Home > Business Ideas > घर बैठे काम चाहिए तो यहां शुरू करें काम, हर महीने 20 हजार तक की कमाई

घर बैठे काम चाहिए तो यहां शुरू करें काम, हर महीने 20 हजार तक की कमाई

ghar baithe kam

घर बैठे काम चाहिए: आज का समय ऑनलाइन हो चुका है। ज्यादातर लोग घर बैठे ऑनलाइन ही काम कर रहे हैं। खास करके लॉकडाउन के बाद ऑनलाइन जॉब की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है।

ऑनलाइन जॉब के कई सारे फायदे हैं जैसे कि इसमें परिवार के बीच में रहकर काम कर सकते हैं, समय की पाबंदी नहीं रहती है, हम अपने अनुसार जब चाहे तब काम कर सकते हैं। इन सब फायदे को देखते हुए ही ज्यादातर लोग ऑनलाइन जॉब की तलाश करते हैं।

आज के इंटरनेट के समय में घर बैठे काम चाहिए (ghar baithe job) तो काफी काम उपलब्ध है लेकिन बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। इसलिए इस लेख में हम घर से ऑनलाइन जॉब कैसे करें के बारे में जानेंगे।

घर बैठे काम चाहिए (Ghar Baithe Kam)

कंटेंट राइटिंग

अगर आपमें लिखने का स्कील है, आप किसी भी विषय पर लेख लिख सकते हैं तो घर बैठे आप कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

कंटेंट राइटिंग का वर्क इंग्लिश, हिंदी किसी भी विषय में किया जा सकता है। बस आपको क्लाइंट ढूंढने की जरूरत है। कंटेंट राइटिंग का वर्क आप अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप से भी शुरू कर सकते हैं।

अगर आप लैपटॉप में कंटेंट लिखते हैं तो माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कंटेंट लिख सकते हैं। वहीं मोबाइल में कंटेंट लिखने के लिए आप docs एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

कंटेंट राइटिंग वर्क पाने के लिए आप फेसबुक या टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। जहां पर आपको कंटेंट राइटिंग वर्क संबंधित कई सारे ग्रुप मिल जाएंगे। उन ग्रुप से जुड़कर आप कंटेंट राइटिंग का वर्क कर सकते हैं।

वहां पर आपको अपने स्किल, अपने एक्सपीरियंस और कंटेंट लिखने के लिए आप कितना चार्ज करते हैं, उससे संबंधित एक पोस्ट अपलोड करना पड़ेगा। उसके बाद जिस भी किसी क्लाइंट को जरूरत होगी, वह सामने से आपको मैसेज करेंगे। इस तरीके से आप ऐसे ग्रुप से कंटेंट राइटिंग का वर्क पा सकते हैं।

लोगो डिजाइनिंग का वर्क

बहुत सारी कंपनीज अपने बिजनेस से संबंधित या सर्विस से संबंधित लोगो डिजाइनिंग करवाते हैं ताकि कस्टमर उनके सर्विस या उनके प्रोडक्ट की ओर ज्यादा आकर्षित हो। इसी कारण लोगो डिजाइनिंग का काफी ज्यादा डिमांड रहता है।

अगर आप क्रिएटिव है, आपको लोगो डिजाइनिंग आता है तो आप इस वर्क को ghar baithe kaam कर सकते हैं। अगर आपको लोगो डिजाइनिंग नहीं भी आता है तो आप इसका ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं।

लोगो डिजाइनिंग कई अलग-अलग सॉफ्टवेयर में बनाए जाते हैं। आप किसी भी एक लोगो डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना सीख सकते हैं और फिर उसी पर लोगो डिजाइनिंग के काम को शुरू कर सकते हैं।

कंटेंट राइटिंग की तरह ही लोगो डिजाइनिंग का वर्क भी आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ग्रुप के जरिए मिल जाएगा।

एफिलिएट मार्केटिंग

घर बैठे जॉब में एफिलिएट मार्केटिंग काफी फेमस जरिया है। इन दिनों लाखों लोग एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए ghar baithe kam करके महीने का अच्छा खासा कमा रहे हैं। आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। इसी कारण एफिलिएट मार्केटिंग का वर्क बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है।

एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को एफिलिएट लिंक शेयर करके बिकवाना होता है। जितना ज्यादा आप प्रोडक्ट बिकवाते हैं, उतना ही ज्यादा आपको कमीशन मिलता है। उसी से आपकी कमाई होती है।

एफिलिएट मार्केटिंग का काम करने के लिए आपको किसी भी ई-कॉमर्स कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना पड़ता है। उसके बाद वहां पर आपको किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक मिल जाता है।

उस लिंक को आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं। उसके बाद अगर आपके भेजे गए लिंक पर क्लिक करके कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उस प्रोडक्ट को बिकविने का कुछ प्रतिशत कमीशन कंपनी आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देती है।

एफिलिएट मार्केटिंग का काम उन लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है, जिनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं।

ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग

घर बैठे किसी भी तरह के प्रोडक्ट की ऑनलाइन सेलिंग करके आप खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

अगर आपको टेलर का काम आता है तो आप तरह-तरह के अच्छे कपड़े सिलकर ऑनलाइन सेल कर सकते हैं या फिर आप अचार, पापड़, अगरबत्ती जैसे किसी भी प्रोडक्ट को घर पर बनाना जानते हैं तो उन प्रोडक्ट को बनाकर आप ऑनलाइन सेलिंग करके बहुत अच्छा खासा कमा सकते हैं।

आप जिस भी प्रोडक्ट को घर पर बनाते हैं बस आपको उन प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सेलिंग अकाउंट बनाना पड़ता है। उसके बाद आप किसी भी प्रोडक्ट के इमेज को प्राइज के साथ उस वेबसाइट पर शेयर कर सकते हैं।

अगर किसी भी ग्राहक को आपका प्रोडक्ट खरीदना होगा तो वह उस इ-कॉमर्स वेबसाइट पर ऑनलाइन ऑर्डर कर देगा। उसके बाद कंपनी के तरफ से ही किसी स्टाफ के द्वारा आपके यहां से प्रोडक्ट उठाकर ग्राहक के यहां होम डिलीवरी करवा दिया जाएगा।

इस तरह ई-कॉमर्स वेबसाइट आपके प्रोडक्ट को बिकवाने का कुछ प्रतिशत कमीशन अपने पास रख लेगी और बाकी पैसा आपको भेज देगी।

वीडियो बनाकर

आज के समय में घर बैठे वीडियो बनाकर भी आप पैसे कमा सकते हैं। यूट्यूब वीडियो बनाकर पैसे कमाने के लिए बहुत ही फेमस माध्यम है, जहां पर आपको खुद का एक यूट्यूब चैनल बनाना पड़ता है।

उसके बाद आपको जिस भी जो मैं रुचि है चाहे आप टीचिंग का वीडियो बनाना चाहते हैं, कुकिंग का वीडियो बनाना चाहते हैं या किसी भी चीज से संबंधित कंसलटिंग का वीडियो बनाना चाहते हैं किसी भी तरह के वीडियो को बनाकर आप अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हैं।

बस आप में स्किल होना चाहिए। आपको जो भी आता है, उसे संबंधित वीडियो आपको बनाना है, उसे एडिट करना है और अपने चैनल पर अपलोड कर देना है, जिसके बाद जितने लोग आपके वीडियो को देखेंगे, उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई यूट्यूब से होने लगेगी।

वेबसाइट डिजाइनिंग

आज के इंटरनेट के समय में लगभग हर बड़ी-बड़ी कंपनी अपने बिजनेस से संबंधित वेबसाइट बनाती है। इसके साथ ही ब्लॉगिंग करने के लिए भी वेबसाइट की जरूरत पड़ती है।

लेकिन हर कोई वेबसाइट नहीं बना सकता है। एक वेबसाइट डिजाइनर वेबसाइट डिजाइनिंग कर सकता है। अगर आप एक वेबसाइट डिजाइनर है या अपने वेबसाइट डिजाइनिंग का कोर्स किया है तो आप घर बैठे वेबसाइट डिजाइनिंग से पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको वेबसाइट डिजाइनिंग नहीं भी आता है तो आप सबसे पहले ऑनलाइन ही वेबसाइट डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं। उसके बाद वेबसाइट डिजाइनिंग के काम को घर बैठे शुरू कर सकते हैं।

ईबुक सेलिंग

अगर आपको लिखने का शौक है, आप फ्यूचर में एक लेखक बनना चाहते हैं तो आप इस काम को अभी शुरू कर सकते हैं और घर बैठे की ई-बुक सेलिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

इन दिनों ईबुक की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। लोग ऑनलाइन ही बुक को डाउनलोड करके पढ़ना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि यह सस्ता रहता है।

अगर आप किसी भी विषय पर किताब लिखना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन ही लिख सकते हैं, जिसे ई-बुक कहा जाता है। उस ऑनलाइन ई-बुक को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट या फिर प्ले स्टोर जैसे एप्लीकेशन के जरिए बेच सकते हैं।

ट्रेडिंग

अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में अच्छा खासा नॉलेज है तो आप घर बैठे ऑनलाइन ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

प्रेजेंट में बहुत सारी ऐसी ट्रेडिंग एप्लीकेशन है, जिसके जरिए आप घर बैठे ही ट्रेडिंग करके लाखों रुपए एक बार में कमा सकते हैं। लेकिन जरूरी है कि आपको इसके बारे में सही जानकारी हो क्योंकि ट्रेडिंग में प्रॉफिट और नुकसान दोनों ही होता है।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में आपने ऑनलाइन घर बैठे काम चाहिए (ghar baithe kam) उसके कई सारे तरीको के बारे में जाना। इस लेख में ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के जितने भी तरीके बताएं हैं इनके अतिरिक्त भी बहुत से तरीके हैं।

आपको इनमें से जो भी तरीका अच्छा लगा हो, आप उस तरीके से घर बैठे पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि आज का यह लेख आपको अच्छा लगा होगा।

यह भी पढ़े

पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए तो यहां जाने पूरी जानकारी

10 टॉप घर बैठे काम देने वाली कंपनी

मात्र 25 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 60 हजार तक की कमाई

Extra Income Sources: घर की बेकार पड़ी छत से हर महीने लाखों कमाएं!

एक ऐसी मशीन, जिसे खरीदकर कर सकते हैं आप रोजाना 3,000 रुपये की कमाई

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment