Poem on Wife in Hindi: नमस्कार दोस्तों, पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही अनमोल होता है। यहां पर हमने पत्नी पर हिन्दी कविताएँ शेयर की है। उम्मीद करते हैं आपको यह हिंदी कविताएं पसंद आएगी। आपको यह कविताएं कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
प्यारी पत्नी पर कविता, पत्नी पर हास्य कविता, पत्नी पर हिन्दी कविता, जीवनसाथी कविता, पत्नी प्रेम कविता
पत्नी पर कविता – Poem on Wife in Hindi
अच्छी पत्नी (Patni Par Kavita)
मैं अच्छी पत्नी नहीं हूँ
क्योंकि-
पति के दफ्तर से लौटने पर
अपने हाथों से चाय नहीं बना पाती हूँ
क्योंकि,
मैं स्वयं कॉलेज जाती हूँ
और थक जाती हूँ।
मैं अच्छी पत्नी नहीं हूँ
क्योंकि-
पढ़ी-लिखी हूँ
अपने अधिकारों का मुझे ज्ञान है
खूबसूरत हूँ, बुद्धिमती हूँ
और इसका मुझे अच्छी तरह भान है।
मैं अच्छी पत्नी नहीं हूँ
क्योंकि-
पति को परमेश्वर नहीं मानती हूँ
कारण-
उसकी मानव सुलभ कमजोरियों को
खूब पहचानती हूँ।
मैं अच्छी पत्नी नहीं हूँ
क्योंकि-
मैंने परम्पराओं को तोड़ा है
अपने नाम के साथ आज तक
पति का सरनेम नहीं जोड़ा है।
मैं अच्छी पत्नी नहीं हूँ
क्योंकि-
पति के लिए निर्जल उपवास नहीं रखती हूँ
पति से प्यार तो करती हूँ
परन्तु एक पक्षीय नियमों पर
विश्वास नहीं करती हूँ।
मैं अच्छी पत्नी नहीं हूँ
क्योंकि-
नौकरों के रहने पर
रसोई में नहीं जाती हूँ,
बल्कि
किताबें पढ़ने में वक्त बिताती हूँ।
मैं अच्छी पत्नी नहीं हूँ
क्योंकि-
सासु माँ से
अचार व मुरब्बे बनाना नहीं सीखती हूँ
बल्कि
खाली समय में कविताएँ लिखती हूँ।
Hindi Poems On Wife
कभी-कभी
पत्नी को देखता हूँ
जैसे देखता हूँ बहन को
चाहता हूँ लगा दूँ एक आलपिन
फिसलते दुपट्टे पर
कालेज-बैग तैयार कर छोड़ आऊँ चौराहे से पार…
कभी-कभी
उससे लिपटते हुये
भर जाता हूँ एहसास तक
और उसके सीने में दुबके हुये
याद आ जाती है माँ…
कभी-कभी
वह बेतहाशा चूमती है फेरती है हाथ
जैसे में अभी-अभी किसी
हादसे से बचकर आया होऊँ…
कभी-कभी
जब वह सो रही होती है मेरे बगल में
तब निहारता हूँ उसके चेहरे को
निहारता हूँ जैसे माँ को या
सोयी हो जैसे छोटी बहन…
पत्नी के जन्मदिन पर (Poem For Wife Hindi)
कविता न लिख पाया
जो लिखनी थी
आ गया पहले ही
तुम्हारा जन्मदिन
पूछता कहॉं है-
वह तोहफा
शब्दों से भरा
वाक्यों से सजा
थरथरा रहे
जिसे पाने हेतु
मेरे होंठ
रोमांच जाग रहा
कौतूहल की मॉंद में
मॉंग भी चमक रही
चेहरा भी हुआ लाल
कहॉं है वह ?
सुनकर तेरी बातें
ऑंखें मेरी झुक आयीं
कविता लगी
पंख फडफ़ड़ाने
किन्तु लिखूँ किस भाव से
जब सब कुछ
सौंप दिया है तुम्हें आज ।
पत्नी भी माँ की तरह (Poem For Wife in Hindi)
मैं होठों पर जीभ
फेरता हूँ बार-बार
जाने कहाँ से उग आती है पपड़ियाँ
माथे पर चुह्चुहाने लगता है पसीना
सिर्फ कुछ पल गर्म चूल्हे के पास
अपने को पाता हूँ अकेला –
निपट अकेला
चारों तरफ डिब्बों और बर्तनों की भीड़
जैसे कई बरसों से पका रहा हूँ रोटियाँ
जैसे यह गुँथा आटा
कभी होने को नहीं खत्म
जैसे मांजने हों
बेसिन में पड़े अनगिनत
जूठे बर्तन…
माँ बरसों से यही कर रही है…
पत्नी भी माँ की तरह…
पत्नी के लिए एक कविता (पत्नी के लिए कविता)
मुझ से बेहतर जानती है
रोटियाँ पकाने वाली औरत
भूख का व्याकरण
प्यार की वर्णमाला
बाजार जाते समय
जब सजा रही होती हैं अपनी अँगुलियाँ
वह सोच रही होती है तब
आग और लोहे के रिश्ते के बारे में
बच्चों के घर लौटने पर
सब से अधिक खुश नज़र आती है
रोटियाँ पकाने वाली औरत
जब कभी बज उठती है काँसे की थाली
घर के अन्दर
वह भूल जाती है सभी कुछ
दौड़ पड़ती है एकाएक
थाली की आवाज़ रोकने
कड़ाके की सर्दी में
जब दुबके होते हैं हम मोटी रजाई में
रोटियाँ पकाने वाली औरत
पका रही होती है गर्म रोटियाँ
फूलो के पौधों को सींचते हुए
वह माँगती है अपने लिए थोड़ी-सी हरियाली
पसार सके अपने पैर
उगा सके फूल
रोप सके तुलसी का नन्हा-सा पौधा
पति-पत्नी (Hindi Love Poem for Wife)
पति-पत्नी गै बीच मैं,
एकर बहस छिड़ी बड़ी सोणी।
पत्नी बोली- इसो कोई विभाग बताओ,
जकै मैं लुगाई कोनी।
राजनीति, धर्म, थानेदारी, गुण्डागर्दी,
म्हे तो सब जगा बढ़गी हां।
ओर तो ओर म्है तो,
चांद पर भी चढगी हां।
पति गै बात अड़गी,
पण झट बण काढी।
बोल्यो, दमकल विभाग मैं,
थे एक भी कोणी लाडी।
खिसियांती सी पत्नी बोली,
बो तो म्हे जाणगै छोड़यो है,
थे आ बात जाणो कोणी,
म्हारो काम आग लगाणो है, बुझाणो कोनी।
दोस्त की नई पत्नी के गाल पर (पत्नी पर हास्य कविता)
दोस्त की नई पत्नी के गाल पर मुँहासे हैं
शेव के लिए उठते हुए सोचता हूँ
दोस्त की दाम्पत्य-प्रतिभा
खिड़की से दोस्त सपत्नीक हिला कर जाता है हाथ
प्रसन्नता में प्रसन्न है दोस्त की नई पत्नी का गाल
कि उसके मुँहासों से कोई बाधा नहीं
मेरी शेव में
*********
हम उम्मीद करते हैं आपको यह “पत्नी पर कविता (Poem on Wife in Hindi)” पसंद आई होगी। इन्हें आगे शेयर जरूर करें। आपको यह कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Read Also