Home > General > पूजा सामग्री लिस्ट

पूजा सामग्री लिस्ट

Pooja Samagri List in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आप तो जानते ही है कि हिन्दू धर्म में बहुत सारे देवी देवता की पूजा होती है, जिसमें हर देवी देवताओं की पूजा में लगभग एक ही जैसी पूजा सामग्री होती है।

हमरे वेद और पुराणों में लिखा है कि यदि आप मन से भगवान की पूजा करते है और मन में ही सभी पूजा सामाग्री का भाव रख के पूजा करते है तो भगवान इससे भी प्रसन्न हो जाते है।

Pooja Samagri List in Hindi
Image: Pooja Samagri List in Hindi

यहाँ पर हम पूजा में काम आने वाली सामग्री की सूची शेयर कर रहे हैं, जिससे आपको यह पूजा सामग्री खरीदने में काफी मदद मिलेगी। हमने यहाँ पर पूजन सामग्री लिस्ट इन हिंदी पीडीएफ भी शेयर किया है, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Follow TheSimpleHelp at WhatsApp Join Now
Follow TheSimpleHelp at Telegram Join Now

पूजा सामग्री लिस्ट इन हिंदी | Pooja Samagri List in Hindi

धूप व अगरबत्ती
कपूर, रुई, दीपक, तेल
एक नई थैली में हल्दी की गाँठ,
पान के पत्ते (पांच या उससे अधिक)
सुपारी, पान के पत्ते
फूल, फूलमाला, कमलगट्टे
अक्षत (चावल)
गणेश जी के लिए दूर्वा आदि
आभूषण पेटिका
धनिया खड़ा सप्तमृत्तिका
सप्तधान्य, सप्तमृत्तिका
गंगाजल (शुद्ध जल)
कुश व दूर्वा
पंच मेवा, मिठाई
पंचामृत (दूध दही घी शक्कर शहद)
नैवेद्य, फल, केले आदि
इलायची (छोटी), लौंग
इत्र की शीशी
सिंहासन (चौकी, आसन)
पंच पल्लव (पीपल, बड़ आदि)
तुलसी पत्ते (विष्णु पूजा में ही)
केले के पत्ते (चार खंभे सहित)
गणेश भगवान की मूर्ति,
मां अम्बा की मूर्ति
भगवान के लिए वस्त्र व उपवस्त्र
गणेश जी के लिए वस्त्र 
जल वरुण कलश तांबे अथवा मिट्टी का
सफेद कपड़ा (आधा मीटर)
लाल कपड़ा (आधा मीटर)
यज्ञोपवीत 5, नाला (मौली)
पंच रत्न (एक डिब्बी)
फूल (गुलाब, गेंदा, संतराज आदि)
अर्घ्य पात्र सहित अन्य पंचपात्र लोटा
अबीर गुलाल, अभ्रक
केसर, चंदन, कुमकुम, रोली
हल्दी व हल्दी गांठ
यज्ञोपवीत 5, नाला (मौली)

पूजन सामग्री लिस्ट PDF (PDF Pooja Samagri List in Hindi)

आप इस लिस्ट को पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड करके आप अपने उपयोग में ले सकते है।

यह भी देखें

हस्त रेखा देखने की विधि चित्र सहित

बर्थडे पार्टी फूड और सामान लिस्ट

दहेज के सामान की लिस्ट

इलेक्ट्रॉनिक सामान की लिस्ट

Follow TheSimpleHelp at WhatsApp Join Now
Follow TheSimpleHelp at Telegram Join Now

Related Posts

Leave a Comment