पेटीएम एप्लीकेशन काफी लोकप्रिय यूपीआई प्लेटफार्म है, जिसके जरिए आप ऑनलाइन पैसे का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस प्लेटफार्म के जरिए आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं, बिजली, पानी, गैस इत्यादि के बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।
मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं एवं ट्रेन, फ्लाइट और मूवी की टिकट भी बुक कर सकते हैं। पेटीएम के ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए पेटीएम पर अकाउंट होना बहुत ही जरूरी है।
यदि आपको नहीं पता कि पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं (Paytm Account Kaise Banaye) तो आज के इस लेख को पूरा जरूर पढे। जिसमें हमने पेटीएम पर अकाउंट बनाने और इसके साथ ही केवाईसी करने की भी प्रक्रिया के बारे में बताया है।
पेटीएम पर अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
पेटीएम पर अकाउंट बनाने एवं केवाईसी बनाने के लिए आपको कुछ निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है:
- मोबाइल नंबर
- Email Id
- बैंक एकाउंट
- पहचान पत्र (पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी में से कोई भी एक)
पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं? (Paytm Account Kaise Banaye)
पेटीएम अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है बस इसके लिए आपके मोबाइल में पेटीएम एप्लीकेशन होना चाहिए। वैसे आप चाहे तो पेटीएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी अकाउंट बना सकते हैं।
लेकिन पेटीएम एप्लीकेशन वेबसाइट की तुलना में ज्यादा बेहतर होता है। इसलिए सबसे पहले आपको मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर पेटीएम एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है और उसके आगे की प्रक्रिया निम्नलिखित है:
- पेटीएम एप्लीकेशन इंस्टॉल होने के बाद आपको इसे ओपन करना है और उसके होम पेज पर पहुंचना है।
- इसके होम पेज पर आपको सबसे ऊपर Login To Paytm लिखा हुआ दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप लॉगिन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, जहां पर आपको दो विकल्प मिलेगा।
- यहां पर आपको सबसे नीचे वाले विकल्प “Create a New Account” पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको यहां पर मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। आप जिस भी नंबर से पेटीएम अकाउंट बनाना चाहते हैं, आपको उस नंबर को यहां पर दर्ज करना होगा।
- ध्यान रहे आप यहां पर जो भी नंबर दर्ज किए हैं, उसमें बैलेंस होना चाहिए। क्योंकि आगे आपको अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करवाना पड़ता है, जिसके लिए आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजी जाती है।
- नंबर दर्ज करने के बाद आपको “Proceed Securely” पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। उस ओटीपी नंबर पर आपको यहां पर दर्ज करना है और फिर Done पर क्लिक करना है।
- अगले पेज पर आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होगी। जैसे आपका First Name, Last Name, जन्म तारीख, लिंग आदि।
- सारी जानकारी दर्ज होने के बाद आपको कंफर्म पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर क्लिक करके रजिस्टर बैंक अकाउंट सिलेक्ट करना होगा ताकि आप इस एप्लीकेशन पर पैसे का लेनदेन कर सके।
इस तरीके से उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो करके आप सफलतापूर्वक पेटीएम पर अकाउंट बना सकते हैं।
पेटीएम KYC करने का तरीका
पेटीएम पर अकाउंट बनाने के बाद आप पैसे का लेनदेन शुरू कर सकते हैं। लेकिन अगर आप एक बार में 50,000 से ज्यादा अमाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं तो ऐसे में आपका पेटीएम पर केवाईसी होना जरूरी है।
पेटीएम पर केवाईसी करने के 3 तरीके हैं:
- Video KYC
- KYC at your door step
- Visit a nearby KYC store
Video KYC
पेटीएम पर वीडियो केवाईसी की भी सुविधा उपलब्ध रहती है। वीडियो केवाईसी यदि आप करवाते हैं तो ऐसे में पेटीएम का कोई एक एजेंट आपको वीडियो कॉल करेगा।
जिन्हें आपको अपने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड आपको दिखाना पड़ता है। उसके बाद वह एजेंट आपका paytm kyc कर देता है।
KYC at your door step
पेटीएम केवाईसी करवाने का एक तरीका यह भी होता है। अगर आप इस तरीके से paytm kyc करवाना चाहते हैं तो इसमें आपको अपने घर का एड्रेस देना होता है।
उस एड्रेस पर पेटीएम के द्वारा किसी एजेंट को भेजा जाता है, जो आपसे कुछ पहचान पत्र जैसे आपका आधार कार्ड या पैन कार्ड मांगता है और उसके बाद वह आपका केवाईसी पूरा कर देता है।
Visit a nearby KYC store
अगर आप पेटीएम पर केवाईसी ऑफलाइन माध्यम में करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने नजदीकी paytm kyc स्टोर पर जा सकते हैं, जहां पर आपको कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे। उसके बाद वहां पर आपका paytm kyc पूरा हो जाएगा।
पेटीएम पर केवाईसी करवाने की प्रक्रिया
पेटीएम केवाईसी यदि आप करवाना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके घर बैठे पेटीएम केवाईसी करवा सकते हैं।
- सबसे पहले तो आपका अपने पेटीएम अकाउंट में लॉग इन करना होगा, उसके बाद Edit profile पर क्लिक करना होगा।
- इस पर क्लिक करने के बाद नया पेज आ जाएगा, जहां पर आपको थोड़ा स्लाइड डाउन करना है। वहां पर आपको upgrade पर विकल्प पर क्लिक करना होगा और उसके बाद upgrade to my account पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा। वहां पर आपको वीडियो केवाईसी लिखा हुआ दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको चेक लिस्ट में जो जो डॉक्यूमेंट दिखाया जाएगा, उन सभी डॉक्यूमेंट को आपको कंप्लीट करना होगा।
- उसके बाद आपको “Start My Video Verification” पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको क्विकचेक में सभी पर टिक करके प्रोसीड पर क्लिक करना है और फिर “Continue with Video KYC” पर क्लिक करना होगा।
- यहां पर कुछ समय लगेगा, जिसके बाद फिर पेटीएम का कोई एजेंट आपसे वीडियो कॉल के जरिए कनेक्ट होगा।
- वहां आपके सामने Pop-Up खुलेगा। आप जैसे ही “Start Now” पर क्लिप करेंगे, वीडियो कॉल शुरू हो जाएगा।
- उसके बाद पेटीएम का एजेंट जो डॉक्यूमेंट आपसे मांगे, उस डॉक्यूमेंट का आपको दिखाना है।
इस तरीके से ऊपर सारी प्रक्रिया होने के बाद 24 से 48 घंटे के अंदर आपका पेटीएम केवाईसी हो जाएगा।
FAQ
पेटीएम अकाउंट को बिना बैंक अकाउंट के साथ लिंक्ड किए आप वॉलेट में पैसे ले सकते हैं और वॉलेट के जरिए ही पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
पेटीएम में क्यूआर कोड का एक ऑप्शन होता है। इस पर क्लिक करके आप किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन करके पेटीएम से पैसे ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
बिना एटीएम कार्ड के भी पेटीएम पर अकाउंट बना सकते हैं और पैसे ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
पेटीएम पर केवाईसी कराना जरूरी नहीं है। लेकिन यदि आप 50,000 से ज्यादा पैसे का एक बार में ट्रांजैक्शन करना चाहते हैं ऐसे में पेटीएम पर केवाईसी होना जरूरी है।
निष्कर्ष
पेटीएम एप्लीकेशन का इस्तेमाल लगभग काफी लोग करते हैं। पेटीएम एप्लीकेशन का लाभ लेने के लिए पेटीएम पर अकाउंट होना बहुत ही जरूरी है।
हमें उम्मीद है कि उपरोक्त लेख के जरिए पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं? (Paytm Account Kaise Banaye) के बारे में आपको समझ में आया होगा।
यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें। लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं।
यह भी पढ़े
ATM से पैसे कैसे निकाले? (आसान तरीका)
यूपीआई का फुल फॉर्म क्या होता है?
₹50000 का लोन कैसे मिलता है? (दस्तावेज, प्रक्रिया, ब्याज दर, प्रोसेसिंग चार्ज)