Home > Driving Licence > दिल्ली ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं? (योग्यता, दस्तावेज और प्रक्रिया)

दिल्ली ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं? (योग्यता, दस्तावेज और प्रक्रिया)

Delhi Driving Licence Kaise Banaye: देश की राजधानी दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनायें? इस बारे में हम आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे, जिसके बाद आप आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते हैं। बता दें कि आज के वर्तमान में ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है यानी कि अब आप घर बैठे ही दिल्ली ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इससे पहले वर्षों से यह प्रक्रिया ऑफलाइन चली आ रही थी, जो आज भी मौजूद है यानी कि इसके अंतर्गत आपको अपने नजदीकी आरटीओ ऑफिस जाना होता है और वहां पर फॉर्म लेकर संबंधित दस्तावेज और योग्यता के आधार पर आवेदन करना होता है।

दिल्ली देश की राजधानी है, इसलिए नहीं बल्कि संपूर्ण भारत में सार्वजनिक सड़कों पर वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है। इसलिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनाना जरुरी होता है। अगर आप दिल्ली के निवासी हैं तो आप भली-भांति जानते ही हैं कि दिल्ली कितना विकसित और भीड़भाड़ वाला इलाका है। यहां पर लगभग सभी लोग नौकरी पेशा और बिजनेस से जुड़े हुए तथा राजनीति स्वरूप वाले लोग हैं।

Delhi Driving Licence Kaise Banaye
Image: Delhi Driving Licence Kaise Banaye

ऐसी स्थिति में उन्हें प्रतिदिन कहीं बाहर घर से बाहर वाहन लेकर निकलना पड़ता है तथा घर से बाहर निकलते ही सार्वजनिक सड़कें मौजूद हैं। जहां पर जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस ड्राइविंग लाइसेंस की जांच करती हैं। अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आपको भारी जुर्माना भरना होगा।

जिन लोगों को गाड़ी चलानी नहीं आती है। वह लोग भी गाड़ी लेकर सड़कों पर निकल जाते हैं जिस वजह से हादसे हो जाते हैं और उन हादसों में कई लोगों की जान चली जाती हैं। इसी को मध्य नजर रखते हुए ड्राइविंग लाइसेंस नाम का एक प्रमाण पत्र बनाया जाता है जो इस बात का प्रमाण है कि जिसे दिया जा रहा है, उसे वाहन चलाना आता है।

तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी के साथ विस्तार से बताएंगे कि दिल्ली ड्राइविंग लाइसेंस के लिए क्या योग्यता है? दिल्ली ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कौन कौन से दस्तावेज आवश्यक है? तथा दिल्ली ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है? इस बारे में पूरी जानकारी बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

दिल्ली ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं? (योग्यता, दस्तावेज और प्रक्रिया) | Delhi Driving Licence Kaise Banaye

दिल्ली ड्राइविंग लाइसेंस क्या है?

अगर आप दिल्ली के निवासी हैं तो आपके लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनाना कोई बड़ी बात नहीं है। ड्राइविंग लाइसेंस एक आसान प्रक्रिया होती हैं जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

ड्राइवर लाइसेंस के लिए कौन-कौन सी योग्यता है? ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कौन कौन से दस्तावेज आवश्यक है? इस बारे में आपको जानकारी प्राप्त करनी चाहिए तथा किस तरह से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करते हैं? इस बारे में भी आपको जानकारी प्राप्त होनी चाहिए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से पहले आपको लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनाना होगा। जो इस बात का प्रमाण है कि आपने वाहन चलाना सीख लिया है। जो लोग वाहन चलाने की ट्रेनिंग लेते हैं उन्हें भी पहले लर्नर लाइसेंस बनाना होता है ताकि इससे पता चल सके कि यह व्यक्ति वाहन चलाना सीख रहा है। लर्नर लाइसेंस बनाने के 30 दिनों बाद आप परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।

दिल्ली ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार

पूरे भारत की तरह दिल्ली में भी ड्राइविंग लाइसेंस के चार पांच प्रकार हैं जिनमें मुख्य रुप से चार प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस देखने को मिलते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय सड़कों पर चलने वाले बिना गियर वाले मोटर वाहनों से लेकर चार पहिया वाहन और भारी वजन ढोने वाले ट्रक ट्रेलर जैसे वाहनों के लिए कैटेगरी के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध कराया जाता है।

बिना गियर वाले वाहनों में स्कूटी मुख्य रूप से देखने को मिलती है जबकि गियर वाले वाहनों में तरह तरह के मोटरसाइकिल होते हैं। इसके अलावा तीन पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन जैसे कार, बस, वेन एवं जीप इत्यादि शामिल है।

इसके अलावा जो लोग व्यापार की दृष्टि से वाहन खरीद लेते हैं उसे वाणिज्यिक अथवा कमर्शियल वाहन कहते हैं। उसके लिए भी अलग से ड्राइविंग लाइसेंस बनता है। इसके अलावा भारी वाहन की सूची में आने वाले बस ट्रक ट्रेलर डंपर जैसे वाहनों के लिए हैवी ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाता है।

दिल्ली ड्राइविंग लाइसेंस की पात्रता

देश की राजधानी दिल्ली के अंतर्गत ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा कुछ पात्रता निर्धारित की गई है। जिसके आधार पर कोई भी व्यक्ति दिल्ली ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है और अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकता है। पात्रता यह सिद्ध करती है कि वह व्यक्ति वाहन चलाने में सक्षम है या नहीं दिल्ली ड्राइविंग लाइसेंस की पात्रता निम्नलिखित है।

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति दिल्ली का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाला मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पहले से लर्नर लाइसेंस होना चाहिए।
  • आवेदक शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
  • आवेदक के पास स्कूल की मार्कशीट होनी चाहिए।
  • आपके पास पहचान पत्र होने चाहिए।

दिल्ली ड्राइविंग लाइसेंस के लिए दस्तावेज

दिल्ली ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज की आवश्यकता होगी, जिसके आधार पर आपका दिल्ली ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाएगा क्योंकि दस्तावेज आपकी पहचान आपके निवास पत्र आपकी शिक्षा तथा आपको प्रमाणित करता है।

इसीलिए निर्धारित किए गए दस्तावेजों के साथ दिल्ली ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते हैं।

  • स्कूल मार्कशीट
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वोटर कार्ड
  • लाइसेंस आवेदन फॉर्म नंबर 4
  • पासपोर्ट

दिल्ली ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन

देश की राजधानी दिल्ली राज्य के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनाना काफी आसान है। कोई भी व्यक्ति परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित की गई पात्रता और निर्धारित किए गए दस्तावेजों के आधार पर अपना दिल्ली ड्राइविंग लाइसेंस बना सकता है। इसके लिए वे ऑनलाइन व ऑफलाइन किसी भी प्रक्रिया से आवेदन कर सकता है। वर्तमान समय में दोनों ही प्रक्रिया उपलब्ध है।

दिल्ली ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से पहले आपको लर्नर लाइसेंस बनाना होगा यह इस बात का प्रमाण होता है कि आपको वाहन चलाना आता है। फिर भी जब आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करेंगे या बनवाने के लिए जाएंगे, तो आरटीओ ऑफिस में आपको वाहन चलाकर बताना होगा कि आपको यह वाहन चलाना आता है। उसके बाद ही आपका आवेदन स्वीकार किया जाएगा।

दिल्ली ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले परिवहन विभाग की वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब वेब पोर्टल के होम पेज पर आपको मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी से रजिस्टर करना होगा।
  • अब नया ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आवेदन फार्म ओपन हो जाएगा।
  • अपनी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करके सबमिट करें।
  • संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • ऑनलाइन आवेदन फीस के लिए पेमेंट ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • यहां से आवेदन फीस का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें।
  • अब आपको होम स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन नंबर दिखाया जाएगा, एप्लीकेशन नंबर प्राप्त करें।
  • एप्लीकेशन नंबर के आधार पर आरटीओ ऑफिस पहुंचे और प्रशिक्षण दें।
  • सभी जानकारी और आपका प्रशिक्षण सही होने पर आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
  • आमतौर पर 1 महीने के भीतर ड्राइविंग लाइसेंस बना दिया जाता है।
  • डाकघर अथवा आरटीओ ऑफिस से अपना दिल्ली ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।

दिल्ली ड्राइविंग लाइसेंस ऑफ़लाइन आवेदन

  • सबसे पहले अपने जिले के आरटीओ ऑफिस पहुंचे।
  • आरटीओ ऑफिस से नया ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने का आवेदन फार्म प्राप्त करें।
  • आवेदन फार्म को परिवहन विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
  • आवेदन फार्म में पूछी हुई सभी जानकारी को अच्छी तरह से भरें।
  • महत्वपूर्ण जानकारी जैसे अपना नाम, पिता का नाम, पहचान संख्या, निवास पता, मोबाइल नंबर, शिक्षा इत्यादि दर्ज करें।
  • अब निर्धारित किए गए संबंधित दस्तावेजों को फार्म के साथ अटैच करें।
  • आरटीओ ऑफिस में अपने आवेदन फार्म को संबंधित दस्तावेजों के साथ जमा करवाएं।
  • आवेदन फार्म के साथ आवेदन फीस का भी भुगतान करें।
  • अब ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार के अनुसार वाहन चलाकर आरटीओ अधिकारियों के सामने प्रशिक्षण दें।
  • सब कुछ सही पाए जाने पर आपका आवेदन स्वीकार कर दिया जाएगा।
  • अब 30 दिनों के भीतर आपका ड्राइविंग लाइसेंस बनकर तैयार हो जाएगा।
  • आप आरटीओ ऑफिस या अपने डाकघर के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

देश की राजधानी दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस बनाना काफी आसान है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रक्रिया से आप दिल्ली ड्राइवर लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपना ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते हैं। इससे पहले आपको लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनाना होता है जिसका अर्थ होता है कि आपने ड्राइविंग सीख ली है या सीख रहे हैं ।

परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित की गई पात्रता तथा निर्धारित किए गए दस्तावेजों का होना भी जरूरी है। संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तार से इस आर्टिकल में हम आपको बता चुके है। इसीलिए हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। अगर आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न है, तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर अवश्य देंगे।

यह भी पढ़ें

परमानेंट लाइसेंस कैसे बनाएं? (योग्यता, दस्तावेज और प्रक्रिया)

उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं? (योग्यता, दस्तावेज और प्रक्रिया)

राजस्थान ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं? (योग्यता, दस्तावेज और प्रक्रिया)

बिहार ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं? (योग्यता, दस्तावेज और प्रक्रिया)

Ripal
Ripal