ias ansar shaikh success story in hindi: हर व्यक्ति के जीवन में अपनी सफलता की ऊंचाइयों को छूने वाली एक कहानी होती है, जिसमें उसके कठिन परिश्रम और मेहनत के साथ जीवन में संघर्ष के कुछ खास पहलू होते हैं।
ऐसे ही एक अंसार शेख है, जिनकी गरीबी के चलते पढ़ाई तक छुटने की कगार पर थी। लेकिन अपने ऊपर विश्वास करके सच्ची लगन से आज अंसार शेख एक उच्चतम सरकारी ओदे पर विराजमान है।
इस आर्टिकल में अंसार शेख से जुड़ी हुई उनके जीवन संघर्ष जीवन (ias ansar shaikh success story in hindi) के बारे में विस्तार से जानेंगे।
अंसार शेख कौन है?
अंसार शेख का जन्म महाराष्ट्र के मराठवाड़ा जिला ग्राम जालना में एक मुस्लिम गरीब परिवार में हुआ था। गरीबी इतनी ज्यादा थी कि पिता को घर चलाने के लिए ऑटो रिक्शा चलाना पड़ता था। जबकि माता को खेतों में काम करना पड़ता था।
जैसे-तैसे करके इन्होंने अपने बच्चों को माध्यमिक कक्षा तक पढ़ाया। बाद में अपनी बेटी की शादी मात्र 15 वर्ष की आयु में ही करवा दी। इसके अलावा अपने एक बेटे को सातवीं कक्षा में पढ़ाई छुड़वाकर गाड़ियों के गैरेज में काम करने के लिए लगवा दिया।
अंसार शेख के ऊपर भी माता-पिता ने पढ़ाई छोड़ने का दवाब बनाया। इसकी वजह थी अंसार शेख की एजुकेशन का खर्चा।
एक समय ऐसा भी आया जब पढ़ाई छुड़वाने पिता पहुंचे स्कूल
अंसार शेख की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था, जब वह स्कूल में पढ़ रहे थे। तब अचानक उनके पिता स्कूल में आए और अंसार शेख की पढ़ाई छुड़ाने की बात कही, जिसकी वजह उन्होंने आर्थिक तंगी बताई।
तब स्कूल प्रशासन और टीचरों के समझाने के बाद अंसार शेख के पिता उसे पढ़ने के लिए आगे राजी हो गए। क्योंकि टीचरों ने बताया कि अंसार शेख पढ़ने में बहुत ही अच्छे है। इनके 10वीं कक्षा में 91% अंक है। इसके बाद अंसार शेख ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पुणे में की, जहां पर उन्होंने 73% मार्क्स हासिल किये।
UPSC की परीक्षा पहले ही अटेम्प्ट में किया क्रैक
यूपीएससी जो कि सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। अंसार शेख ने सच्ची लगन और निष्ठा से पढ़ाई को जारी रखा। इसके बाद इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा देने का निर्णय लिया।
इसके लिए इन्होंने 1 साल तक कोचिंग की और 3 साल तक कड़ी मेहनत करते हुए साल 2016 में यूपीएससी की परीक्षा का पेपर दिया। जिसमें इन्होंने अपने पहले ही अटेम्प्ट में ऑल ओवर इंडिया 361वीं रैंक हासिल की, जोकि अपने आप में एक अचंभित था।
मात्र 21 वर्ष की आयु में अंसार शेख IAS बन गए। आज अंसार शेख पश्चिम बंगाल के कुच बिहार में बतौर एसडीएम के पद पर अपने कार्य का निर्वाह कर रहे हैं और दूसरों के लिए एक उदाहरण बनाकर उबरे हैं।
जहां पर नौजवान अपने करियर के बारे में आकर सोचते है, उस उम्र में अंसार शेख ने भारत के सर्वोत्तम यूपीएससी के पेपर को क्रैक करके IAS के पद को प्राप्त करके एक मिसाल कायम कर दी।
यह भी पढ़े
आईएएस स्मिता सभरवाल का जीवन परिचय
आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख का जीवन परिचय
आईपीएस प्रभाकर चौधरी का जीवन परिचय