Meerabai Jayanti Wishes in Hindi
मीराबाई जयंती पर बधाई सन्देश | Meerabai Jayanti Wishes in Hindi
❝ मीरा परम प्रेम ज्ञान,
राधा से तुलना हो जिनकी,
दोनों हैं एक समान,
श्याम रहते हैं हृदय में जिनके। ❞
मीरा बाई जयंती की शुभकामनाएं
मैं नहीं राधा जिसे क्रिष्ण के नाम से जुड़ने का मान मिला,
मैं नहीं रुक्मिणी जिसे अर्द्धांगिनी का स्थान मिला,
मैं वही मीरा हूँ जिसका प्रेम पागलपन कहलाया था,
भगवान से तुम्हें प्रेम कैसा यह सवाल दुनिया ने मुझसे किया था
लड़कर सारी दुनिया से जब प्रीत के रंग में रंगती है,
होकर आराध्य में विलीन तब कोई मीरा बनती है.
मीरा जयंती की शुभकामनाएं!
❝ त्याग कर सारा राज-पाठ,
वैराग्य जीवन को अपनाया,
खोकर अपनी सुध-बुध सारी,
कृष्णभक्ति को रोम-रोम में बसाया। ❞
मीरा बाई जयंती की शुभकामनाएं
मीराबाई
त्याग कर राज-पाठ
वैराग्य जीवन को अपनाया,
संसार के मोह से दूर
हरिकीर्तन में अपना
जीवन बिताया,
खोकर अपनी सुध-बुध सारी
कृष्णभक्ति को अपने
रोम-रोम में बसाया,
त्याग और समर्पण से
अपने आराध्य की पूजा कर
देवी जैसा स्थान था पाया,
कृष्ण में विलीन होकर
वो कहलाई कृष्ण दिवानी मीरा
Read Also: कृष्ण भक्त मीराबाई का जीवन परिचय
❝ मैं नहीं राधा जिसे कृष्ण के नाम से जुड़ने का मान मिला,
मैं नहीं रुक्मिणी जिसे अर्द्धांगिनी का स्थान मिला,
मैं वही मीरा हूं जिसका प्रेम पागलपन कहलाया था,
भगवान से तुम्हें प्रेम कैसा यह सवाल दुनिया ने मुझसे पूछा था। ❞
मीरा बाई जयंती की शुभकामनाएं
Meerabai Jayanti Wishes in Hindi
प्रभु की भक्ति में डूबकर,
मीरा खुद को भुल गईं,
प्रेम सीढ़ी लगाकर,
वे प्रभु संग झुम गईं.
मीरा बाई जयंती की शुभकामनाएं
Read Also: मीराबाई के अनमोल विचार
कोई कृष्ण दासी बोलता हैं
तो कोई कृष्ण दीवानी
कुछ भक्तन समझते हैं
तो कुछ जोगन
कभी बंजारन कहलाती हूँ
तो कभी आवारा
मेरे अस्तित्व से जुड़े सवालों काे
अपने दामन में समेटे तेरे पास बैठी हूँ
आज तू ही बता कन्हैया कि
आखिर मैं तेरी क्या लगती हूँ???
❝ प्रेम की मुश्किल गलियों में बड़ी
ही मुश्किल से जाना होता है,
जहां मीरा के राग, अनुराग से
श्याम आज भी दीवाना होता है। ❞
मीरा जयंती की शुभकामनाएं
❝ बिन करताल पखावज बाजे, बाजे मृदु झंकार,
नाच रही अनहद में मीरा, जैसे रोम-रोम रणकार। ❞
मीरा जयंती की शुभकामनाएं
********
Meerabai Jayanti Wishes in Hindi
Read Also