Home > Lifestyle > जनरल स्टोर सामान लिस्ट

जनरल स्टोर सामान लिस्ट

जनरल स्टोर समान लिस्ट (General Store Items List in Hindi): नमस्कार दोस्तो, इस लेख में मैं आपको जनरल स्टोर के अंदर कौन-कौन सी समान होने चाहिए और उपलब्धता होनी चाहिए। इस विषय में मैं एक विस्तारपूर्वक लिस्ट लेकर आया हूं और साथ-साथ जनरल स्टोर के बिज़नेस संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर भी दिया हूं। जिससे आपको एक जनरल स्टोर की बिज़नेस स्थापित करने में सहायता मिल सके।

General Store Items List

सबसे पहले हमें जानना होगा कि जनरल स्टोर के अंदर मुख्य कौन कौन से समान होने चाहिए। जैसा कि आप जानते है कि जनरल स्टोर का मतलब जनरल लाइफ में उपयोग होनी वाली समान।

इसमें हमने मुख्यत: 130+ से अधिक किराना स्टोर के समान की लिस्ट का विवरण किया है, जो एक जनरल स्टोर के अंदर होने ही चाहिए। जो कस्टमर को तुरंत मील सके।

जनरल स्टोर समान लिस्ट (General Store Items List in Hindi)

बॉल पेन रेनॉल्ड्स

Ball pen reynolds

पायलट पेन 05

Pilot Pen 05 (General Store)

पायलट पेन V-5

Pilot Pen V-5

पायलट पेन V-7

Pilot Pen V-7 (General List)

पेन यूनीबल आई माइक्रो

Pen Universal Eye Micro

पेन मोंटेक्स जेल -05

Pen Montex Gel-05

पेन सेलो पॉइंटेक 0.5 जेल

Pen Cello Pointech 0.5 Gel (Items Accessories)

क्लिप्स जेम (स्टील)

Clips Gem (Steel)

क्लिप्स जेम (प्लास्टिक) Pkt 

Clips Gem (Plastic) Pkt

सेलो टेप (छोटा) 

Cello tape (short)

लघु हाथ नोट बुक

Short hand note book

पंच एकल

Punch solo

पंच डबल

Punch double

पेन हाइलाइटर

Pen highlighter

पेपर कटर

paper cutter

डाक पैड

Post pad

हस्ताक्षर पैड

Signature pad

पिन कुशन

Pin cushion

पिन पैकेट (आवेल पिन)

Pin Packet (Avel Pin)

पोकर

Poker

हथौड़ा

The hammer

सुई

Needle

ब्राउन टेप

Brown tape

मोमबत्ती (12 छड़ी Pkt)

Candle (12 Stick Pkt)

गम ट्यूब- कोर्स- 30 एमएल

Gum Tube – Course – 30 ml

ग्लास टेबल 3’x2 x

Glass table 3’x2 x

ग्लास टेबल 2 5 x 5 ′

Glass Table 2 5 x 5 ′

स्याही सफेद द्रव

Ink white fluid

इंक स्टांप पैड

Ink stamp pad

मशीन स्टेपलर 24/6 (बड़ा)

Machine Stapler 24/6 (Large)

मशीन स्टेपलर 10 (छोटा)

Machine Stapler 10 (Small)

ग्रीन नोट शीट (अच्छी गुणवत्ता)

Green Note Sheet (Good Quality)

पेंसिल एचबी (ब्रांडेड)

Pencil HB (branded)

पेंसिल रिपोर्टर (ब्रांडेड)

Pencil Reporter (Branded)

पेपर वाइट (ब्रांडेड)

Paper White (Branded)

कागज बांधनेवाला पदार्थ (विभिन्न आकार)

Paper fastener (various sizes)

पेन और पेंसिल ट्रे

Pen and pencil tray

प्लास्टिक फ़ोल्डर

Plastic folder

रिफिल रेनॉल्ड्स

Refill reynolds

रिफिल सेल्लो पॉइंट्टेक 05

Refill Cello Pointeck 05

रूलर प्लास्टिक 

Ruler plastic

रबर बैंड छोटे

Rubber band small

रबर बैंड मध्यम

Rubber band medium

रबर बैंड बड़े

Rubber band large

सीलिंग वैक्स

Sealing wax

स्लिप बुक 

Read also slip book: • How to start a general shop?

कैंची छोटी

Short scissor

गम स्टिक पैड 2 × 3

Gum Stick Pad 2 × 3

गम स्टिक पैड 3 × 3

Gum Stick Pad 3 × 3

गम स्टिक पैड 3 × 4

Gum Stick Pad 3 × 4

गम स्टिक पैड 3 × 5

Gum Stick Pad 3 × 5

रंग ध्वज 1 × 3

Color flag 1 × 3

प्लास्टिक फ़ोल्डर (एकल) ए -4 आकार

Plastic Folder (Single) A-4 Size

प्लास्टिक फ़ोल्डर एफएस आकार

Plastic folder fs size

सफेद तरल पेन (यूनी)

White Liquid Pen (Uni)

फ़ाइल आंदोलन रजिस्टर

File movement register

खंड डायरी (इंजी।)

Volume Diary (Engg.)

धारा डायरी (हिंदी)

Dhara Diary (Hindi)

डिस्पैच डायरी

Dispatch Diary

कैंची बड़ी

Large scissors

सुतली जूट

Twine jute

General Store Items List in Hindi PDF

जनरल स्टोर बिजनेस (General Store Business In Hindi): एक जनरल स्टोर की बिज़नेस कोई भी आदमी कर सकता है। एक जनरल स्टोर की बिज़नेस या कोई भी बिजनेस मेहनत और लगन से ही आगे बढ़ता है।

बिज़नेस कोई भी हो उसमें आपको कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। मगर जो भी आदमी इन कठिनाइयों को पार कर लेता है, वहीं इस बिज़नेस में सफल हो पाता हैं।

जनरल स्टोर की बिज़नेस के लिए धेर्य एवं निरन्तर मेहनत करनी पड़ती है। इसके साथ-साथ हमें ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार रखना होता है। कई बार आपको नुकसान होगा, मगर आपको ग्राहकों की जरूरत अनुसार खरे उतारना होगा।

एक अच्छी जनरल स्टोर बनाने के लिए आपको ग्राहकों की जरूरत और जगह अनुसार स्टोर खोलना होगा, जहां ग्राहकों को आने में कठिनाई ना हो सके। तो आप बिज़नेस को बहुत ही सरलता से कर पाएंगे एवं अच्छा खासा रुपए भी कमा पाएंगे।

तो आइए एक नजर डाले जनरल स्टोर के कुछ लाभ

  • दोस्तों यह बिज़नेस कोई भी आम इंसान भी कर सकता है।
  • इसमें कोई एजुकेशन क्वालिफिकेशन की ज़रूरत नहीं होती।
  • इस बिज़नेस में समय का कोई पाबंदी नहीं होती, मगर आपको ग्राहकों की ज़रूरत को सन्तुष्ट करने हेतु अत्यधिक समय देना होगा।
  • समय के साथ आपकी जिम्मेदारी एवं आमदनी भी बढ़ेगी।
  • इसमें आपको तनख्वाह नहीं मिलती बल्कि प्रतिदिन कमाई होती है।

आइए अब जानते है, कुछ महत्व बातें

जनरल स्टोर के लिए किन किन चीजों की ज़रूरत होती है?

एक जनरल स्टोर के लिए आपको कोई भी एजुकेशन क्वालिफिकेशन की ज़रूरत नहीं होती, बस ज़रूरत है तो सरल जोड़ – घटाओ अथवा हिम्मत और लगन की।

जनरल स्टोर में आमदनी कितनी होती है?

देखा जाए तो एक जनरल स्टोर की आमदनी 15-20 हज़ार तक की हो जाती है, ये आश्रित करता है, आपके इलाके पर मगर समय के साथ यह आमदनी बढ़ती है और अच्छी तरह सेट हो जाए तो 1 लाख तक की आमदनी भी हो सकती है।

जनरल स्टोर के लिए कौन सी जगह सही होगी?

देखा जाए तो जनरल स्टोर हर गली मुहल्ले में होते है, मगर एक अच्छा स्टोर के लिए आपको शहर के व्यापारिक क्षेत्र अथवा किसी बड़ी जनसंख्या वाले कॉलोनी के आस-पास खोलने में फायदेमंद रहता है।

अपनी जनरल स्टोर को विखायत करने के लिए क्या करनी चाहिए?

इसके लिए हमेशा आपको ध्यान में रखना होगा कि ग्राहकों कि माॅंग किस चीज़ को लेकर ज़्यादा है और दुकान हमेशा जितना कोशिश हो सके रोड के किनारे हो, जिससे ग्राहकों को आने में तकलीफ ना हो।

इस लेख में मैंने जनरल स्टोर संबंधित सभी समान एवं अच्छा बिज़नेस बताया है, जो आपको बहुत सहायता करेगी। आशा करता हूं आपको ये लेख “किराना दुकान समान लिस्ट (General Store Items List in Hindi)” पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य लेख के लिए हमारे इस वेबसाइट में दुबारा पधारे।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts