Home > Featured > नवजोत सिंह सिद्धू के सुविचार

नवजोत सिंह सिद्धू के सुविचार

Navjot Singh Sidhu Quotes In Hindi

Navjot Singh Sidhu Quotes In Hindi

नवजोत सिंह सिद्धू के सुविचार | Navjot Singh Sidhu Quotes In Hindi

“जो बाज़ी ही नहीं खेलता, वह जीतता भी नहीं है।
इसलिए जीवन में रिस्क लेने से कभी मत घबराइए।
रिस्क लेने वाले ही जीतते हैं।”

तो देर कैसी आईये पढ़ते हैं कुछ मजेदार
दिल को छू लेने वाली शायरी और प्रेरणा
देने वाले मैसेज को और शेयर करते हैं
अपने दोस्तों को..

“शादी के बाद दूसरे की
बीवी ज्यादा खूबसूरत लगती है।”

कांटो में रहकर भी फूलो की तरह महकना सीखो
कीचड़ में रहकर भी दोस्तों कमल की तरह खिलना सीखो
जो परिस्थितियों से घबरा जाये वो लौह पुरुष हो नहीं सकता
राख में रहकर भी अंगारों की तरह दहकना सीखो

नाम ही खो दोगे तो किधर जाओगे,
और पहचान ही खो दोगे तो,
बिखर जाओगे..

“बिल्ली कभी भी ग्लव्ज़ पहनकर चूहे नहीं पकड़ती।
अगर आप भी सफलता चाहते हैं
तो आराम छोड़ दीजिए
और केवल लक्ष्य पर ध्यान लगाइए।”

हम सभी आदमी के बच्चे हैं,
यह बस हमारी त्वचा हैं जो हमें,
भिन्न बनाती हैं..

****

जो वक़्त अपना बर्बाद नहीं करता
किसी की दुनिया आबाद नहीं करता
जिस किसी ने जगह मिलेगी जीत से
हारने वालो को जमाना याद नहीं करता

Navjot Singh Sidhu Quotes In Hindi

“बुद्धिमान लोगों की कद्र होती है, अमीरों की सराहना,
ताकतवर से सब डरते हैं,
पर ईमानदार लोगों पर ही सब भरोसा करते हैं।
इसलिए आप जो भी करें, उसमें ईमानदार रहे।”

ये बीज रूप मे तुम्हारे खयाल ही,
तुम्हें बनाने वाले है।

“विकेट पत्नियों की तरह होते हैं।
आप कभी नहीं जानते की
उनसे क्या उम्मीद की जाये।

खुदी से खुद का अंदाज़ा नहीं होता,
बाहर आने से पहले फूल भी ताज़ा नहीं होता,
कोशिशे करते रहो तो जान जाओगे,
मुकद्दर का हमेशा बंद दरवाजा नहीं होता

लीडर कमजोरी को ताकत मे तब्दील करता है,
राह की बाधा को सफलता की सीढ़ी बनाता है,
और हार को जीत मे तब्दील करता है.
यही नेत्रित्व है इससे बड़ी कोई लीडरशिप नहीं।

Navjot Singh Sidhu Quotes In Hindi

“हर व्यक्ति केक का वह टुकड़ा चाहता है
जिस पर रेड चेरी लगी हो, पर मिलता उसे है
जो उसके पास जाता है।
अगर आप भी जीवन में अच्छा चाहते हैं,
तो पहले आप आगे बढ़ें।”

बाधाओ पर विजय पाना,
चैंपियंस का किरदार है,

“जब आप एक राक्षस के साथ भोजन
कर रहे हो तो आपके पास
एक लम्बा चम्मच होना चाहिये।”

Read Also : महेंद्र सिंह धोनी के अनमोल विचार

लाखों हसीं जहां में है पर मुझे यकीन है,
कि यहां तुमसे मिलता जुलता कोई दूसरा नहीं है,
ये नूर, ये निखार, ये शोखियां, ये बाघपन,
अगर कहीं जन्नत है तो यहीं है।

उसूलों पे आंच आए तो टकराना ज़रूरी है,
और ज़िंदा हो तो ज़िंदा नज़र आना जरूरी है।

सूरज हूँ जिंदगी की चमक छोड़ जाऊँगा,
फिर लौट आने की खनक छोड़ जाऊँगा
मै सबकी आँखों से आंसू समेट कर,
सबके दिलो में अपनी झलक छोड़ जाऊँगा

“जब आप अपने करियर के शुरूआती दौर में ही,
तो उस सिपाही की तरह रहे,
जो अपने सीनियर्स की हर बात मानता है।
इससे कम ठोकरें खाकर आप ज्यादा सीखेंगे।”

बीज बो दो फूल खिलकर चमन को,
बहार देंगे.
और दिशा दे दो ये नौजवान मिलकर,
राष्ट्र को सवार देंगे..

“तीसरा अंपायर उतनी ही
जल्दी बदलना चाहिये
जितने जल्दी की आप
बच्चे की लंगोट बदलते है।”

जीने के लिये तेरा एक अरमान ही काफी,
दिल की कलम से लिखी ये दास्तान ही काफी है,
तीरों-तलवार की तुझे क्या जरुरत है हसीना,
क़त्ल करने के लिये तेरी मुस्कान ही काफी है।

जब जोश ही नहीं तो,
फिर किस काम की है जवानी..

*****

navjot singh sidhu motivational quotes in hindi

“आपको अपनी बेल्ट को कसने या
पैंट को गवाने में से एक को चुनना पड़ेगा।”

दिल से दुआ है, जो दिल से दे दुआ तो बिखारी आमिर है
मोती ना दे सके तो समंदर फकीर है
देता रहेगा सारे अंधेरो को रोशनी
जब तक तेरे वजूद में रोशन जमीर है

“अच्छा भाग्य खुद आपका दरवाज़ा खटखटाता है।
बस आपको अवसरों को तलाशते रहना चाहिए।”

“समुद्र शांत हो तो कोई
भी जहाज चला सकता है।”

जोड़ने वाले को मान मिलता है
तोड़ने वाले को अपमान मिलता है,
और जो खुशियाँ बाँट सके
उसे सम्मान मिलता है

Navjot Singh Sidhu Quotes In Hindi

“अकसर शादी-शुदा लोगों को दूसरों के
पति-पत्नी परफेक्ट लगते हैं, पर रहना तो
आपको उसी के साथ है जो आपके पास है।
इसलिए जो ईश्वर ने आपको दिया है उसमें खुश रहे।”

अच्छा भाग्य खुद आपका दरवाज़ा खटखटाता है.
बस आपको अवसरों को तलाशते रहना चाहिए..

मंजिले उनको मिलती है
जिनके सपनों में जान होती है
पंखो से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है

Read Also : सचिन तेंदुलकर के अनमोल विचार

समस्याएं बच्चों की तरह होती हैं,
जितना समाधान करोगो, उतनी ही बढ़ेगी.
जिस तरह बच्चा बड़ा होकर आपकी मदद करता है,
उसी तरह समस्याएं भी आपको निखारेंगी,
अनुभव देंगी..

“बिना जोखिम के कुछ नही मिलता
और जोखिम वही उठाते है
जो साहसी होते है।”

आयु थोड़ी बड़ी है, लेकिन उत्साह आज भी वही है
नदी चाहे गहरी है लेकिन प्रवाह आज भी वही है
वही दमखम वही चम चम, मन ठाठ वही है
तलवार पुरानी है पर धार और काट आज भी वही है

“अगर मुसीबत में हैं तो यह आप पर निर्भर करता है
कि आप कमर कस कर उसका मुकाबला करेंगे
या सबके सामने अपनी पैंट से हाथ धोएंगे।
मुसीबतों से भागने वाले आखिर में शर्मसार ही होते हैं।”

बिल्ली कभी भी दस्ताना पहनकर,
चूहे नहीं पकड़ती..

पेड़ फल से, इंसान कर्म से,
और कोयल अपनी कूक से जानी जाती है..

“तीसरे अम्पायर को उतनी जल्दी-जल्दी
ही बदलना चाहिए, जितना कि बच्चों
की लंगोट बदलते हैं और उसी वजह से।”

अगर समंदर शांत हो तो
नौसीखिए भी नाव चला सकते हैं.
असल प्रतिभा तो तब दिखती है,
जब आप हज़ार मुश्किलों के बावजूद जीतते हैं..

inspiring navjot singh sidhu quotes

आग कहीं भड़काना ना भूल जाये,
बिजली कहीं कड़कना ना भूल जाये,
संभलके रखना ऐ नौजवानों अपना दिल,
बिपासा को देखके कहीं धड़कना ना भूल जाये।

अनुभव वो कंघी है
जो ज़िन्दगी आपको तब देती है,
जब आप गंजे हो जाते हैं..

जूनून है आंधियो में भी चिरागों को जला देता है,
वो जूनून है आग पानी में लगा देता है,
ये नयी सुबह का सूरज है,
इसे गौर से देख क्रिकेट वालो को ये अंदाज नया देता है

जिस तरह बिना अच्छे साज़ के
आप अच्छी धुन नहीं बना सकते,
उसी तरह बिना अच्छी टीम बनाए
आप सफल भी नहीं हो सकते..

हादसों के शहर में हादसों से डरता है,
मिटटी का खिलौना है फना होने से डरता है
मेरे दिल के कौने में एक मासूम सा बच्चा,
बड़ो की देख के ये दुनिया ये बड़ा होने से डरता है

“आप अकेले सभी स्वरों का
मिलान नहीं कर सकते,
इसके लिए आर्केस्ट्रा चाहिए होती है।”

****

बिना जोखिम कुछ नहीं मिलता
और जोखिम वही उठाते हैं,
जो साहसी होते हैं..

गुलाबो की खुशबु दीवारे रोक नहीं सकती,
हवाओ का बहाव मीनारे रोक नहीं सकती,
बुलंद हौसले ही जीवन की हकीकत है,
फौलादो की तकदीर तब्दिरे रोक नहीं सकती.

“आपको अपनी बेल्ट कसने या पैंट
गंवाने में से एक को चुनना होगा।”

Navjot Singh Sidhu Quotes In Hindi

जब आपकी कोई आलोचना करे तो
ये हमेशा याद रखना,
आम के पेड़ को पत्थर मारते है लोग
नीम के पेड़ को कोई पत्थर नहीं मारता..

शेर चला करते हैं,
खुद्दार चला करते हैं,
सिर ऊंचा करके कौम पे,
सनी देओल जैसे सरदार चला करते हैं।

Read Also : माया एंजेलो के अनमोल विचार

इस दुनिया में किसी भी व्यक्ति ने
बिना हारे सफलता नहीं पाई है.
इसलिए हार से घबराइए मत,
हौसला बनाए रखिए, कोशिश करते रहिए,
सफलता मिलेगी..

आप आये जैसे बहार आ गई,
सावन की रिमझिम जैसे फुन्हार आ गई,
मेरी बात पर अगर हंस दिए हुस्न-ए-आला
मानो हंसो की एक कतार आ गई।

“तलवारों की धारो पर
इतिहास हमेशा बनता है,
जिस ओर जवानी चलती है
उस और जमाना चलता है।”

“बीज रूप मे तुम्हारे खयाल
ही तुम्हें बनाने वाले है।”

“जब आपकी कोई आलोचना करे तो ये
हमेशा याद रखना आम के पेड़ को पत्थर
मारते है लोग नीम के
पेड़ को कोई पत्थर नहीं मारता।”

“बाधाओ पर विजय पाना
चैंपियंस का किरदार है।”

“नौजवान कहता है दरिया है
हम हमे अपना हुनर मालूम है
गुज़रेंगे जिधर से रास्ता हो जाएगा।”

“प्रेम परिचय को पहचान बना देता है,
वीराने को गुलिस्तान बना देता है,
मै आप बीती कहता हूँ गैरों की नही,
प्रेम इंसान को भगवान बना देता है।”

“जो पर्वतों से टकरा जाये उसे तूफान कहते हैं,
और जो तूफान से टकरा जाए
उसे युवान (युवा) कहते हैं।”

“सोच ऊंची बंदा शहनशाह शाहों का शाह
और सोच नीची आदमी बिखारी हाथ मे टूठा
ठन ठन पाल मदन गोपाल।”

“उसूलों पे आंच आए तो टकराना ज़रूरी है
और ज़िंदा हो तो ज़िंदा नज़र आना जरूरी है।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts