जय हिन्द दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में बेहतरीन देशभक्ति पर स्लोगन और नारे (Desh Bhakti Slogans In Hindi) शेयर कर रहे हैं। आप इन स्लोगन्स को देशभक्ति कार्यक्रम आदि जैसे कार्यक्रमों में प्रयोग कर सकते हैं। ये जोश भरे देशभक्ति नारे (Desh Bhakti Nare) आपमें एक देशभक्ति की नई ऊर्जा का संचार करेंगे।
आपके देशभक्ति के प्रेम को और भी गहरा कर देंगे। हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर किये गये यह देशभक्ति पर जोशीले नारे (Deshbhakti Ke Nare) आपको पसंद आएंगे।
देशभक्ति नारे और स्लोगन | Desh Bhakti Slogans In Hindi
Slogans on Desh Bhakti In Hindi
अंग्रेजो भारत छोड़ो
(महात्मा गांधी Mahatma Gandhi)
स्वराज हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है
(बाल गंगाधर तिलक Bal Gangadhar Tilak)
जन-गण-मन अधिनायक जय हे
(रविंद्रनाथ टैगोर Rabindranath tagore)
यह एक ऐसा चेक था, जो बैंक से पहले ही नष्ट हो जाने वाला था
(महात्मा गांधी Mahatma Gandhi)
Indian Patriotic Slogans in Hindi
पूर्ण स्वराज
(जवाहर लाल नेहरू Jawahar Lal Nehru)
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
(श्यामलाल गुप्ता Shyamlal Gupta)
भारत माता की जय
(महात्मा गांधी Mahatma Gandhi)
तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा
(सुभाष चंद्र बोस Subhash Chandra Bose)
हु लिव्स इफ इंडिया डाइज
(जवाहर लाल नेहरू Jawahar Lal Nehru)
Read Also: स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी नारे (स्लोगन)
Desh Bhakti Slogan in Hindi Font
आराम हराम है
(जवाहर लाल नेहरू Jawahar Lal Nehru)
करो या मरो
(महात्मा गांधी Mahatma Gandhi)
आराम हराम है
(जवाहर लाल नेहरू Jawahar Lal Nehru)
Slogans on India in Hindi
वेदों की और लौटो
(दयानंद सरस्वती Dayanand Saraswati)
इनक़लाब जिंदाबाद
(भगत सिंह)
slogan on desh bhakti in hindi
जय हिंद
(सुभाष चंद्र बोस Subhash Chandra Bose)
समूचा भारत एक विशाल बंदीगृह है
(सी. आर. दास C.R. Daas)
Best Patriotic Slogans in Hindi
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा
(मो. इकबाल Mo. Iqbal)
मेरे शरीर पर एक-एक पड़ी लाठी ब्रिटिश साम्राज्य के कफ़न में कील सिद्ध होगी
(लाला लाजपत राय Lala Lajpat Rai)
दिल्ली चलो
(सुभाष चंद्र बोस Subhash Chandra Bose)
Read Also: बाल श्रम पर हिंदी नारे (स्लोगन)
Bharat Desh slogans in Hindi
भारतवर्ष को तलवार के बल पर जीता गया था और तलवार के बल पर ही उसने ब्रिटानी कब्जे में रखा जाएगा
(लार्ड एल्गिन Lord Elgin)
जय जवान जय किसान
(लाल बहादुर शास्त्री Lal Bahadur Shastri)
हिंदी हिन्दू हिंदुस्तान
(भारतेंदु हरिश्चंद्र Bharatendu Harishchandra)
Desh Bhakti Par Slogan in Hindi
दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे
(चंद्र शेखर आजाद Chandra Shekhar Azad)
वंदे मातरम
(बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय Bankim Chandra Chattopadhyay)
देशभक्ति स्लोगन (desh bhakti nara)
सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजु-ए-कातिल में है
(राम प्रसाद बिस्मिल Ram Prasad Bismil)
अभी भी जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम न आये,
वो बेकार जवानी है।
(चंद्रशेखर आज़ाद Chandrasekhar Azad)
Best Slogan on Deshbhakti in Hindi
दासता का नया चार्टर
(जवाहरलाल नेहरू Jawahar Lal Nehru)
जो स्वदेशी राज्य होता है वह सर्वोपरि एवं उत्तम होता है।
(स्वामी दयानंद सरस्वती Swami Dayanand Saraswati)
देशभक्ति नारे और स्लोगन
हिंदुस्तान जिंदाबाद था जिंदाबाद है और जिन्दाबाद रहेगा।
स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महान लोगों के कहे गये जोशीले देशभक्ति नारे
देशभक्ति पर उद्धरण
भारत का विभाजन मेरी लाश पर होगा, जब तक मैं जीवित रहूँगा तब तक भारत का विभाजन नहीं होगा।
महात्मा गाँधी
भारतीय संस्कृति पूरी तरह न हिन्दू है, न इस्लामी है और न ही कुछ अन्य। वह सबका संयोजन है।
महात्मा गाँधी
desh bhakti ke nare
मैं देश के बालू से ही कांग्रेस से भी बड़ा आंदोलन खड़ा कर दूंगा।
महात्मा गाँधी
यदि हम साल में एक बार मेढ़क की भांति टर्राते है तो हमें अपने प्रयासों में सफलता नहीं मिलेगी।
बाल गंगाधर तिलक
हमने घुटने टेक कर रोटी मांगी किन्तु उत्तर में पत्थर मिले।
महात्मा गाँधी
स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महान लोगों के कहे गये जोशीले देशभक्ति नारे
जिस प्रकार सारी धारायें अपने जल को सागर में ले जाकर मिला देती हैं, उसी प्रकार मनुष्य के सारे धर्म ईश्वर की ओर ले जाते है।
स्वामी विवेकानंद
उस समय जबकि जनता का उत्साह उंचा था ऐसे में पीछे हटने का आदेश देना राष्ट्रीय संकट से कम नहीं था।
सुभाषचंद्र बोस
शेर की तरह एक दिन जीना बेहतर है लेकिन भेड़ की तरह लम्बी जिन्दगी जीना अच्छा नहीं है।
टीपू सुल्तान
क्रांति की तलवार में धार वैचारिक पत्थर पर रगड़ने से होती है।
भगत सिंह
मेरे शरीर पर पड़ी एक – एक लाठी ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत में कील सिद्ध होगी।
लाला लाजपत राय
वह समय आ गया है जब हमारे सम्मान के चिन्ह के साथ ही मौजूद अपमान के कारण हमारे लिए शर्मनाक हो जाते है।
दादाभाई नरौजी
हम दया की भीख नहीं मांगते, हम तो केवल न्याय चाहते है, ब्रिटिश नागरिक के समान अधिकारों का जिक्र नहीं करते, हम स्वशासन चाहते है।
स्वामी विवेकानंद
Read Also: शिक्षा पर बेहतरीन नारे (स्लोगन्स)
देशभक्ति पर नारा
विकसित होता राष्ट्र हमारा, रंग लाती हर कुर्बानी है, फक्र से अपना परिचय देते,हम सारे हिन्दोस्तानी है।
जब जब देश के आन बान शान की खातिर देश के लिए न्योछावर होना पड़ेगा सबसे पहला उसमे मेरा ही नाम होंगा।
आपके लिए भारत एक जमीन का टुकड़ा हो सकता है हमारे लिए तो ये माँ से भी बढ़कर है जिसके गोंद में पलकर बढ़े हुए है।
वीर चले है देखो लड़ने, दुश्मन से सरहद पर भिड़ने।
वह खून खून नही वह पानी है
जो देश के काम ना आये बेकार वो जवानी है।
Desh Bhakti Nare
देशभक्ति ही तो है साहब, जो इस रेतीले रेगिस्तान में हमे अपने वतन से प्यार की खातिर निडर खड़े रहते है।
किसकी राह देख रहा, तुम खुद सिपाही बन जाना, सरहद पर ना सही, सीखो आंधियारो से लढ पाना।
धरती हरी भरी हो आकाश मुस्कुराए, कुछ कर दिखाओ ऐसा इतिहास जगमगाए।
पहले हम खुद को पहचाने फिर पहचानें अपना देश, एक दमकता सत्य बनेगा, नहीं रहेगा सपना देश।
Desh Bhakti Nare in Hindi
उस देश की सरहद को कोई छू नही सकता है जिस देश की सरहद की निगाहेबान आँखे है।
हर तूफान को मोड़ दे जो हिन्दोस्तान से टकराए, चाहे तेरा सीना हो छलनी तिरंगा उंचा ही लहराए।
कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में, भारत मा का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में।
अनेकता में एकता ही मेरी शान है, इसीलिए मेरा भारत महान है।
Desh Bhakti Par Nare
दोनों ही करते है कुर्बान, माँ ममता को, जान को जवान इसीलिए तो है मेरा भारत महान।
देशभक्ति सिर्फ हथियारों से नही बल्कि जज्बातों से भी देखी जा सकती है।
बंद करो ये तुम आपस में खेलना अब खून की होली, उस मा को याद करो जिसने खून से चुन्नर भिगोली।
स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है इसे हम लेकर रहेगे।
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर किये गये यह देशभक्ति नारे और स्लोगन (Desh Bhakti Slogans In Hindi) आपके काम आयेंगे। आपको यह Deshbhakti Nare Hindi कैसे लगे, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इन Desh Bhakti Slogans को आगे शेयर करना ना भूलें। हमारा फेसबुक पेज लाइक जरूर कर दें।
Read Also
- 15 अगस्त पर निबंध हिंदी में
- स्वतंत्रता दिवस के लिए बधाई सन्देश
- देशभक्ति पर सर्वश्रेष्ठ कविताएँ
- देशभक्ति पर बेहतरीन शायरी