAQ
जो विद्यार्थी नीट परीक्षा में आवेदन करना चाहता है, उसकी विद्यार्थी के पास न्यूनतम योग्यता के तौर पर बारहवीं कक्षा का सर्टिफिकेट न्यूनतम 50% अंक के साथ होना अनिवार्य है।
नीट के एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन फीस का निर्धारण किया गया है, जो सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 1500 रुपए, ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 1400 रुपए और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए ₹800 निर्धारित की गई है।
इस परीक्षा में विद्यार्थी के लिए कोई भी एक निर्धारण नहीं किया गया है। यदि विद्यार्थी चार बार भी इस परीक्षा को पास नहीं करता है तो भी पुनः इस परीक्षा में भाग ले सकता है।
नीट परीक्षा का सिलेबस जो पूरी तरह से 11वीं और 12वीं कक्षा के भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान पर ही आधारित होता है।
निष्कर्ष
विद्यार्थी के लिए आज के समय में बड़े पदों पर नौकरी हासिल करना एक जुनून की तरह माना जाता है। हर विद्यार्थी अपने जीवन में डॉक्टर और इंजीनियर बनने के लिए बड़े-बड़े सपने देखता है। डॉक्टर बनने के लिए विद्यार्थी को एक एंट्रेंस एग्जाम नीट को क्लियर करना होता है।
नीट क्या होता है और नीट परीक्षा की तैयारी कैसे करें इसके बारे में डिटेल में जानकारी आज के इस आर्टिकल में हमने दी है। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। यदि आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
यह भी पढ़े
बीएमएलटी कोर्स क्या है? (योग्यता, प्रक्रिया, फीस, करियर, जॉब, सैलरी)
12वीं के बाद क्या करें और कौनसा कोर्स करें?
साइंटिस्ट कैसे बने? (योग्यता, उम्र सीमा, परीक्षा, प्रक्रिया, सैलरी)
ANM और GNM कोर्स क्या है? फीस, सैलरी, जॉब की पूरी जानकारी