Home > Status > फनी स्टेटस

फनी स्टेटस

Majedar Status in Hindi

Funny Status in Hindi
Images :-Funny Status in Hindi

Majedar Status in Hindi | फनी स्टेटस

Waqt बहुत किंमती होता है,
इसलिए अपना नहीं –
दूसरों का बरबाद करें

मेरी बात ध्यान से ~सुन, अगर
तू मुझे न मिली तो मैं मर जाऊंगा…
पर ~ किसी और पर !!

कुछ लडकिया तो इतनी सुन्दर होती है
के मैं मन ही मन में खुद
को रिजेक्ट कर लेता हु।

पहले के जमाने मे लोग
सफल हुआ करते थे.
और आजकल लोग
वायरल हुआ करते है.

पहले सब्र का फल मीठा होता था,
लेकिन अब सब्र के फल की
कहीं और शादी हो जाती है

मास्टर जी को दिल का दौरा उस वक्त पड़ गया..
जब Practical Sign
करवाने वालों की भीड़ में घुसकर
एक स्टूडेंट ने उनकी Property
अपने ~नाम पर करवा ली !!

जब‬ दुसरो को ‪ट्रेन‬ में बैठाने जाओ तो पूरा डब्बा
ही ‪हसीनाओ‬ से भरा रहता है …
‪साला‬ जिस दिन खुद ‪बैठने‬ जाओ
सब वाले ‪‎खुसड़‬ भरे मिलते है…..

देखा है तेरे आगे, शरमा कर फूलों को मुरझाते,
ए पूरी दुनिया को घायल करने वाले,
तुम क्यों नहीं रोज नहाते !!

आज पुरानी GF मिली बाज़ार में…
मैं उसे “हलो कहने ही वाला था,
कि उसके पति ने “चलो” कह दिया…

जब कोई ~ नेता कहता है कि,
गरीबी हटाऊंगा तब
अपनी शब्द Silent होता है

कालेज की गलियो में अजीब खेल होता है,
क्लास के बहाने दिलो का मेल होता है,
नोट्स की जगह लव होता है,
इस लिए तो पप्पू हर साल फेल होता है।

Read Also: रॉयल राजपूत स्टेटस

जिनको डयबिटीज है वो सब्र भी न करें
क्योंकि सब्र का फल मीठा होता है

कुछ लोग तो इतने परफेक्ट होते है कि,
उनकी तारिफ में इलफ़ाज ही कम पड़ जाते है…
जैसे कि आप मुझे ही ले लो….

Majedar Status in Hindi

सुबह – सुबह फेसबुक,
Twitter और whatsapp,
पर 3-4 किलोमीटर तक ~उंगलियाँ
खिसकाना इसे भी मॉर्निंग वाक ही माना जाना चाहिये !!

दिल चीर के दिखाऊ तो दर्द ढूंढ न पाओगे ,
वाह वाह दिल चीर के दिखाऊ तो
दर्द ढूंढ न पाओगे ,
क्योंकि दर्द तो मेरे दांत में हैं।

कुछ तो था उनके लबों पर
जो वो हमें देखकर बड़बड़ाती थी,
फिर पता चला एक दिन
कि वो तो गुटखा चबाती थी

सीखा था गीटार जिसे
पटाने के लिये
आज ऑर्डर आया है,
उसी की शादी में बजाने के लिये…

मोहब्बत और ~कुछ करे या ना करे..
मोबाईल जरूर Silent करवा देती है

ये हसीनाएं बलाए हैं
जिनसे दूर ही रहना क्योंकि,
ये अंग्रेजी दवाएं है
रिएक्सन हो भी सकता है।

Read Also: मूड ऑफ स्टेटस

औकात की बात मत कर पगली,
अरे… हम तो न्यूज भी
डि.जे. पर सुनते है…

कुछ ~लड़कियाँ बहुत सुंदर होने के बाद
भी घमंड नहीं करती, और कुछ ~चुड़ैलों
का तो वहम जाता ही नहीं है !!

स्कूल में जब पहली बार ये पता चला की ”
Psychology ” की spelling “C” या “S”
से न शुरू होकर “P” से होते हैं …
सच में उसी दिन से अंग्रेजी पर से भरोसा उठ गया था।

गुजर रहे हैं आज हम उस मुकाम से
लोग छोड़ रहे हैं साथ ज़रा से जुकाम से

*****

उसको कहना की ‪तुम्हारा अपने आप पे
इतना नाज़ अच्छा नहीं होता, याद है ना…
एक दिन हँसते हुए तुम्हारी नाक से गुब्बारा निकला था

लड़कियों की ~हंसी और कुत्तो की ~
खामोशी पर कभी भरोसा
नही करना चाहिये !!

इंसान का दिमाग 24 घण्टे काम करता है …
वो सिर्फ 2 बार ही बंद होता है …
पहला exam के समय और
दूसरा बीवी पसंद करते समय।

कुछ लोग तो इतने Perfect होते हैं कि,
उनकी ~तारीफ में अल्फाज़ ही कम पड़ जाते हैं,
जैसे कि आप मुझे ही ले लो !

Majedar Status in Hindi

आज के इस घुटन भरे माहोल में सिर्फ
कस्टमर केयर वाली ही है जो गरीब से गरीब
आदमी से भी इज़्ज़त से बात करके
VIP वाली feeling देती है।

बहुत पुरानी बात है
इसलिए याद नहीं आ रही है
वरना जरूर लिखता

हम तो करम करते हैं,
पर पता नहीं ”काण्ड” क्यों हो जाता है

देखों जानू, अगर बात करना है तो,
बात किया करो,
भेंस की तरह hmmmm..
मत किया करो !!

ये जो तुम बार-बार मोबाइल फ़ोन
में fb/whatsapp Notifications
चेक करते हो ना !!शास्त्रों में
इसे ही “मोह माया” कहा गया है ।।

मेरे पास गर्लफ्रेंड नहीं है तो क्या हुआ
मेरे पास गलत फ्रेंड बहुत है
और मैं उन्ही में खुश हूँ

इंसान कितना ही busy क्यों ना हो किसी लड़की की
friend request आने पर ,
उसकी profile में घुस कर
CBI लेवल की enquiry कर ही लेता है

लड़की मोबाइल की ~गैलरी से नहीं,
आपकी ~सैलरी से पटती है !!

ताजा‬ ‎सर्वे‬ के अनुसार लगातार बढ़ रहे ‪तापमान‬ की
मुख्य वजह ‎लड़कियों‬ की ‪ओवर‬ ‎एडिटड‬ ‪‎
Pics‬ और उनपर ‪लड़कों‬ के ‎Nyc‬ ‎Dp‬ ‪कमेन्ट्स‬ है

Read Also: करमा पर स्टेटस

कुछ दोस्त पकोडे जैसे होते है,
थोड़ा सा ध्यान न दो तो जलने लगते है।

अर्ज किया है!!
ना इश्क़ में, ना जुदाई में, आँख में
बहुत दर्द है प्याज की कटाई में !!

हर कामयाब स्टूडेंटके पीछे,
माँ की चप्पल का हाथ होता है !!

तेरे बिना चल भी ना पाऊँगी
तेरे बिना संभल भी ना पाऊँगी
लगड़ी है क्या तू.

कुछ लोगों की मोहब्बत भी सरकारी होती है…
ना हीं फाईल आगे बढ़ती है…
ना हीं मामला खतम होता है…

लड़का होने का एक फायदा ये भी है,
जब भी ~बेइज़्ज़ती होने लगे घर से निकल जाओ..
लेकिन पापा की परियों को
तो पूरी गजल सुननी पड़ती है !!

इस दिल को तो बहला कर चुप करा लूँगा,
पर इस दिमागकाक्या_करूँ
जिसका तुमनें दही कर दिया है..

******

मेरा दिल कर रहा है एक दुखी पोस्ट करु
पर तुम सब पहले से ही दुखी आत्मा हो
मेरी पोस्ट रो रो के बहा दोगे

इंसान का दिमाग 24 घण्टे काम करता है,
वो सिर्फ 2 बार ही बंद होता है,
पहला exam के समय और
दूसरा बीवी पसंद करते समय

वो कहती है, लड़ने से ~मोहब्बत बढती है.
ये सुनते ही मैं उसके
गाल पे थप्पड़ मार के भाग गया।

तारीफ के काबिल हम कहाँ;
चर्चा तो आपकी चलती है!
सब कुछ तो है आपके पास; बस सींग
और पूंछ की कमी खलती है

Majedar Status in Hindi

वो प्यार ही क्या जिसने
10th और 12th
का रिजल्ट न बिगाड़ा हो

“सिर्फ 2 बातें ही औरत का मुड़ बदल सकती है –
(1) I Love You
(2) 50% Discount”

आज कल तो बच्चों के 98%, 99.2% नंबर आते हैं,
हमें तो सिर्फ इतना ~बुखार आता था !!

दिली तमन्ना है कि मैं भी अपनी
पलकों पे बैठाऊँ तुझको,
बस तू अपना वजन कम करले,
तो मेरा काम आसान हो जाए

ग़लती मेरी ही थी साहब……….
वो पप्पी.. पप्पी माँगती रही………
और में कुत्ता ढूढ़ता रहा

“शादी खुद की Girl Friend से करो,
दूसरो की Girl Friend
से तो मा-बाप भी करवा देते है…”

उसने पूछा क्या पसंद है तुम्हें,
मैं कितनी देर उसकी
सहेली को घूरता रहा ।

फिजाओं में तुम हो,घटाओं में तुम हो, हवाओं में तुम हो,
बहारों में तुम हो, धूप में तुम हो छाँव में तुम हो,
अब तुम ही बताओ मेरी जान
क्या तुम किसी भूत से कम हो.”

Read Also: कॉलेज शायरी और स्टेटस

आज किसी का दिल टूट जाये
तो मुझे याद करना मित्रों…
मैंने अभी-अभी यू ट्यूब पर
बेल्डिंग करना सीखा है..!!!

कुछ लड़कियों के पास भगवान का दिया
सबकुछ है, सिवाय मेरे मोबाइल नंबर के…

अगर Message Ignore करने के पैसे
मिलते तो आज
लड़कियां मालामाल होतीं !!

मैंने हर तरह का खाना खाया
मेरे बाबू ने थाना नहीं थाया
यह वाला खाना नहीं खाया

हम जिंदगी की भागदौड़ मे इतने लीन हो गए
कि पता ही नहीं चला कि ~
गोलगप्पे कब 10 के 3 हो गये

******

जिन्हें बचपन में उनकी मम्मी घसीटते हुए,
स्कूल छोड़ के आती थी…..
वो लड़के भी आजकल व्हाट्सऐप
पर “Status” डाल रहे है……

खुश रहो उनके लिए जो तुम्हे
खुश नहीं देखना चाहते

जब ~हवाई जहाज के टायर की तरह दोनो
पैर धीरे धीरे बाहर आने लगे तो, समझ
लेना Activa वाली लडकी
Break लगाने वाली है !!

पढ़ाई हमारी , फ्यूचर हमारा ,
शादी भी हमारी,
और टेंशन सारे रिश्तेदारों को

Majedar Status in Hindi

आज़ादी के बाद सिर्फ एक ही चीज़ पर महँगाई का
असर नहीं हुआ… वो है हमारे
कुछ नेता… पहले भी 2 कौड़ी के
थे आज भी 2 कौड़ी के ही हैं।

कभी कभी ~ट्रैफिक देखकर मन करता है,
मैं भी भल्लालदेव वाला रथ खरीद लूँ !!

तेरी smile confuse कर देती है,
साला पूरा दिन समझ नहीं आता,
हँस कर देख रही थी “या”
देख कर हँस रही थी

ब्रेकअप लोगों का होता है और सजा
प्रोफाइल पिक और स्टेटस को मिलती है

आजकल की लड़कियां भी गज़ब ढा रहीं,
बसी पूरी खाके ~
लोकेशन Taj Hotel बता रहीं !!

कुछ लोगों को snapchat filter की जरुरत नहीं
होती क्योंकि उनकी शक्ल पहले से
ही कुत्ते जैसी होती है

दिल करता है तुम से
तुम्ही को चुरा लूँ
पर मम्मी कहती हैं
चोरी करना बुरी बात है

चाहे जितना मर्जी हम अच्छे दिखे, अच्छे कपडे पहने,
पर लड़कियाँ पटेगी उन्ही से…
जो पाईनेप्पल जैसी hair style
और बकरे जैसी दाढी लिए घुमतें हैं

कभी खुद रोती थी, कभी मुझे रुलाती थी,
हँसती थी और हँसाती थी,
साला मुझे क्या पता था,
चूतिया बनाती थी !!

लड़की पटाने से डर नहीं लगता साहब
डर तो इस बात से लगता है कि अगर
लड़की पट गयी तो खर्चा कौन करेगा

दर्द ~दिलों के कम हो जाते,
अगर कुछ रिश्तेदारों के मुँह बंद हो जाते !!

कोई कितना भी स्टाइलिश होने का दिखावा करे. . .
मगर घर पे जब अाम की गुठली को चूस रहा होता है
तो किसी जंगल के अदिवासी से कम नहीं लगता।

स्टेटस देखने के अलावा
और कोई काम नहीं है क्या

रास्ते पलट देते हैं हम जब कोई
आकर यह कह दे कि
आगे चालान काट रहे हैं…

क्यों साडी पहनती है सजनी,
जब मैंने पहले ही बोला देखने
में लगती है, तू गजनी

तेरी यादों को भुलाने के लिए दिल पे जो रखे थे हमने पत्थर,
कमबख्त सरक कर किडनी में वो आज
पथरी बन गए.. अब दर्द पहले से ज्यादा होता है।

मैं तो इतना सीधा-सादा लड़का हूँ
कि अगर कोई लड़की मुझे
प्रपोज भी कर दे तो
.
.
मना भी नहीं कर पाता

******

ये पाप धोने के लिये
कौन-सा साबुन अच्छा रहेगा ?

कल मैंने उस लड़के को रास्ते में पिटते देखा,
जिसका Status था.. हम वहाँ खड़े
होते है जहाँ Matter ~बड़े होते हैं !!

कैसे जाने दे उसको…
एक महीने मे 500
के गोलगप्पे खिलाकर

जिनसे feeling मैच होती हैं
उनसे age मैच नही होती …..

Majedar Status in Hindi

खुद के पास गर्लफ्रेंड नही होगी फिर भी
दुसरो को गर्लफ्रेंड पटाने के नुस्खे देते है…
ऐसे हैं हमारे दोस्त

हम तन्हा ही चले थे, जिन्दगी का ~दही ज़माने..
रास्ते में ~बुलंदियां मिलती गयीं और
जिन्दगी का रायता बन गया।।

कल मैंने अपना खयाल रखा था
अब याद नहीं आ रहा है कहाँ रखा था ?

किस्मत आजमा चुका हूं, नसीब आजमा रहा हूं,
FACEBOOK पर एक लड़की पटाने
के चक्कर में 15 लड़के पटा चुका हूँ

जिस भी ~नगर भी जाओ
किस्से हैं कमबख्त बीवी के,
कोई ला के रो रहा है,
तो कोई लाने के लिए रो रहा है !!

अगर देखा जाए तो बाॅयफ्रेंड और
गर्लफ्रेंड, एक दूसरे के संवाददाता हैं
पुरे दिन पल-पल की रिपोर्ट साझा करते हैं

अर्ज किया है : खत लिखा है खून से श्याही मत समझना,
खत लिखा है खून से श्याही मत
समझना.. आशिक हूँ मैं तेरा भाई मत समझना !!

नानी : सुन तेरे लड़के में माता आ गयी है
mom: माता नहीं आयी है
हैडफ़ोन लगा कर इंग्लिश गाने गा रहा है

Read Also: बादशाह स्टेटस

आज कल अपना वही है,, जो
“WhatsApp” पर लगाया हुआ
सब “Status” देख लेता है

एक बात थी मेरे ज़हन में सोचा आज पूछ ही लूँ
“ये जो इज़्ज़त का सवाल होता है…
वो कितने नंबरों का होता है ?”

भगवान मेरी इतनी ~समस्या है, की जब भी मैं
मरुँ तो मुझे थोडा सा समय देना,
कि मैं अपना ~मोबाइल फॉर्मेट कर सकूँ !!

मैं खुद ही अपने लिए Special हूँ
मुझे चाहने वाले तेरी Choice में दम है••

हर कामयाब स्टूडेंट के पीछे,
माँ की चप्पल का हाथ होता है !!

******

पति – आज मैं ~दारु पी रहा हूँ
तुम मुझे रोक क्यों नही रही हो !
पत्नी : ऐसी बात नहीं है, LIC
वाला परसो ही फायदे बता कर गया है !!

अच्छा लगा ये सुनकर की .. आज कल के लड़के
प्यार में दिल टूटने पर Suicide नही करते है…
बलकी भाड़ में जा चुड़ैल बोलकर आगे बढ़ते है

मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं हैं,
पर ये मीडिया वाले कभी नहीं बताएँगे

Majedar Status in Hindi

अगर ~मंज़िल को पाना है तो हौंसला साथ रखना,
अगर ~प्यार को पाना है तो एतबार साथ रखना,
अगर हमेशा मुस्कुराना है, तो दाँत साफ रखना !

पता नही कैसे उसने मुझे छोड दिया ??? वो
कमीनी तो किसी के पाँच पैसे भी नही छोडती थी

इंसान हो तो सच्चे रहो बाकि
झूठे तो बर्तन भी होते हैं

इतना तो ~बगुला भी मछली पकड़ने के लिये चोंच न
ही निकालता होगा, जितना आज कल की ~लड़कियां
Selfie के लिये होंठ निकालती हैं ।।

चाहे जितना मर्जी हम अच्छे दिखे,अच्छे कपडे पहने,
पर लड़कियाँ पटेंगी उन्ही से जो…साले…pineapple
जैसी hair style और बकरे जैसी दाढी लिए घुमतें हैं

हमारा तेवर कुछ ऐसा है
कि हमें बस चाय ही गर्म पसंद है

ज़िन्दगी मे सबसे ज़्यादा खुशी
तो तब मिलती है जब Mummy
कहती है दिमाग तो बहुत है
इसका बस पढ़ता ही नही है

आज का ज्ञान ~ लड़की और
नौकरी तभी छोड़ें,
जब दूसरी हाथ में हो !!

खुशकिस्मत होते है वो लडके
जिनकी girlfriend उनके लिऐ
अपने हाथ की नस काट लेती है…
हमारी वाली तो हमारे लिऐ अपने नाखुन भी ना काटे

नखरे उतने ही दिखाओ जितना
आपकी शक्ल पर सूट करे

“घर की इज्जत” बेटियों के हाथ में होती है,
और “प्रॉपर्टी के कागज़” नालायकों के हाथ में

आज मैंने एक चुड़ैल देखी ये मेरा भ्रम था सच तो ये है,
की वो मेरी ~Girlfriend
थी बिना मेकप किये हुये

हम शरीफ बच्चे है जनाब ! जब तक माँ
जागने के लिए न बोले मज़ाल है
जो अपनी आँख भी खोल दे

तीन ही उसूल है जिंदगी में आवेदन,
निवेदन और न माने तो फिर दे दना दन

लड़कियों से बहस करने का मतलब
दादी को iphone चलाना सिखाना है

वो जब तक ~Girlfriend
थी तब तक जान थी,
पर अब शादी के बाद ~जानलेवा हो गयी है !

Read Also: सैड स्टेटस

वक्त बहुत कीमती होता है
इसलिए अपना नहीं दूसरों का बर्बाद करें

मुकद्दर में रात की नींद नही…
तो क्या हुआ…??
हम भी मुकद्दर के सिकन्दर हैं…
दोपहर को सो जाते हैं…

एक लड़की के आगे उसकी
सहेली की तारीफ़ करना….
Petrol Pump
पर सिगरेट पीने के बराबर है

मेरी हर गलती, ये सोच
कर माफ़ कर देना दोस्तों..
कि तुम कोन से शरीफ़ हो ??

जब कोई भी साथ नहीं देता
तो मोबाइल साथ देता है
जिनकी नजरों में हम अच्छे नहीं वो
अपनी आँखों का इलाज़ कराये

बचपन “Handwriting” सुधारने में गुज़र गया
और ज़िन्दगी “keyboard” पर बीत रही है।

अगर दर्द भरे गाने सुनकर भी आपको दर्द ना हो
तो समझ लो आप दोबारा प्यार
करने के लिए तैयार हो चुके हो…

********

सभी लड़के बोलते है की वो single हैं ….
सभी लड़कियाँ भी यही कहती हैं कि वो
भी single हैं…. तो सालो क्या aliens
आते हैं Valentine’s Day मनाने के लिए

हल्दी लगाने की उम्र में
लड़किया चूना लगा रही है

मेरे पिता जी का तो कोई ऐसा दोस्त भी नही जो
अमरीश पुरी की तरह ये कह दे..
चल इस दोस्ती को रिश्तेदारी में बदल दे !

बेटा पढ़ाई कैसी चल रही है,
बस अंकल चलते चलते
बहुत दुर चली गई मुझसे

परमानेंट पासवर्ड बना लेती मैं तुम्हें
पर तुम्हारे लक्षण OTP वाले थे

ये जो तुम मोबाइल फ़ोन में
FB/WhatsApp Notifications
बार-बार चेक करते हो ना !!
शास्त्रों में इसे ही “मोह माया” कहा गया है ।।

एक जनाब आसमान को देखते हुए सड़क क्रॉस कर रहे थे।
ट्रैफिक हवलदार ने रोक कर कहा:
“जहाँ जा रहा है उधर देख….
वरना जहाँ देख रहा है उधर चला जाएगा

पगली, तू Facebook की बात करती है ,
हम तो ‎OLX पर भी लड़की सेट कर लेते हैं

बहुत देखा समझदार बन कर पर
असली ख़ुशी पागल बन की पायी
मुझे आदत है बिना बात के मुस्कराने की

Majedar Status in Hindi

कुछ दोस्त मेरे ऐसे हैं कि,
अगर मैं मर भी गया तो मेरी कब्र पे
आके एक सेल्फी खींच कर पोस्ट करेंगे..

valentine day आ रहा है,
अगर 13 फरवरी तक कोई मिल गयी
तो ठीक वरना 14 फरवरी की सुबह बजरंग दल का
कर्मठ और झुझारू कार्यकर्ता बन जाऊंगा

वो आई और वो चली गयी,
मुझे बाद में पता चला कि,
वो राखी बाँध कर चली गयी !!

मैंने बैंक मे एक भी रूपया जमा नही किया..
फिर भी इंकम टॅक्स डिपारटमेंट से नोटिस आया…
नोटिस में लिखा था : “कुछ कमाया तो करो भाई..!!”

हल्दी लगाने की ~उम्र है मेरी, और
लड़कियां ~चूना लगा कर जा रही हैं !!

शुक्र है बीवियां दारु नहीं पीती…वरना जो बिन
पियें इतनी बकबक करती हो..
पी ले तो कोहराम मचा दे !!

ऐसा पहली बार हुआ है,
जब मैं वायरस के कारण…
फॉरेन टूर्स पर नहीं जा पाया
वरना हमेशा तो…
पैसों की कमी की वजह से होता था…

हर किसी को एक बार तो प्यार करना ही चाहिए…
ताकि उसको पता चल सके
कि प्यार क्यों नहीं करना चाहिए…

मुँह से निकली बात, कमान से निकला तीर और
मोहब्बत में कराये गये Recharge
के पैसे कभी वापस नहीं आते !

साइंस ने इतनी तरक्की कर ली
लेकिन यह पता नहीं लगा पाया कि….
शी-शी की आवाज करने से
बच्चा सू-सू कैसे करने लगता है?

प्यार ऐसे आलसी इन्सान से करो जो
छोड़ कर जाने की सोच से ही थक जाये

लड़की आधे घंटे से मोबाइल के
कैमरे को, दुपट्टे से घिस रही थी,
तब तक किसी ने बोल दिया,
“शक्ल पर भी कपड़ा मार कर ट्राई कर ले”

जो लड़कियां सोशल मीडिया पर
इंग्लिश झाड़ती है ना…
वो कस्टमर केयर वालो से बात करते
वक़्त हिंदी मे जानकारी के लिए 2 दबाती है

दुनिया में हर इंसान का अलग नाम है, लेकिन जब हम
भीड़ में आवाज लगाते हैं..”अबे कमीने”
कसम से 10 में से 8 लोग पलटकर देखते हैं..

।। हिचकियाँ आ रही हैं, जरूर कोई ~चाहने
वाली मेरी DP पर हाथ फेर रही होगी ।।

अभी मैं इतनी जबरदस्त
पोस्ट लेकर आ रहा था
रास्ते में डाकुओं ने छीन ली..

मेरी बात ध्यान से सुन, अगर तू मुझे ना मिली
तो मैं मर जाऊँगा, “किसी और पर”

वो कहती अपने ~भाइयों से,
मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो..
बड़ा ज़िद्दी है, ये कमीना
पहले ~कुत्ते की तरह घसीटो !!

लड़कियाँ कहती हैं कि
सभी लड़के पागल होते है,
फिर कहती हैं
“हम लड़कों से कम हैं क्या ?”

क्या जरुरत है मुझे सूली पर लटकाने की,
मेरा मोबाइल छीन लो मैं तो खुद मरजाऊँगा

यह फेसबुक वाले रोज नोटिफिकेशन भेजते हैं
आज फलाने का जन्मदिन है आज ढिंकाने का,
जैसे मेरा केक बनाने का काम है

“ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता,
अब कैसे पता करूँ कि कौनसी
वाली याद कर रही है”

हमने तो साला अब सोचना ही छोड़ दिया,
जब से विद्या बालन कहने लगी है की,
जहां सोच वहा शौचालय

भगवान ने सब ध्यान से,
सोच समझकर बनाया है..!!
अब देखो…
..
कान इतने बाहर ना निकले होते तो,
कीलें ठोकनी पड़ती मास्क लगाने के लिए..!!
धन्य हो प्रभु..!

Read Also: एक तरफा प्यार स्टेटस

“पढ़ो पढ़ो, मेरा स्टेट्स पढ़ो,
पढ़ेगा इन्डिया तभी तो
बढ़ेगा इन्डिया”

काश मोहब्बत मे भी चुनाव होते तो….
गजब के भाषण देते तुझे पाने के लिये

अगर चार्जिंग पर लगे फोन
को Use कर रहे हो तो,,
.
.
हाँ मेरे दोस्त बरबाद हो चुके हो तुम…!

”कश्मीर भारत का है”
बस इतना ही हर नोट पर छाप दो….
पाकिस्तान नकली नोट
छापने का सोचना ही बंद कर देगा

बैंक भी नहीं बचेगा, दुनिया भी नहीं
बचेगी इसलिए मैं अपना पैसा….
पानी की तरह बहा रहा हूँ,
अभी मैंने 10 रुपये वाली फ्रूटी पी॥

चाय को प्रचलित भले ही अंग्रेज करके गए…
लेकिन उसमें दूध,अदरक,काली मिर्च, लौंग,
दालचीनी, मोटी इलाइची डाल कर
दिव्य पेय हमने ही बनाया

“मुझे इतना भी मत घुमा ए जिंदगी,
मै शहर का शायर हूँ ,
“MRF का टायर” नही”

लड़की पिज़्ज़ा कहते हुए बड़े
रोमांटिक अंदाज में बोली
“कुछ ऐसा बोलो कि मेरा दिल धड़क उठे”
लड़का – “मेरे पास पैसे नहीं हैं”

ये जो पति पत्नी सुबह एक
साथ बैठकर चाय पीते हैं ना ,
उसी को देखकर
“बाघ बकरी” चाय का नामकरण हुआ है

“आज तो हमन अपने स्टेट्स
पर कुछ रखा ही नहीं,
साला रोज चोरी हो जाता है…”

!! पागलपन और जुनून तो आज भी वही है,
बस उसके भाई को ~
देखकर सब ठीक हो जाता है !!

अरे…!!! ओ पगली कितनी बार
मेरी DP चेक करेगी,
इतनी बार तो
डॉक्टर भी मेरी BP चेक नहीं करता…

********

कुछ ~लड़कियां मेरे Status
को ऐसे Ignore करती हैं,
जैसे उनके खुद के #Status
को ~ गुलजार ~ कमल हसन ने लिखा हो !

Gulam बनकर जिओगे तो Kutta समझकर Laat मारेगी ये दुनिया,
Nawab बनकर जिओगे तो,
Salam ठोकेगी ये दुनिया…
.
.ऐसे Status रखने वाले लड़के को बाजु kf दुकान से
Biscuit का पैकेट लाने के लिए भेजे जाते है?

शादी खुद की गर्लफ्रेंड
से करनी चाहिए
दूसरे की गर्लफ्रेंड से
तो घर वाले भी करा देते हैं

अपनी ~बीवी को समझाना मतलब 50 GB
का Video Download करना
और 49.99 GB Download
होने के बाद में ~Error हो जाना !!

Majedar Status in Hindi

बिखेर बैठा हूँ कमरे में सब कुछ,
कहीं इक ख़्वाब रखा था, वो भी ग़ुम है..!!!

आधी रात को हम दोस्तों
की सोई आत्मा को जगाते हैं,
और उनके जागने के बाद,
हम ख़ुद सो जाते हैं.

एक जनाब आसमान को देखते हुए सड़क क्रॉस कर रहे थे !
ट्रैफिक हवलदार ने रोक कर कहा,
जहाँ जा रहा है उधर देख..
वरना जहाँ देख रहा है, उधर चला जाएगा

बहुत मस्त हो तुम लोगो की नजरो से बचके रहो
आँखों में काजल के साथ, गले में भी निम्बू मिर्ची
की माला लटकाया करो

मुँह से निकली बात, कमान से निकला ~तीर
और मोहब्बत में कराये गये रिचार्ज
के पैसे कभी वापस नहीं आते !!

शुक्र है बीवियां ~दारु नहीं पीती वरना जो बिन
पियें इतनी बकबक करती हैं,
तो सोचो पीने के बाद तो कोहराम मचा दें !!

लड़की आधे घंटे से ~ मोबाइल के
कैमरे को दुपट्टे से घिस रही थी,
तब तक किसी ने बोल दिया,
शक्ल पर भी ~कपड़ा मार कर ट्राई कर ले !!

बर्थडे पर केक का इतना भी ना लेना बाईट।
कि पेट की हवा हो जाए आपकी टाइट।।

मुझे नहीं पता क्या हूँ मैं
लोगों ने मेरा ठेका ले रखा है

Majedar Status in Hindi

लड़कियां किसी को Block
करके ऐसा Feel करती हैं,
मानो जैसे किसी खूनी को ~
उम्रकैद की सजा सुना दी हो

दर्द को मुस्कुरा कर सहना क्या सीख लिया,
सबने सोंच लिया मुझे तकलीफ़ नहीं होती..!!!

मुझे अगर ~Shaka Laka Boom Boom
वाली पेंसिल मिल भी जाती तो भी कुछ ना कर पाता,
मेरी ~Drawing इतनी गन्दी है
कि Deepika Padukone
बनाऊँ तो राखी सावंत बाहर आएगी

दिली ~तमन्ना है, कि मैं भी अपनी
पलकों पे बैठाऊँ तुझको, बस तू अपना
वजन कम करले,
तो मेरा काम आसान हो जाये !!

जब‬ दूसरों को ‪ट्रेन‬ में बैठाने जाओ तो,
पूरा डिब्बा ही ~हसीनाओ‬ से भरा रहता है
पर‬ जिस दिन अपनी बारी आती है,
सब के सब 40+ वाले बुड्ढे ही भरे मिलते हैं !!

दुनिया की सारी खुशियाँ एक तरफ
और बीबी के ~मायके जाने
की की ख़ुशी एक तरफ !!

आज के इस घुटन भरे माहौल में
सिर्फ Customer Care वाली ही है,
जो गरीब से गरीब आदमी से भी इज़्ज़त से बात
करके VIP वाली feeling देती है !!

इंसान का ~दिमाग 24 घण्टे काम करता है,
वो सिर्फ 2 बार ही बंद होता है, पहला Exam
के समय और दूसरा बीवी पसंद करते समय ।

पता नही कैसे..
उसने मुझे छोड दिया ?
वो कमीनी तो किसी के 5
पैसे भी नही छोडती !!

“शादी के समय ये कहा जाता है कि,
हमारी लड़की तो गाय है गाय उसमें ~
सींग वाली शब्द silent होता है”

हर किसी को एक बार तो ~प्यार करना ही चाहिए,
ताकि उसको भी पता चल सके
कि ~प्यार क्यों नहीं करना चाहिए !!

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment