15 अगस्त को भारत में स्वतन्त्रता दिवस के रूप में भव्य तरीके से मनाया जाता है। यह भारत में एक तारीक ही नहीं बल्कि हर भारतीय के लिए एक ख़ुशी का दिन है क्योंकि 1947 में इस दिन भारत आजाद हुआ था।
इसी दिन भारत में अंग्रजी शासन समाप्त हुआ था और कई वीर सैनिकों की कुर्बानी सफ़ल हुई थी। इस दिन को स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी कार्यालयों, ऑफिस आदि जैसे विशेष स्थानों पर बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
स्वतंत्रता दिवस के इस सुअवसर पर इस पोस्ट में स्वतंत्रता दिवस पर शायरी शेयर कर रहे हैं। यह शायरी आप सभी को भेजकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे सकते हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी (Independence Day Shayari in Hindi)
independence day shayari in hindi
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
जिसका ताज हिमालय है
जहाँ बहती गंगा है,
जहाँ अनेकता में एकता है
‘सत्यमेव जयते’ जहाँ का नारा है,
जहाँ मजहब भाईचारा है
वो भारत वतन हमारा है।
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें।
यही ख्वाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना
न दे दौलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको
झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का घन देना
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।
न मस्जिद को जानते हैं, न शिवालों को जानते हैं
जो भूखे पेट होते हैं, वो सिर्फ निवालों को जानते हैं।
मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता है.
की मेरा चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता है……
में अमन पसंद हूँ, मेरे शहर में दंगा रहने दो।
लाल और हरे में मत बांटो, मेरी छत पर तिरंगा रहने दो।
Happy Independence Day
गूँज रहा है,दुनिया में भारत का नगाडा।
चमक रहा है,आसमान में देश का सितारा।
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ
यही की बुलंदीयों पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
यह बात हवाओं को भी बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
swatantrata diwas par shayari
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुशनसीबी है जो मिली जिंदगी इस चमन में,
भुला ना सकेंगे इसकी खुशबू सातों जन्म में।
मैं इसका हनुमान हूँ
ये देश मेरा राम है
छाती चीर के देख लो
अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है
जय हिंदी जय भारत
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिंदा हूं मातृभूमि के लिए,
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिल जुल कर रहे ऐसे कि
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे
भूख, गरीबी, लाचारी को
इस धरती से आज मिटायें
भारत के भारतवासी को
उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में आज़ादी दिवस मनायें
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।
तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी
वतन परस्ती है वफा-ए-जमी,
देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें।
Happy Independence Day
स्वतंत्रता दिवस पर महत्वपूर्ण कलेक्शन
- जाने 15 अगस्त का इतिहास और कैसे हुआ भारत-पाकिस्तान का बंटवारा?
- बंटवारे का फैसला और 14 व 15 अगस्त 1947 की पूरी रात की कहानी
shayari on independence day in hindi
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू लेकर की है, जिसकी हिफ़ाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को दिल में हमेशा बसाए रखना।
देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है
भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है,
भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है।
सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ,
दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं।
वतन हमारा शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जमी,
देश के लिए मर मिटने कुबूल है हमें,
अखंड भारत के सपने का जुनून है हमें।
shayari on independence day
क्यों मरते हो यारों सनम बेवफा के लिए,
जो कभी नहीं देगी अपना दुप्पटा तुम्हारे कफन के लिए
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए
कम से कम तिरंगा तो मिले जायेगा कफन के लिए।
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे हर एक लहू का कतरा इकलाब लाएगा,
मैं रहूँ या न रहूँ पर यह वादा है तुमसे मेरा की,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा।
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
आजादी पर शायरी
चड़ गये जो हंसकर सूली
खाई जिन्होने सीने पर गोली
हम उनको प्रणाम करते हैं
जो मिट गये देश पर
हम सब उनको सलाम करते हैं
स्वतंत्रता दिवस की बधाई।
देशभक्ति के तराने गाएं,
आओ स्वतंत्रता दिवस मनाए,
दुश्मनों की है हम पर कुटिल नजर,
आतंकवाद के रूप में ढा रहे कहर।
ना पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस
इतनी है कि हम सब
हिन्दुस्तानी हैं।
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुसाशन का डंडा फिर घूमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र स्वतंत्रता का,
शहीदों के लहू से ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है।
यह भी पढ़े
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी
तिरंगा आन है अपनी तिरंगा शान है अपनी,
न धन-दौलत न शोहरत बस तिरंगा शान है अपनी,
सभी इस बात को मन के हर एक पन्ने पर लिख लेना,
यही गीता यही बाइबल यही कुरआन है अपनी।
आन देश की शान देश की देश की हम संतान है,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
देश भक्तो के बलिदान से
स्वतन्त्र हुए है हम
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से
कहेंगे भारतीय है हम।
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन इमान रखता हूँ
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का
मुसलमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ।
वतन हमारा ऐसा है, की कोई छोड़ पाए न,
रिश्ता हमारा ऐसा है, की कोई तोड़ पायें न,
दिल हमारा एक है, एक हमारी जान हे,
हिंदुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं।
स्वतंत्रता दिवस शायरी
भले हाथो में खनके,
छन छन करते पायल झुमके,
पर देश की हैं हम प्रचंड नारी,
वक्त पर उठाएंगे तलवारे भारी से भारी।
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले
शहीदों के दिलो में थी, जो वो ज्वाला याद कर ले
जिसमे बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे
जिसमे बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे
देशभक्ति के खून की वो धारा याद कर ले
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले
ऐसे हम मिलजुल के रहे
ऐसे की मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे।
Happy Independence Day
आगे झुके, सलाम करे उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
“जय हिंद जय भारत”
independence day par shayari
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान का सम्मान का है।
कहते हैं अलविदा हम अब इस जहान को,
जा कर ख़ुदा के घर से अब आया न जाएगा,
हमने लगाई आग हैं, जो इंकलाब की,
इस आग को किसी से बुझाया ना जाएगा।
आज सलाम है उन वीरो को
जिनके कारण ये दिन आता है
वो माँ खुशनसीब होती है
बलिदान जिनके बच्चो का
देश के काम आता है।
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे।
जहां प्रेम की भाषा है सर्वोपरी,
जहां धर्म की आशा है सर्वोपरि,
ऐसा है मेरा देश हिंदुस्तान जहां,
देश भक्ति की भावना है सर्वोपरी।
खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो,
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो,
लाल हरे रंग में मत बांटों हमको,
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।
swatantrata diwas ki shayari
ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है,
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज़ अपना चुकाया है,
दिल से तुमको नमन है करते,
ये आजाद वतन जो दिलाया है।
खुशनसीब होते है वो लोग,
जो इस देश पर कुर्बान होते है,
जान गवां कर भी वो लोग अमर हो जाते है,
करते हैं सलाम उन देश प्रेमियों को,
जिनके कारण इस तिरंगे का मान होता है।
मेरे देश का मान हमेशा यूँ ही बनाये रखूँगा,
दिल तो क्या जान भी इस पर निछावर कर दूंगा,
अगर मिले एक भी मोका देश के काम आने का
तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा।
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,
कोई जो उठाएगा आंख हिंदुस्तान पर।
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।
यह भी पढ़े
independence day shayari in hindi
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है।
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं,
इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं,
मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं,
कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं।
जिस देश में पैदा हुए हो तुम, उस देश के अगर तुम भक्त नहीं
नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं।
वन्देमातरम। स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो।
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना
खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।
तिरंगा हमारा शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती हैं वफा-ए-जमीं,
देश के मर मिटना काबुल है हमें,
अखंड भारत के स्वपन का जुनून हैं हमें।
वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवारें नफरत की,
ये मेरी खुश नसीबी है जो मिली जिन्दगी इस चमन में
और भुला न सके कोई भी इसकी खूशबु सातों जनम में।
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज्बा हो जो कुर्बान हो जाये अपने वतन के लिए,
रखते हैं हम वो होंसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए रखते हैं
हम वो होंसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए।
मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए,
जब तक जिन्दा रहूँ इस मातृभूमि के लिए,
और मरुँ तो तिरंगा कफन चाहिए।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आओ देश का सम्मान करें,
शहीदों की शहादत याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान,
हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।
ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं
अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
ये बात हवाओं को भी बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को भी जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
swatantrata diwas par shayari
है नमन उनको, जो यशकाय को अमरत्व देकर,
इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं,
है नमन उनको, जिनके सामने बौना हिमालय,
जो धरा पर गिर पड़े, पर आसमानी हो गये हैं।
आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।
मेरा “भारत” महान था,
महान है और महान रहेगा.
है होंसला सब के दिलों में बुलंद,
तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा।
मोहब्बत का दूसरा नाम है मेरा देश,
अनेकों में एकता का प्रतीक है मेरा देश,
चाँद गैरों की सुनना मुझे गंवारा नहीं,
हिन्दू मुस्लिम सभी कला प्यारा है मेरा देश।
आजादी की कभी शाम नही होने देंगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नही होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत माता का आंचल निलाम नही होंगे देंगे।
तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
shayari on independence day in hindi
हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे।
तैरना है तो समंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है
प्यार करना है तो वतन से करो
इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है।
इंडिपेंडेंस डे की शुभकामनाएं।
ये नफरत बुरी है ना पालो इसे
दिलों में नफरत है निकालो इसे
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका
ये सब का वतन है बचालो इसे
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का हैं।
भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान,
इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान,
आज़ादी की ये खुशियाँ मनाकर लो ये शपथ
की बनायेंगे देश भारत को और भी महान।
shayari on independence day
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर
दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।
कीमत करो शहीदों की,
वो देश पर कुर्बान हुए,
सिर्फ दो दिनों की मोहताज नहीं है देश भक्ति,
नागरिकों की एकता ही है देश की असल शक्ति।
इंडिपेंडेंस डे पर हम उन सभी वीर स्वतंत्रता सैनानियों को नमन करते हैं, जिन्होंने अपने प्राण देकर भारत देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद करवाया। उन्होंने अपने प्राणों से भी ज्यादा महत्व भारत माता की आजादी को दिया।
ऐसे वीर सैनानियों को हम सलाम और नमन करते हैं। इनकी वजह से ही हम आज एक आजाद भारत में अपना जीवन व्यापन कर रहे हैं।
उम्मीद करते हैं आपको यह आजादी पर शायरी पसंद आई होगी, इसे आगे शेयर जरू करें। आपको यह स्वतंत्रता दिवस पर शायरी कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।