Home > Shayari > माँ के लिए दुआ शायरी

माँ के लिए दुआ शायरी

Maa Shayari In Hindi: माँ हमारी पहली गुरू होती है। माँ ही हमें यह दुनिया दिखाती है। हमारे जीवन में माँ का होना बहुत ही जरूरी है। माँ के बिना जीवन पूरा मायूस सा हो जाता है।

हमें परिवार में सभी लोगों से लगाव होता है पर सबसे ज्यादा माँ से ही होता है। यदि परिवार में माँ नहीं हो तो पूरा परिवार ही अधूरा सा होता है। माँ के बिना एक परिवार की कल्पना भी नहीं की जा सकती।

Maa Shayari In Hindi

माँ ही होती है, जो हमें प्रेम करने में अपना स्वार्थ नहीं देखती, हमारे हर सुख दुःख का में ध्यान रखती है। माँ के हमारे पर इतने परोपकार होते है कि हम यदि अपने पूरे जीवन भर माँ की सेवा करें तो वो भी कम है। पूरे विश्व में Mother’s Day 10th May को मनाया जाता है।

इस पोस्ट में माँ पर शायरी शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने माँ के प्यार को जता सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह माँ शायरी पसंद आएगी।

Read Also: मां को समर्पित हिंदी कविताएं

माँ पर शायरी (Maa Shayari in Hindi)

माँ मैं तुझको खोना नहीं चाहती,
तुझे देख रोना नहीं चाहती,
तुझ से जुड़ गया है दिल मेरा,
तुझे छोड़ कुछ पाना नही चाहती।

maa shayari in hindi

मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा
झुक कर करू तेरा सजदा
तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए
ना कर कभी मुझे माँ से जुदा!

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती​।

ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं,
हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं,
तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं,
मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं।

माँ से बड़कर कोई नाम क्या होगा
इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा
जिसके पैरों के नीचे जन्नत है
उसके सर का मक़ाम क्या होगा।

सबकुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से,
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते।

तेरे आँचल के कोने पकड़ कर माँ.
मैंने धीरे धीरे चलना सिख लिया.
तेरे पीछे पीछे चलना माँ सिख गया.
तू रह गयी किस कोने में माँ.
देख तेरा बच्चा चलना तो सिख गया​।

माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल मे सुलाओ,
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालो में मेरे,
एक बार फिर से बचपन कि लोरियां सुनाओ।
चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।

कही हो जाये ना घर की मुसीबत लाल को मालूम,
छुपा कर तकलीफें तेरा मुस्कुराना याद आता है।
जब आये थे तुझे हम छोड़ कर परदेश मेरी माँ,
मुझे वो तेरा बहुत आंसू बहाना याद आता है।

maa shayari in hindi

उम्र भर खाली यूं ही मकान हमने रहने दिया,
तुम गए तो दूसरे को कभी यहां रहने ना दिया,
मैंने कल सब चाहतों की किताबे फाड़ दी,
सिर्फ एक कागज पर लिखा मां रहने दिया।

दिन की रौशनी ख्वाबो को बनाने मे गुजर गयी,
रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गयी,
जिस मकान मे तेरे नाम की तख्ती भी नहीं है,
सारी उम्र उस मकान को बनाने मे गुजर गयी।

maa shayari in hindi

दुआ मै मांग लू रब से फिर वही जगह मिले.
वही गोद मिले माँ का.
वही ममता मिले उस जहाँ का​।

माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,
वो अगर उदास हो तो हमसे श्री मुस्कुराया ना जाऐ।

मुश्किल घड़ी में ना पैसा काम आया,
ना रिश्तेदार काम आये,
आँख बंद की तो सिर्फ मां याद आयी।

Read Also: माँ पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार

माँ के लिए दुआ शायरी

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमो में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।

हर रिसते में मिलावट देखी है,
कच्चे रंगो की सजावट देखी है,
लेकिन सालों साल देखा है, माँ को

maa shayari in hindi

दुनिया के सभी रिश्तो ने मिलकर
मुझे एक बात सिखाई.
माँ से बड़ा इस दुनिया में और कोई नहीं भाई​।

माँ तो जन्नत का फूल है,
प्यार करना उसका उसूल है,
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है,
माँ की हर दुआ कबूल है,
माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल है,
माँ के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल है।

रब से करू दुआ बार-बार
हर जन्म मिले मुझे माँ का प्यार
खुदा कबूल करे मेरी मन्नत
फिर से देना मुझे माँ के आंचल की जन्नत।

घुटनों से रेंगते-रेंगते जब
पैरों पर खड़ा हो गया,
माँ तेरी ममता की छाँव में,
जाने कब बड़ा हो गया।

maa shayari in hindi

कोई सरहद नहीं होती,
कोई गलियारा नहीं होता,
अगर मां की बीच होती,
तो बंटवारा नहीं होता।

माँ की दुआ इस दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है.
जो समझा नहीं वो फ़क़ीर आज तक है

जज्बात माँ के संग माँ जिक्र तुम्हारा मेरे ख्यालों में,
मेरी ही अधूरी परछाई बनकर आता है,
बिना तुम्हारे मेरी शख्सियत को,
ज़िन्दगी का नज़राना भी नहीं देख पता है।

maa shayari in hindi

माँ की याद में पंक्तियाँ

भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उसने माँ बनायीं।

हजारो गम है जिन्दगी में,
फिर माँ मुस्कराती है,
तो हर गम भूल जाता हू।

रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ।

Read Also: माता-पिता पर स्टेटस

जब – जब कागज पर लिखा मैने माँ का नाम ,
कलम अदब से बोल उठी हो गये चारो धाम।

वह माँ ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर,
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।

हैरान हो जाता हूँ मैं अक़्सर,
देखकर खुदाओं के दर पे हुजूम,
माँ, तेरी गोद में मुझे,
जन्नत का एहसास होता है।

खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी
जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी।

maa shayari in hindi

भटकती हुई राहों की धूल था मैं
जब मां के चरणों को छुआ तो
चमकता हुआ सितारा बन गया।

कल माँ की गोद में, आज मौत की आग़ोश में,
हम को दुनिया में ये दो वक़्त बड़े सुहाने से मिले।

maa jannat shayari

चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।

है एक कर्ज़ जो हर दम सवार रहता है,
वो माँ का प्यार है, सब पर उधार रहता है।

एक मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोई…
मैंने इक बार कहा था मुझे डर लगता है।

Read Also: पिता पर शायरी

उसके चहरे पे न कभी थकावट देखी है,
न ममता में कभी मिलावट देखी है।

गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी

रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमें और तड़पती है माँ,
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,
जब मुसीबत आती है तो याद आती है माँ।

maa shayari in hindi

शायद यूँही सिमट सकें घर की ज़रूरतें,
‘तनवीर’ माँ के हाथ में अपनी कमाई दे।

भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है,
बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है।

इस दुनिया में जितने रिश्ते, सारे झूठे बेहरूप,
एक माँ का रिश्ता सबसे अच्छा, माँ है रब का रूप।

माँ के लिए दुआ

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक मां है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती

माँ अधूरे इस जीवन का पूरा हिस्सा है.
तुझ बिन सब कुछ एक किस्सा है। हर गम भुलाती है।

हँसकर मेरा हर गम भुलाती है माँ,
मैं रोता हूँ तो सीने से लगाती है माँ,
बहुत दर्द दिया है इस ज़माने ने मुझको,
सबकुछ झेलकर जीना सिखाती है माँ।

maa shayari in hindi

तेरे बिना सब फीका सा लगता है माँ.
तेरे गोद में ही सोने का दिल करता है माँ

खुद को सवारते रहने की उसे कहा फुरसत ही होती है.
फिर भी माँ सबसे खुबसूरत होती है।

जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानती हूँ ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ – बाप को जानती हूँ।

आँखों से माँगने लगे पानी वज़ू का हम,
काग़ज़ पे जब भी देख लिया माँ लिखा हुआ।

अपनी ख्वाहिशों का क़त्ल कर
वो हमेशा हमारे सपनों के लिए जीती थीं,
बस कुछ इसी तरह
हमारी माँ की जिन्दगी बीती थी।

तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन,
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले।

Read Also: माँ-बेटी शायरी

माँ की दुआ शायरी

हालातों के आगे जब साथ ना जुबौं होती है,
पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द वो सिर्फ ”माँ ” होती है।

ना आसमां होता ना जमीं होती,
अगर मां तुम ना होती।

मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया,
जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई।

गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।

ज़िन्दगी में ऊपर वाले से इतना जरूर मांग लेना की,
माँ के बिना कोई घर ना हो और कोई माँ बेघर ना हो।

घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए,
लेकिन जब घर में मां आई तब खुशियां आई।

मां वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है,
जो मां को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है।

सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है।

दुआ को हाथ उठाते हुए लरज़ता हूँ आरिफ़,
कभी दुआ नहीं माँगी थी माँ के होते हुए।

पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
बस इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है।

मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है

माँ के लिए दुआ शायरी

उमर भर तेरी मोहब्बत मेरी खिदमतगार रही माँ,
मैं तेरी खिदमत के काबिल जब हुआ तू चली गयी माँ।

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ।

इसलिए चल न सका कोई भी ख़ंजर मुझ पर,
मेरी शह-रग पे मेरी माँ की दुआ रखी थी।

चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है।

बुज़ुर्गों का मेरे दिल से अभी तक डर नहीं जाता दोस्तो,
कि जब तक जागती रहती है माँ मैं घर नहीं जाता।

किताबों से निकल कर तितलियाँ ग़ज़लें सुनाती हैं,
टिफ़िन रखती है मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता है।

जरा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाए,
कि मेरी माँ दिए से मेरे लिए काजल बनाती है।

यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ,
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।

Read also: माँ पर श्लोक संस्कृत हिंदी अर्थ सहित

बहुत देखे हैं हमने इश्क में जान लुटाने वाले,
भाई, कोई उस माँ से भी जाकर के पूछे
कितनी शिद्दत से पाला है,
रातों में उठ उठकर।

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई,
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई​।

माँ की याद में पंक्तियाँ

माँ ना हो तो वफ़ा कौन करेगा.
हर हक़ तेरा अदा कौन करेगा.
माँ के प्यार को हमेशा सलामत रखना.
वरना हमारी जीवन की दुआ कौन करेगा​।

maa shayari in hindi

माँ के लिए और क्या लिखू.
मेरे जीवन की पूरी लिखावट है माँ​।

मुझे कढ़े हुए तकिये की क्या ज़रूरत है,
किसी का हाथ अभी मेरे सर के नीचे है।
“मेरी माँ”

मेरे चेहरे पे ममता की फ़रावानी चमकती है,
मैं बूढ़ा हो रहा हूँ फिर भी पेशानी चमकती है।

भेजे गए फ़रिश्ते हमारे बचाव को,
जब हुआ हादसात माँ की दुआ से उलझ पड़े।

मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दीं,
सिर्फ़ इक काग़ज़ पे लिक्खा लफ़्ज़—ए—माँ रहने दिया।

maa jannat shayari

हर इंसान की जिन्दगी में वह सबसे खास होती है
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे
वह और कोई नहीं बस माँ होती है​।

maa shayari in hindi

माँ की दुआ जीवन को जन्नत बना देगी.
खुद रो कर भी हमें हँसा देगी​।

एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती,
एक माँ थी बिन बोले सब समझ जाती थी​।

लाखो दुःख हो मगर में ख़ुशी से झूम जाता हूँ.
जब हंसती है मेरी माँ मै हर कुछ भूल जाता हूँ​।

मन्नत मागने पर हर मन्नत पूरी होती है.
तेरे आचल में ही तो माँ जन्नत नसीब होती है.
और क्या मांगू तुझसे माँ.
तेरे होने से ही तो मुझमे नूर होती है​।

मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों
सुबह आँख खुली तो सर माँ के कदमों में था

माँ के लिए दुआ

ऐ रात मुझे माँ की तरह गोद में ले ले आज,
दिन भर की मशक़्क़त से बदन टूट रहा है।

माँ ! के आगे यूँ ही कभी खुल कर नहीं रोना,
जहाँ बुनियाद हो, इतनी नमी अच्छी नहीं होती।

Read Also: मदर डे पर शायरी

बिना बताए तुम मेरे दिल की सुन लेती हो
ये राहों से कांटे माँ तुम कैसे चुन लेती हो
मैं जरा सा रुंठू तुम मनाने आ जाती हो
एक तुम ही तो हो माँ जो मुझे बिना वजह चाहती हो​।

maa shayari in hindi

परेशानियों में भी माँ अपने गोद में तूने सुलाया.
बिना खा कर भी माँ मुझे तूने खिलाया​।

मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है,
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।

बंद मुकामो की कोई चाबी नहीं होती है.
टूटे उम्मीदों की कोई डाली नहीं होती है.
झुक जाओ अगर माँ के चरणों में तो.
उसकी किस्मत कभी खाली नहीं होती है​।

एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दर्द हमें पैदा,
करते वक़्त सेहती है तभी तो हर बच्चे के दिल में उसकी,
माँ ही रहती है मेरी जान मेरी माँ।

मैने बिना मतलब निकाले रिश्ते निभाने वाला इंसान देख है,
इस जहान में केवल माँ ही है,
जिसकी नज़र से मैने यह आसमान देखा है
”मेरी माँ”

माँ ये जो दुनिया है काँटों की.
इसमें तू मुझे सजो कर रखती है
बिल्कुल न्यारो सी​।

बहुत रिश्तो में मैंने दिखावट देखी.
कच्चे मिटटी की झूठी सजावट देखी.
माँ का प्यार मैंने हर वक्त वही देखा.
उसके प्यार में मैंने कभी मिलावट ना देखी​।

maa shayari in hindi

माँ की दुआ शायरी

जब जब माँ डर मुझे लगता था.
तो तेरी गोद में ही सिमट जाता था.
और कही नींद नहीं आती थी उस वक्त.
देखते देखते तेरे चेहरे को गोद में ही सो जाता था​।

माँ तू तो फुल है.
गले लगाना तेरा उसूल है.
तेरे आगे सब फिजूल है.
माँ तू हर दुआ में कबूल है​।

हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं,
पास बैठी अनमोल मां को भूल गया मैं।

मुझे बस इस लिए अच्छी बहार लगती है,
कि ये भी माँ की तरह ख़ुशगवार लगती है।

मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है,
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है।

माँ का दिल प्यार का ताना बाना है
नहीं…शायद वो प्यार का एक समंदर
है…!नहीं…वो उससे भी बढकर है
!है ना?

सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।

माँ की दुआ कभी खाली नहीं जाती,
माँ की बात कभी टाली नहीं जाती,
अपने सब बच्चे पाल लेती है बर्तन धोकर,
और बच्चों से एक माँ पाली नहीं जाती​।

वो लिखा के लायी है किस्मत में जागना,
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है।

मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता​।

दुनिया की हर चीज बिक सकती है.
पर माँ की ममता नहीं.
माँ तेरे प्यार से अनोखा इस दुनिया में.
कुछ और हो सकता नहीं​।

पहले ये काम बड़े प्यार से माँ करती थी,
अब हमें धूप जगाती है तो दुःख होता है।

किसी भी ​मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
​शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता​।

ये ऐसा क़र्ज़ है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता,
मैं जब तक घर न लौटूं, मेरी माँ सज़दे में रहती है।

माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता,
लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया।

कदम जब चूमले मंज़िल तो जज़्बा मुस्कुराता है,
दुआ लेकर चलो माँ की तो रस्ता मुस्कुराता है।

माँ तू सपने देखती थी मुझे बहुत बड़ा बनने की.
आज वो हर मुकाम मैंने हासिल कर लिया.
पर तू कहाँ चली गयी माँ.
काश तू आज होती माँ​।

चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।

जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह Maa Shayari In Hindi पसंद आये होंगे, इन्हें आगे शेयर जरूर करें। आपको यह कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment