Home > Featured > मेहंदी आर्टिस्ट कैसे बने? हर महीने लाखों रूपये कमाने का अवसर

मेहंदी आर्टिस्ट कैसे बने? हर महीने लाखों रूपये कमाने का अवसर

कोई भी चीज में रुचि होना और उस रुचि को अपना करियर बनाना दोनों में काफी अंतर होता है। मेहंदी कला की बचपन में बहुत से लोगों की रूचि होती हैं।

लेकिन अगर आप इस रुचि को अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इसमें माहिर होना जरूरी है और किसी भी कला में माहिर होने के लिए उसकी तैयारी, अभ्यास और सौंदर्यशास्त्र की अच्छी समझ होना जरूरी है।

जब आप इस कला में माहिर हो जाते हैं तो आप इसमें एक अच्छा उत्कृष्ट और आकर्षक डिजाइन बनाने में सक्षम हो पाते हैं और प्रोफेशनली आप अपने इस व्यवसाय को एक सफल व्यवसाय बना पाते हैं।

अगर आप भी एक मेहंदी आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।

mehndi artist kaise bane
mehndi artist kaise bane

भारत में मेकअप इंडस्ट्री और मेहंदी का कारोबार बहुत तेजी से ही बढ़ते जा रहा है। सालाना 20% की दर से यह इंडस्ट्री बढ़ रही है और इसका मुख्य कारण है भारतीयों के शादी जैसे इवेंट कोई यादगार बनाने का क्रेज।

इस लेख में मेहंदी आर्टिस्ट कैसे बने (mehndi artist kaise bane), मेहंदी आर्टिस्ट बनने के लिए योग्यता, मेहंदी आर्टिस्ट की कमाई आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे।

मेहंदी आर्टिस्ट क्यों बनें?

भारतीय संस्कृति में हर एक शुभ अवसरों पर मेहंदी लगाने की परंपरा है और यह परंपरा सदियों से चली आ रही है।

हालांकि पहले लोग मेहंदी के पत्तों से मेहंदी लगाया करते थे लेकिन अब कोन में आते हैं, जिससे मेहंदी लगाना आसान हो जाता है।

अब मेहंदी के विभिन्न प्रकार की डिजाइन विकसित हो चुकी है जैसे अरबी, पाकिस्तानी, भारतीय, अफ्रीकी इत्यादि।

शादी से लेकर तीज त्यौहार महिलाओं की हर तरह के फंक्शन में मेहंदी लगाना अनिवार्य होता है। इसीलिए भारत में एक मेहंदी आर्टिस्ट का करियर एक सफल करियर साबित हो सकता है।

मेहंदी आर्टिस्ट बनने के लिए पात्रता

मेहंदी आर्टिस्ट यह एक कलात्मक पेशा है, जिसमें आपको किसी खास पात्रता मानदंड की जरूरत नहीं पड़ती है बस इसमें मेहंदी लगाने की कला की जरूरत है।

लेकिन अगर आप पेशेवर रूप में एक मेहंदी आर्टिस्ट बनना चाहते हैं और इसे अपना करियर बनाना चाहते हैं तो 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना बुनियादी योग्यता की आवश्यकता होती है।

क्योंकि जो भी लोग मेहंदी आर्टिस्ट बनने के लिए कोर्स करना चाहते हैं, ज्यादातर कोर्स बारहवीं कक्षा के बाद उपलब्ध रहते हैं।

भारत में कई सारे ऐसे इंस्टिट्यूट है, जहां पर मेंहदी से लेकर मेकअप तक के कोर्स कराए जाते हैं। इसमें खास करके डिप्लोमा का कोर्स होता है।

इसके अतिरिक्त आज के समय में ऑनलाइन भी मेहंदी डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं। यूट्यूब पर कई सारे ऐसे वीडियोस अवेलेबल है, जहां पर आप फ्री में मेहंदी के विभिन्न डिजाइनिंग सीख सकते हैं।

अगर आप मेहंदी डिजाइनिंग का कोई भी सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स करते हैं तो न्यूनतम 6 महीने का कोर्स होता है।

मेहंदी आर्टिस्ट के लिए अवसर

बहुत से लोग को लग सकता है कि मेहंदी आर्टिस्ट के रूप में कैरियर का चुनाव करना शायद व्यापक अवसर उपलब्ध ना कराए। लेकिन, ऐसा नहीं है।

अगर आप इस कला में माहिर है आपने अगर कोर्स किया है, प्रशिक्षित है तो एक मेहंदी आर्टिस्ट के रूप में आपको बहुत सारे अवसर उपलब्ध होते हैं।

आप चाहे तो किसी अन्य कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में मेहंदी आर्टिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं या फिर आप खुद का मेहंदी पार्लर भी खोल सकते हैं।

इतना ही नहीं एक मेहंदी आर्टिस्ट अन्य को मेहंदी डिजाइन सिखा कर भी कमाई कर सकती हैं। आज के समय में मेहंदी क्लासेस का डिमांड काफी ज्यादा है।

आप ऑफलाइन इसके साथ ही ऑनलाइन भी मेहंदी क्लासेस खोलकर अन्य लोगों को मेहंदी की डिजाइन सिखा सकते हैं।

मेहंदी आर्टिस्ट की कमाई

मेहंदी आर्टिस्ट की कमाई बहुत अच्छी खासी होती है। चूंकि यह एक कलात्मक पेशा है, जिसके कारण इसमें कमाई की कोई सीमा नहीं है।

बड़े-बड़े मेहंदी आर्टिस्ट केवल एक हाथों का डिजाइन करने के लिए 500 से 1000 तक का चार्ज करते हैं।

इसका मतलब अगर वह प्रतिदिन कम से कम 5 से 6 ग्राहकों को भी मेहंदी लगाते हैं तो आराम से 5 से 6 हजार प्रतिदिन कमा सकती हैं और महीने के दो से तीन लाख तक की उनकी कमाई हो सकती है।

शादियों के दौरान उनकी कमाई चरम सीमा पर होती है। शादियों के समय मेहंदी आर्टिस्ट बहुत ज्यादा चार्ज करती हैं और उन्हें ज्यादा से ज्यादा ग्राहक मिलता है। इसीलिए सीजन के अनुसार उनकी कमाई अलग-अलग होती है।

मेहंदी आर्टिस्ट को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए

  • एक मेहंदी आर्टिस्ट बनने के लिए मेहंदी के कला में पूरी तरह प्रशिक्षित होना जरूरी है। इसके लिए उपलब्ध अलग-अलग तरह के कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स फ्री और पेड दोनों प्रकार से उपलब्ध है।
  • एक मेहंदी आर्टिस्ट को हमेशा अच्छी क्वालिटी का ही मेहंदी का प्रयोग करना चाहिए और ग्राहक के स्किन के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि बहुत से ग्राहकों को विशेष प्रकार के मेहंदी से एलर्जी होती है। इसीलिए उनके लिए जिस भी प्रकार की मेहंदी सूट करती है, उसी तरह का मेहंदी इस्तेमाल करना चाहिए।
  • एक मेहंदी आर्टिस्ट को यह ध्यान रखना जरूरी है कि बहुत बार उन्हें ग्राहक के घर पर भी मेहंदी लगाने जाना पड़ सकता है। ऐसे में अगर वह चाहती है अपना व्यवसाय ग्रो करना तो उन्हें किसी भी ग्राहक को नाराज नहीं करना है।
  • एक मेंहदी आर्टिस्ट को अपने व्यवसाय को ग्रो करने के लिए हमेशा अपने ग्राहक के द्वारा दिए गए समय से पहले ही मेहंदी लगाने उनके घर पहुंच जाना चाहिए।
  • शुरुआती समय में किसी भी मेहंदी आर्टिस्ट को अन्य लोगों की तुलना में मेहंदी डिजाइन के लिए कम चार्ज करना चाहिए।
  • मेहंदी आर्टिस्ट को हमेशा नए-नए और क्रिएटिव डिजाइन खोजने चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक बनें।
  • एक मेहंदी आर्टिस्ट को हमेशा अपने ग्राहक के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए ताकि वह ग्राहक दोबारा उनके पास मेहंदी लगवाने आए।

FAQ

मेहंदी आर्टिस्ट के लिए कितनी शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए?

मेहंदी आर्टिस्ट बनने के लिए कुछ खास शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं पड़ती है अगर आप मेहंदी आर्टिस्ट बनने के लिए इसमें प्रशिक्षित होना चाहते हैं और कोर्स करना चाहते हैं तो 12th पास होना जरूरी है।

मेहंदी पार्लर खोलने की लागत कितनी है?

मेहंदी पार्लर खोलने की लागत आपके व्यवसाय के लेवल पर निर्भर करता है। अगर आप छोटे स्तर पर मेहंदी पार्लर खोलते हैं तो आपको कम लागत लगेगी वहीं अगर आप बड़े स्तर पर खोलते हैं तो आपको ज्यादा लागत लगानी पड़ेगी। छोटे स्तर पर मेहंदी पार्लर 30000 से 40,000 की लागत में शुरू कर सकते हैं।

मेहंदी की कौन-कौन सी डिज़ाइन होती है?

मेहंदी के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए हमेशा नए नए ट्रेंड के मेहंदी डिजाइन मार्केट में आते ही रहते हैं कुछ प्रमुख मेहंदी डिजाइन इस प्रकार है: ब्राइडल मेंहदी, मोस्क्कन मेहंदी डिजाइन, भारतीय शैली मेहंदी डिजाइन, मुघलाई मेहंदी डिजाइन, धार्मिक डिजाइन आदि।

मेहंदी आर्टिस्ट किस तरह मार्केटिंग कर सकती हैं?

आज के समय में किसी भी तरह के व्यवसाय को अगर शुरू किया जा रहा है तो उसके लिए मार्केटिंग करना बहुत ही जरूरी होता है। एक मेहंदी आर्टिस्ट के रूप में करियर बनाने के बाद जितना ज्यादा मार्केटिंग करेंगे उतने ही ज्यादा ग्राहक आपके पास आएंगे। अगर आप एक मेहंदी पार्लर खोलते हैं तो आप न्यूजपेपर या पेंपलेट छपवा कर बंटवा सकते हैं। इसके साथ ही डिजिटल बोर्ड अपने पार्लर के बाहर लगवा सकते हैं। अपने पार्लर के नाम से एक वेबसाइट भी तैयार कर सकते हैं। अपने नए नए मेहंदी के डिजाइन सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने पार्लर का नाम बता सकते हैं।

निष्कर्ष

इस लेख में मेहंदी आर्टिस्ट कैसे बने (mehndi artist kaise bane), एक मेहंदी आर्टिस्ट के लिए कौन सी योग्यता की जरूरत है, पात्रता मापदंड और मेहंदी आर्टिस्ट से जुड़ी अन्य चीजें जानी।

हमें उम्मीद है कि एक मेहंदी आर्टिस्ट के रूप में करियर बनाने संबंधित सभी जानकारी आपको इस लेख से मिल गई होगी।

यदि इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट में लिखकर बता सकते हैं।

यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम या फेसबुक के जरिए अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़े

घर बैठे महिलाएं पैकिंग का काम कैसे करें?

घर बैठे सिलाई का काम कैसे शुरू करें?

गांव में कौन सा बिजनेस करें?

101+ कम खर्च और अधिक मुनाफे वाले बिजनेस

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment