Home > Shayari > धनतेरस पर शायरी

धनतेरस पर शायरी

Dhanteras Shayari in Hindi

Dhanteras Shayari in Hindi

धनतेरस पर शायरी | Dhanteras Shayari in Hindi

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों!
शुभ धनतेरस!

Dhanteras Shayari in Hindi

धन आप पर इतना बरसे ,
कि आप धन को ना तरसे।
वैभव की हो बौछार ,
मुबारक हो धनतेरस का त्यौहार।

धनतेरस का ये प्यारा त्यौहार जीवन में लाये
खुशियां अपार माता लक्ष्मी विराजे आपके
द्वार सभी कामना करे आपकी स्वीकार
हैप्पी धनतेरस

घनर घनर बरसे जैसे घटा,
वैसे ही हो धन की वर्षा,
मंगलमय हो यह त्यौहार,
भेंट में आये उपहार ही उपहार…

Dhanteras Shayari in Hindi

धनतेरस का त्यौहार जब आता हैं,
सबके घर में खुशियाँ लाता है,
गरीब हो या राजा इस दिन,
घर में कुछ नया खरीदकर जरूर लाता है।

धनतेरस की आप को शुभकामनाये,
पूरी हो सभी की मनोकामनाएं।

Read Also: धनतेरस क्यों मनाया जाता है? (महत्व और पौराणिक कथा)

धनतेरस शायरी (dhanteras shayri)

आपके घर में धन की बरसात हो लक्ष्मी
क वास हो संकटों का नाश हो
शान्ति का वास हो हैप्पी धनतेरस

Dhanteras Shayari in Hindi

आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो,
हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज हो,
और घर में शांति का वास हो…

धन धान्य भरी है धनतेरस,
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक,
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक,
आओ मिल करें पूजन उनका,
जो हैं जीवन की उद्धारक।
धनतेरस की शुभ कामनायें!

धन की देवी आये आपके द्वार,
भर दे खुशियों के भण्डार।
धन-दौलत की वर्षा हो अपार,
कि झूम उठे आपका संसार।

Dhanteras Shayari in Hindi

Read Also: धनतेरस पर अनमोल विचार

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार परिवार में बना
रहे स्नेह और प्यार होती रहे सदा आप पर धन की
बौछार ऐसा हो आपका धनतेरस का
त्यौहार धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

धनतेरस का ये प्यारा त्यौहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
करें हर मनोकामना आपकी स्वीकार।

*****

धनतेरस का शुभ दिन आया,
सबके लिए नयी खुशिया लाया,
लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर में
और सदा आप पे रहे सुखो कि छाया।।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये

बाज़ारों में हो रहा शोर है,
धनतेरस की महक चारों ओर है।
खुशियाँ एकदम पुरज़ोर है,
त्यौहार का ऐसा ज़ोर है।

Dhanteras Shayari in Hindi

धन की ज्योत का प्रकाश पुलकित धरती,
जगमग आकाश आज ये प्रार्थना है,
आप के लिए ख़ास धनतेरस के शुभ दिन,
पूरी हो हर आस धनतेरस की शुभकामना

धनतेरस शायरी हिंदी में (dhanteras shayri in hindi)

धन की ज्योत का प्रकाश,
पुलकित धरती, जगमग आकाश,
आज ये प्रार्थना है, आप के लिए ख़ास,
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो आपकी हर आस…

बाज़ारों में हो रहा शोर है,
धनतेरस की महक चारों ओर है,
खुशियाँ एकदम पुरज़ोर है,
त्यौहार का ऐसा ज़ोर है।

Dhanteras Shayari in Hindi

ये धनतेरस कुछ खास हो,
दिलों मैं खुशियां, घर मैं सुख का वास हो,
हर मोती पर आपका ताज़ हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका खास हो,

Dhanteras Shayari in Hindi

सोने-सा हो आपका जीवन,
अच्छा बना रहे तन-मन
ठीक हो आपके सभी बिगड़े काम,
इस धनतेरस मेरा शुभ प्रणाम.

सोने का रथ, चांदी की पालकी बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है
आयी देने आपके परिवार को
धनतेरस की बधाई धनतेरस की हार्दिक बधाई

Dhanteras Shayari in Hindi

इस धनतेरस पर कुछ ख़ास हो,
दिलों में खुशियां घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती पर आपका ताज हो,
मिटे दूरियां सब आपके पास हों,
ये धनतेरस आपके लिए ख़ास हो…

Dhanteras Shayari in Hindi

dhanteras ki shayari (धनतेरस की शायरी)

आज से शुरू हुआ
त्योहारों का सिलसिला,
हर चेहरा दिखाई देता
एकदम खिला-खिला .

धनतेरस का शुभ दिन आया,
सबके लिए नयी खुशिया लाया,
लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर में,
और सदा आप पे रहे सुखो कि छाया…

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन कि बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार।

Dhanteras Shayari in Hindi

दिनों-दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा है मंगलमय हो आपका धनतेरस का त्यौहार।

हर त्यौहार की अपनी खासियत है,
उसकी अलग ही होती रंगत है
धनतेरस पे सोना-चांदी चमकता,
ये नज़ारा बहुत ही अच्छा लगता

ये धनतेरस कुछ खास हो दिलों में खुशियां,
घर में सुख का वास हो हीरे मोती पर
आपका राज हो मिटे दूरियां,
सब आपके पास हो हैप्पी धनतेरस

Read Also: धनतेरस पर स्टेटस

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज,
यह धनतेरस की शुभकामना है आज…

Dhanteras Shayari in Hindi

धन – धान्य का त्योहार,
प्यार की बौछार, मिठायों की बहार,
इस धनतेरस आपको मिले,
खुशियां हज़ार।

dhanteras par shayari

धनतेरस के दीये,
शुभकामनाये दे रहे
हमेशा मुस्कुराते रहे आप,
बस ये कह रहे

लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे हर कोई
आपसे लोन लेने को तरसे भगवान आपको
दे इतना धन की आप चिल्लर को
तरसे धनतेरस की हार्दिक बधाई

Dhanteras Shayari in Hindi

*****

खूब मीठे मीठे पकवान खाए,
सेहत में चार चाँद लगाये,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जाये…

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी (dhanteras per shayari)

धनतेरस का प्यारा त्यौहार,
जीवन में आपके लायें खुशियाँ अपार,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी मनोकामनाएँ हो आपकी स्वीकार।

धन-धान्य से भरे भण्डार,
खुशियों की हो वर्षा अपार
चाहे हम कितनी भी दूर रहे,
बना रहे आपका और हमारा प्यार.

सोने का रथ, चांदनी की पालकी,
बैठकर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके पुरे परिवार को,
धनतेरस की बधाई

एका दिवसासाठी सूर्य चमकतो, एका तासासाठी मेणबत्ती,
एका मिनिटासाठी मॅचस्टिक, परंतु एक इच्छा कायमचे
दिवस चमकू शकते, म्हणून माझी इच्छा आहे धनतेरस,
चमकणारा जीवन … !! धन्य धनतेरस घ्या

Dhanteras Shayari in Hindi

दीवाली की रोशनी, मिठाइयों की मिठास;
पटाखों की बौछार, धन की बरसात;
हर पल हर दिन आपके लिए
लाये धनतेरस का त्योहार!
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

खुशियों अपार हो,
अच्छा आपका व्यापार हो,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके लिए,
इतना अच्छा धनतेरस अबकी बार हो।

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा दिन
रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा घर,
परिवार, समाज में बनोगे सरताज यह
धनतेरस की शुभकामना है आज

Dhanteras Shayari in Hindi

सफलता कदम चूमती रहे,
ख़ुशी आसपास घूमती रहे,
यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये,
लक्ष्मी की कृपा इतनी हो
की बालाजी भी देखते रह जाये…

लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,
भगवान आपको दे इतना धन,
कि आप चिल्लर पाने को तरसे।

Dhanteras Shayari in Hindi

घनर घनर बरसे जैसे घटा वैसे ही हो धन की वर्षा
मंगलमय हो यह त्यौहार भेंट में आये उपहार ही
उपहार धनतेरस की हार्दिक बधाई

ये धनतेरस ख़ुशी से निकले,
दिलो में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो…

Read Also: धनतेरस पर संस्कृत श्लोक हिंदी अर्थ सहित

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो पूरा आपका हर एक
अरमान हो माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो
धनतेरस की हार्दिक बधाई

Dhanteras Shayari in Hindi

आती है दिवाली से एक दिन पहले,
करती है पैसो की बारिश,
कहेते हे हम इसको धनतेरस,
ये तो है बड़ी सुहानी बड़ी मस्त…

यह धनतेरस आपके लिए कुछ ख़ास हो,
दिलों में खुशियों का और घर में सुख का वास हो,
हीरो-मोती से सजा आपके सर का ताज हो, मिटे दूरियाँ,
सब आपके पास हो, ये धनतेरस आपके लिए
बहुत ख़ास हो
हैप्पी धनतेरस Happy Dhanteras

******

माँ लक्ष्मी आपसे मेरा एक विनम्र निवेदन है,
धन बरसे या ना बरसे पर कोई रोटी को न तरसे।

दिनोदिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार, होती रहे सदा
आप पर धन की बौछार, ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार
हैप्पी धनतेरस Happy Dhanteras

Read Also: धनतेरस पर बधाई सन्देश

Dhanteras Shayari in Hindi

माँ लक्ष्मी के पैरों में शीश को झुकाता हूँ,
बिन माँगे ही अपार धन – सम्पत्ति पाता हूँ।

आपके घर में धन की बरसात हो,
लक्ष्मी माता का वास हो, संकटों का नाश हो,
सुख और शांति का वास हो.
हैप्पी धनतेरस | Happy Dhanteras

माँ लक्ष्मी हम गरीबों पर
अपनी कृपा बनाये रखना,
जब आपकी जरूरत
हो तो बिन बुलाये चले आना।

धन-धान्य भरी है धनतेरस, धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक,
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक, आओ मिल करे पूजन उनका,
जो हैं जीवन की उद्वारक
हैप्पी धनतेरस Happy Dhanteras

धनतेरस का ये शुभ दिन आया, सबके लिए नई खुशियाँ लाया, लक्ष्मी,
गणेश विराजे आपके घर में, और आपके परिवार पर सदा
रहे खुशियों की छाया
हैप्पी धनतेरस Happy Dhanteras

माँ लक्ष्मी की सभी करते हैं पूजा,
क्योंकि धन – दौलत से बड़ा नहीं कोई दूजा।

त्यौहार धनतेरस का फिर से है आया सबके लिए है खुशियां
लाया भगवान् गणपति विराजे घर आपके जीवन में हो
सदा सुख कि छाया
“हैप्पी धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये

Dhanteras Shayari in Hindi

सिर पर आपके माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
चारो तरफ से आप पर धन की बरसात हो।

दीपक की पवित्र ज्योति आपको और आपके,
परिवार को हमेशा आलोकित करती रहे।

माँ लक्ष्मी पधारे आपके द्वार,
आपको मिले सुख-सम्पत्ति अपार.
हैप्पी धनतेरस | Happy Dhanteras

Read Also

गोवर्धन पूजा पर शायरी

दिवाली पर स्टेटस

देव दीपावली पर स्टेटस और शायरी

गोवर्धन पूजा पर शायरी

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।