Home > Sanskrit Shlok > हनुमान जी के संस्कृत श्लोक हिंदी अर्थ सहित

हनुमान जी के संस्कृत श्लोक हिंदी अर्थ सहित

हनुमान जी भगवान श्री राम के अनन्य भक्तों में से सबसे सर्वोपरी है। हनुमान जी की महिमा का बखान काफी ग्रंथो में किया गया है, जिसमें श्री रामचरितमानस, रामायण, हनुमान उपासना, शिव पुराण आदि आते हैं। हनुमान जी अमर है।

हनुमान जी को आजीवन ब्रह्मचारी के रूप में भी माना जाता है। ऐसा भी कहा जाता है कि हनुमान जी अपने पूरे अविवाहित रहे थे। साथ ही इन्होने भगवान श्रीराम की अनन्य भक्ति का भी प्रण ले रखा था। हनुमान जी कई नामों से पुकारा जाता है, जिसमें अञ्जनीपुत्र, बजरंगबली, मारुति, महावीर, पवनपुत्र, केसरी नंदन आदि शामिल है।

यहां पर हम हनुमान जी संस्कृत श्लोक पढ़ेंगे। साथ ही इन हनुमान श्लोक का सरल और सुंदर हिंदी अनुवाद भी जानेंगे।

हनुमान श्लोक हिंदी अर्थ सहित (Hanuman Shlok in Sanskrit with Hindi Meaning)

अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं
दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।
ॐ हं हनुमते नमः।।

भावार्थ: हनुमान जी को प्रणाम! अतुलनीय शक्ति का निवास, जिसका शरीर सोने के पहाड़ की तरह चमकता है, जो राक्षसों की वन अग्नि है, जो बुद्धिमानों में प्रमुख है, जो भगवान राम के प्रिय भक्त हैं, मैं भगवान हनुमान की पूजा करता हूं। पवन-देवता का पुत्र। वह एक नया व्याकरण विद्वान है; उनका शरीर सोने के पहाड़ की तरह चमकता है; वह सभी जन अनीस की अग्रिम पंक्ति में हैं। वह श्री राम के सबसे प्रिय भक्त हैं।

Hanuman Shlok in Sanskrit with Hindi Meaning

बुद्धिर्बलं यशो धैर्यं निर्भयत्वमरोगता।
अजाड्यं वाक्पटुत्वं च हनुमत्स्मरणाद्भवेत्।।

भावार्थ: बुद्धि, बल, यश, धैर्य, निर्भयता, स्वास्थ्य, चेतना और वाक्पटुता,
यह सब श्री हनुमान जी को याद करने से प्राप्त किया जा सकता है।

Hanuman Shlok in Sanskrit with Hindi Meaning

सर्वारिष्टनिवारकं शुभकरं पिङ्गाक्षमक्षापहं
सीतान्वेषणतत्परं कपिवरं कोटीन्दुसूर्यप्रभम्।
लङ्काद्वीपभयङ्करं सकलदं सुग्रीवसम्मानितं
देवेन्द्रादि समक्तदेवविनुतं काकुत्थदूतं भजे।।

भावार्थ: उपरोक्त श्लोक में भगवान हनुमान जी को सर्वष्ठ दुष्टो का नाश करने वाला बताया गया है। ऐसे शुभ देनेवाले पिङ्गाक्ष (हनुमान) को मेरा शत-शत नमन है। सूर्य के प्रकाश के समान जो हमेशा सीता के खोज में तत्पर रहे, ऐसे सबसे प्रमुख कपी जिन्होंने लंका द्वीप के भय का नाश किया, जो सुग्रीव के द्वारा सम्मानित है, अन्य देवी देवताओं के द्वारा प्रशंसित है। ऐसे काकुत्थ दूत (हनुमान) को मैं भजता हूं।

वन्दे वानर-नारसिंह-खगराट्-क्रोडाश्ववक्त्राञ्चितं
नानालङ्करणं त्रिपञ्चनयनं देदीप्यमानं रुचाम्।
हस्ताभैरसिखेटपुस्तकसुधाभाण्डं कुशाद्रीन् हलं
खट्वाङ्गं फणिवृक्षधृद्दशभुजं सर्वारिगर्वापहम्।।

भावार्थ: हे वानर नरसिंह खगराट जो क्रोड़ाश्ववक्त्र से सजे हुए हैं। नाना प्रकार के आभूषणों से युक्त हैं, ऐसे त्रिपंच नयन वाले हनुमान जी जो चमक रहे हैं, जिनके हाथ में अभय और खट्वांग धारण किया हुआ है। पुस्तक और अमृत के भंडार हैं। फणिवृक्ष से चिढा हुआ, कुशाद्री पर धृत हल, दुष्टों का नाश करने वाला, दश भुजा धारी, सबके अहंकार को दूर करने वाले ऐसे वीर हनुमानजी को मैं नमस्कार करता हूं।

यह भी पढ़े: हनुमान जयंती कब और क्यों मनायी जाती है?

Hanuman Shlok in Sanskrit

शान्तः प्रयासात्पूर्वं विषमादनन्तरं च।

भावार्थ: शांत – प्रयास से पहले भी, तूफान के बाद भी।

ॐ आञ्जनेयाय विद्महे
वायुपुत्राय धीमहि।
तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्।।

भावार्थ: ओम, हम अंजनीकुमार और वायुपुत्र का ध्यान करते हैं।
भगवान हनुमान हमें जगाते हैं।

मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठं।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये।।

भावार्थ: हे कृपालु, जो हवा में, तेज में, ज्ञान में रहता है। हे वायु सेनापति, हे वन कमांडर, श्री रामदूत, हम सब आपकी दया पर हैं।

Hanuman Shlok in Sanskrit with Hindi Meaning

लाल देह लालीलसे, अरुधरिलाल लँगूर।
बज्र देह दानव दलण, जय जय जय कपिसूर।।

भावार्थ: हम लाल रंग वाले से प्रार्थना करते हैं, जिसका पूरा शरीर लाल है, और जो लाल रंग के सिंदूर से सजाया गया है। हम लाल लंगोटी में लिपटे प्रार्थना करते हैं। हम उससे प्रार्थना करते हैं जिसका शरीर वज्र (भगवान इंद्र का हथियार) की तरह दृढ़ और मजबूत है। हम राक्षसों के विनाशक से प्रार्थना करते हैं। हम देवताओं में सर्वोच्च भगवान हनुमान को बार-बार स्तुति में नमन करते हैं।

दासोऽहं कोसलेन्द्रस्य रामस्याक्लिष्टकर्मणः।
हनुमान् शत्रुसैन्यानां निहन्ता मारुतात्मजः।।
न रावणसहस्रं मे युद्धे प्रतिबलं भवेत्।।
शिलाभिस्तु प्रहरतः पादपैश्च सहस्रशः।।

भावार्थ: उपरोक्त श्लोक में हनुमान जी स्वयं को अनायास ही महान पराक्रम करने वाले कौशल नरेश भगवान श्री राम के दास बताते हैं। वे कहते हैं मैं शत्रुओं का नाश करने वाला मरूत पुत्र हनुमान हूं। जब मैं शहस्त्र वृक्ष व शिलाओं से प्रहार करूंगा तो सहस्त्र रावण भी मिलकर मेरा सामना करने में असक्षम हो जाएगा।

hanuman shlok hindi

श्री गुरु चरण सरोज रज, निज मन मुकुरु सुधारि।
बरनऊँ रघुवर बिमल जसु, जो दायक फल चारि।।

भावार्थ: श्री गुरु महाराज के चरणकमलों की धूल से अपने मन के दर्पण को शुद्ध करके, मैं श्री रघुवीर की शुद्ध महिमा का वर्णन करता हूं, जो धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष के चार फलों के दाता हैं।

Hanuman Shlok in Sanskrit with Hindi Meaning

ॐ रामदूताय विद्महे कपिराजाय धीमहि।
तन्नो हनुमान् प्रचोदयात्।।

भावार्थ: उपरोक्त श्लोक में ऐसे हनुमान जी की प्रार्थना की जा रही है, आराधना की जा रही है, जो भगवान श्री राम के दूत हैं और वानरों में सर्वश्रेष्ठ हैं। हे हनुमान जी हमें जागृत करें।

गुणाकरं कृपाकरं सुशान्तिदं यशस्करम्।
निजात्मबुद्धिदायकं भजेऽहमञ्जनीसुतम्।।

भावार्थ: उपरोक्त श्लोक में हनुमान जी को अंजनी पुत्र की उपमा देते हुए उन्हें गुणी और आशीवादों का प्रतीक बताया गया है। वे अत्यंत दयालु है, यशस्वी हैं। हनुमान जी शांति और शाश्वत आत्मज्ञान के प्रदाता है।

यह भी पढ़े

बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरो पवन कुमार।
बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं, हरहु कलेश विकार।।

भावार्थ: अरे पवन कुमार! में तुम्हें सलाम करता हुँ। तुम जानते हो कि मेरा शरीर और बुद्धि कमजोर है। मुझे शारीरिक बल, बुद्धि और ज्ञान दो और मेरे दुखों और दोषों का नाश करो।

Hanuman Shlok in Sanskrit with Hindi Meaning

पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रुप।
राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुरभूप।।

भावार्थ: हे संकटमोचक पवन कुमार! आप एक आनंदित व्यक्ति हैं। ओह देवराज! आप श्रीराम, सीता जी और लक्ष्मण सहित मेरे हृदय में निवास करते हैं।

बालार्कायुततेजसं त्रिभुवनप्रक्षोभकं सुन्दरं सुग्रीवाद्यखिलप्लवङ्गनिकरैराराधितं साञ्जलिम्।
नादेनैव समस्तराक्षसगणान् सन्त्रासयन्तं प्रभुं श्रीमद्रामपदाम्बुजस्मृतिरतं ध्यायामि वातात्मजम्।।

भावार्थ: उपरोक्त श्लोक में भगवान हनुमान जी की तुलना सूर्य देव से करते हुए उन्हें सूर्य के समान चमकने वाला बताया गया है। उनके दहाड़ से संपूर्ण जगत में अद्वित्य प्रकाश फैल जाता है। सभी वानर उनकी पूजा करते है, उनके सामने हाथ जोड़ लेते हैं। सुग्रीव सहित हर कोई उनकी पूजा आराधना करता है। वह अपने आदर्श और धर्म के प्रति प्रतिबद्ध है। भगवान श्री राम के प्रेम में डूबे हुए हनुमान जी राक्षसों को भयभीत कर देते हैं। मैं ऐसे दिव्य पवन पुत्र हनुमान जी का स्मरण करता हूं जिनके नाम में हीं सभी कार्य समाहित है।

गोष्पदीकृतवाराशिं मशकीकृतराक्षसम्।
रामायणमहामालारत्नं वन्देऽनिलात्मजम्।।

भावार्थ: उपरोक्त श्लोक में हनुमान जी के वीरता का बखान करते हुए कहा गया है कि उन्होंने समुद्र को गाय के खूर के समान बना दिया था। विशाल राक्षसों को मच्छरों की तरह नाश करने वाले वीर हनुमान जी “रामायण” नामक माला की मोतियों के बीच में एक रत्न की तरह है, उन्हें में शत-शत नमन करता हूं।

निष्कर्ष

यहां पर हनुमान जी श्लोक हिंदी अर्थ सहित (Hanuman Shlok in Sanskrit with Hindi Meaning) शेयर किये है। उम्मीद करते हैं आपको यह पसंद आये होंगे, इन्हें आगे सहारे जरुर करें।

यह भी पढ़े

श्री हनुमान चालीसा (लिरिक्स, महत्व, नियम, फायदे)

हनुमान जी के सभी चमत्कारिक मंत्र हिंदी अर्थ सहित

भगवान श्री राम संस्कृत श्लोक

गणेश मंत्र हिंदी अर्थ सहित

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment