kulhad making business: एक ऐसा बिजनेस जिसके बारे में अपने शायद ही सुना होगा और सबसे खास बात भारत सरकार भी इस बिजनेस के तहत सहयोग कर रही है। इस बिजनेस को आप घर बैठे ही बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं।
मात्र ₹5000 लगाकर इस बिजनेस की शुरुआत की जा सकती है, जिसमें आपको कुल्हड़ यानी की मिट्टी के बर्तनों को बनाना होता है।
इस आर्टिकल में kulhad ka business kaise kare, कुल्हड़ बिजनेस में प्रॉफिट क्या रहेगा? इन सब की जानकारी विस्तारपूर्वक देंगे।
कुल्हड़ क्या है?
जो मिट्टी के छोटे-छोटे बर्तन होते हैं, उन्हें कुल्हड़ कहा जाता है। जैसे कि मिट्टी के गिलास, मिट्टी की कटोरी, मिट्टी की छोटी मटकी इत्यादि प्रकार के मिट्टी के बर्तनों को कुल्हड़ कहकर संबोधित किए जाता है।
कुल्हड़ के बिजनेस में इन्वेस्टमेंट
अगर आप भी को कुल्हड़ का बिजनेस (kulhad making business) शुरू करना चाहते हैं, तो आप मात्र ₹5000 रुपये से ₹7000 रुपये लगाकर इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। भारत सरकार भी इस बिजनेस के तहत सहयोग कर रही है।
इस बिजनेस के तहत साल 2020 में भारत सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक चाक यानी कि जिस पर मिट्टी के बर्तनों को बनाया जाता है, उसे कुमहारों को बांटा था।
जिसके बाद कुल्हड़ के बिजनेस (kulhad business) में काफी हद तक सुधार लाया जा सके और मार्केट में कुल्हड़ के बने हुए बर्तनों का ही इस्तेमाल हो, सरकार ने इस बात की ओर भी जोर दिया था।
यह भी पढ़े: खेत में बो दें ये बीज, फसल की जगह उगेंगे पैसे, 20 हजार में 6 लाख की कमाई
कुल्हड़ के बिजनेस में प्रॉफिट
भारत सरकार पर्यावरण को बचाने के लिए हर एक संभव कोशिश अपनी तरफ से करती है। जिसको लेकर भारत सरकार ने कुल्हड़ के बिजनेस को भी सहायता देना शुरू कर दिया है। अगर आप भी कुल्हड़ के बिजनेस को करना चाहते हैं तो इसमें कम लागत से आप अधिक प्रॉफिट कर सकते हैं।
क्योंकि हर गली-नुक्कड़ और रेलवे स्टेशन इत्यादि में चाय पीने के लिए कुल्हड़ का ही इस्तेमाल होता है। अगर आप कुल्हड़ के बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो इसमें आप अच्छा-खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
क्योंकि आज के समय में चाय के एक कुल्हड़ के पीस ₹50 के हिसाब से बिकता है। इसके अलावा लस्सी और दूध के कुल्हड़ का एक गिलास की कीमत 150 रुपए प्रति गिलास होती है।
मार्केट में कुल्हड़ बनाने का बिजनेस बेहद ही जोर पकड़ रहा है। क्योंकि हर कोई इसका इस्तेमाल कर रहा है। इसलिए अगर आप कुल्हड़ बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आप इसमें अच्छी-खासी इनकम को जनरेट कर सकते हैं।
आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए मात्र ₹5000 रुपये से लेकर ₹7000 रुपये तक का इन्वेस्ट कर सकते हैं, जिसके बाद आपको अच्छा-खासा प्रॉफिट होना शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़े
101+ कम खर्च और अधिक मुनाफे वाले बिजनेस
बिना पैसे का बिजनेस कैसे शुरू करें? (30+ अधिक मुनाफे वाले बिजनेस)