Home > General > फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स कंपनी क्या है?, पूरी जानकारी

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स कंपनी क्या है?, पूरी जानकारी

Forever Company Details in Hindi

Forever Company Details in Hindi: दुनिया भर में काफी सारी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, जिनसे जुड़के आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। ऐसी ही एक फेमस नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी फॉरएवर कंपनी है, जिसे शॉर्टकट में FLP के नाम से भी जाना जाता है।

अगर कोई नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ना चाहता है तो उनके लिए यह लेख बहुत ही उपयोगी है। क्योंकि इस लेख में फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स कंपनी डिटेल्स के बारे में बताया है।

यहां पर फॉरएवर कंपनी फ्रॉड है क्या, फॉरएवर कंपनी क्या है?, फॉरएवर कंपनी का मालिक, फॉरएवर कंपनी में रैंक, फॉरएवर कंपनी से जुड़ने का फायदा, फॉरएवर कंपनी से कैसे जड़े?, फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स कंपनी डिटेल्स (Forever Company Details in Hindi)

कंपनीफॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट
स्थापना1978
संस्थापकरेक्स मौग़न
मुख्यालयस्कॉट्सडेल, एरिज़ोना, संयुक्त राज्य अमेरिका
Revenue$4B (2021)
Employee4100 (2006)
सहायक कंपनियाँफॉरएवर एलो प्लांटेशन, फॉरइवर रिसॉर्ट, फॉरएवर न्यूट्रास्युटिकल, एलोवीरा ऑफ़ अमेरिका
वेबसाइटforeverliving.com

फॉरएवर कंपनी क्या है? (Forever Kya Hai)

फॉरएवर कंपनी एक MLM कंपनी है यानी यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। इस कंपनी का पूरा नाम Forever Living Products है। यह एक अमेरिकी एमएलएम कंपनी है, जिसकी स्थापना 1978 में की गई थी।

कंपनी का मुख्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका के स्कॉट्सडेल में है। कंपनी की स्थापना से लेकर अब तक 56 वर्ष से भी ज्यादा समय हो चुका है और अब तक यह कंपनी अमेरिका सहित 168 से भी अधिक देशों में फैल चुकी है।

भारत में भी यह कंपनी कार्यरत है। भारत में वेस्ट मुंबई के बांद्रा में इस कंपनी का ऑफिस स्थित है। भारत में यह कंपनी सन 2000 में आई थी। 2005 में MCA के अंतर्गत रजिस्टर हुई थी तब से लेकर अब तक भारत में यह कंपनी बहुत ही सफलतापूर्वक चल रही है।

फॉरएवर कंपनी का मालिक

फॉरएवर कंपनी की स्थापना अमेरिका के Rex Maughan ने की थी। अब वे इस दुनिया में नहीं है। 17 जुलाई 2021 को उनका निधन हो गया। Rex Maughan एक सफल अमेरिकी उद्योगपति थे। इसके साथ ही वे अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में भी कार्यत रह चुके थे।

फॉरएवर कंपनी फ्रॉड है क्या?

नहीं, फॉरएवर कंपनी बिल्कुल भी फ्रॉड नहीं है। यह सरकार के सभी गाइडलाइंस का पालन करती है तभी तो यह कंपनी 160 से भी अधिक देशों में चल रही है और अच्छा बिजनेस कर रही है।

फॉरएवर कंपनी में रैंक

फॉरएवर कंपनी में जब भी कोई जुड़ता है तो उन्हें पांच तरह के रैंक मिलते हैं और हर एक रैंक के अनुसार उनकी इनकम भी अलगअलग होती है।

फॉरएवर कंपनी में पांच रैंक दिए जाते हैं, जो निम्न है:

  • New Distributor
  • Assistant Supervisor
  • Supervisor
  • Assistant Manager
  • Manager

New Distributor

फॉरएवर कंपनी में दिया जाने वाला पहला रैंक न्यू डिस्ट्रीब्यूटर का होता है। इस कंपनी से जो भी नया व्यक्ति जुड़ता है, उसे सबसे पहले यही रैंक प्राप्त होता है।

इस रैंक को पाने के लिए कोई भी जॉइनिंग फीस नहीं लगता है। कोई भी व्यक्ति फॉरएवर कंपनी से रजिस्ट्रेशन करके इस रैंक को पा सकता है। न्यू डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर जुड़ने वाले व्यक्ति को कंपनी अपने सभी प्रोडक्ट पर 43% का रिटेल प्रॉफिट देती है।

उदाहरण के लिए अगर फॉरएवर कंपनी के किसी प्रोडक्ट को रिटेल मार्केट में ₹200 में बेचा जा रहा है तो न्यू डिस्ट्रीब्यूटर रैंक वाला मेंबर इस कंपनी से उस प्रोडक्ट को मात्र 114 रुपए में खरीद सकता है।

इस तरह वह व्यक्ति चाहे तो उस प्रोडक्ट को बाजार में ₹200 में बेचकर 86 रुपए कमा सकता है यानी कि उसे हर एक प्रोडक्ट के बिक्री पर 43% का बेनिफिट हो जाएगा।

Assistant Supervisor

फॉरएवर कंपनी में जुड़ने वाले व्यक्ति को असिस्टेंट सुपरवाइजर में न्यू डिस्ट्रीब्यूटर की तुलना में ज्यादा फायदा होता है। क्योंकि इस रैंक पर व्यक्ति को 43% रिटेल प्रॉफिट के साथ ही 5% की पर्सनल सेल्स बोनस और 4cc भी मिलता है।

इतना ही नहीं वह इस कंपनी के द्वारा दी जाने वाली ट्रेनिंग को अटेंड करके अपने अंडर टीम भी बन सकता है। इस रैंक को पाने के लिए न्यू डिस्ट्रीब्यूटर को इस कंपनी से ₹30000 की खरीदारी करनी पड़ती है।

Supervisor

फॉरएवर कंपनी में 25 सीसी को प्राप्त करके सुपरवाइजर का रैंक प्राप्त कर सकते हैं। इस रैंक पर बहुत अच्छा खासा बेनिफिट मिलता है।

फॉरएवर कंपनी में जो भी नया डिस्ट्रीब्यूटर सुपरवाइजर के रैंक को प्राप्त कर लेता है, उसे पर्सनल सेल्स पर 8% का बोनस मिलता है।

इतना ही नहीं इसके नीचे की रैंक असिस्टेंट सुपरवाइजर रैंक वाला डिस्ट्रीब्यूटर जो भी प्रोडक्ट सेल करता है, उसके भी हर एक प्रोडक्ट पर भी 3% का बोनस सुपरवाइजर को मिलता है।

Assistant Manager

फॉरएवर कंपनी में सुपरवाइजर के आगे का रैंक असिस्टेंट मैनेजर का होता है। अगर कोई नई डिस्ट्रीब्यूटर फॉरएवर कंपनी में इस रैंक को पाना चाहता है तो उसे सबसे पहले डाउन लाइन टीम के साथ मिलकर 75 सीसी पाना पड़ता है।

इस रैंक पर न्यू डिस्ट्रीब्यूटर को इसके नीचे जितने भी रैंक होते हैं, उन सभी का बेनिफिट इन्हें प्राप्त होता है।

जैसे कि पर्सनल सेल्स पर 13% का बोनस मिलता है। असिस्टेंट सुपरवाइजर ग्रुप के रिटेल सेल्स पर भी 8% का बोनस मिलता है। इसके अलावा सुपरवाइजर ग्रुप के रिटेल सेल्स से भी 5% का बोनस प्राप्त होता है।

इस तरह सुपरवाइजर, असिस्टेंट सुपरवाइजर दोनों के द्वारा जो भी प्रोडक्ट बेचे जाएंगे, उन हर एक प्रोडक्ट पर कुछ प्रतिशत का फायदा असिस्टेंट मैनेजर को मिलता है।

Manger

फॉरएवर कंपनी में सबसे टॉप रैंक मैनेजर का होता है। मैनेजर को सबसे ज्यादा फायदा होता है लेकिन इस रैंक को पाने के लिए टीम के जरिए मिलकर 120cc प्राप्त करना जरूरी होता है।

इस रैंक को पाने वाले व्यक्ति को पर्सनल सेल्स पर 18% का बोनस, Assistant Supervisor Group Retail Sales पर 10% का बोनस और Supervisor Group Retail Sales पर 5% का बोनस मिलता है।

इसके साथ इसके नीचे की जो भी रैंक है, उस पर मिलने वाले सभी बेनिफिट्स मैनेजर को मिलते हैं।

यह भी पढ़े: मल्टी लेवल मार्केटिंग क्या है और इसमें सफलता कैसे पाएं?

फॉरएवर कंपनी से जुड़ने का फायदा

फॉरएवर कंपनी से जुड़ने के बहुत सारे फायदे हैं। फॉरएवर कंपनी भी एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। जो फायदा आपको बाकी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में होता है, वही फायदा आपको इस कंपनी में भी होता है।

  • फॉरएवर कंपनी से जुड़ने का सबसे बड़ा फायदा है कि इससे आपको पैसिव इनकम जनरेट करने को मिल जाता है, जिससे आप बिना काम किया भी पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि आपके नीचे जितने भी रैंक होते हैं, उन हर एक रैंक के द्वारा जो भी प्रोडक्ट सेल किए जाते हैं, उसका कुछ ना कुछ प्रतिशत कमीशन आपको मिलता है।
  • अगर आप इस कंपनी को ज्वाइन करते हैं तो आपको किसी भी प्रोडक्ट के रिटेल प्राइस के तुलना में 43% डिस्काउंट के साथ आपको प्रोडक्ट सस्ते दाम में मिल जाता है।
  • इस कंपनी से जुड़ने का एक और फायदा यह भी है कि यहां पर आप फुल टाइम या पार्ट टाइम जैसा चाहे वैसा काम कर सकते हैं।
  • इस कंपनी से जुड़कर आपको विदेश घूमने का भी मौका मिल सकता है।
  • अगर आप फॉरएवर कंपनी से जुड़ते हैं तो यहां पर आपको पब्लिक स्पीकिंग, प्रेजेंटेशन, कम्युनिकेशन जैसे कई सारे स्किल डेवलपमेंट की फ्री ट्रेनिंग मिल जाती हैं।
  • फॉरएवर कंपनी से जुड़ने का एक और सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहां पर आपकी कमाई की कोई सीमा नहीं होती है आप जितनी चाहे, उतनी कमाई कर सकते हैं।

फॉरएवर कंपनी से कैसे जड़े?

अगर आप फॉरएवर कंपनी से जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास दो तरीके हैं।

पहला तरीका

आप फॉरएवर कंपनी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिसके बाद आपको इस कंपनी से कुछ प्रोडक्ट खरीदने होंगे और फिर आप इस कंपनी से जुड़ सकते हैं।

दूसरा तरीका

इस कंपनी के किसी डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करके इस कंपनी से जुड़ सकते हैं। इस कंपनी से संबंधित अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए तो आप इस कंपनी के नीचे दिए गए इस कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं।

  • CALL: +91-22-66414000
  • EMAIL: flpcare@flpindia.net

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट (Forever Living Products in Hindi)

फॉरएवर कंपनी में निम्नलिखित कई सारे कैटेगरी के प्रोडक्ट मिलते हैं

  • Weight Management
  • Drinks and Gels
  • Animal Care
  • Accessories
  • Bee Products
  • Nutritional Supplements
  • Essential oil
  • Personal Care
  • Skin care
  • Household

फॉरएवर कंपनी सैलरी

फॉरएवर कंपनी में मंथली बेसिस पर सैलरी नहीं मिलती है। यहां पर प्रोडक्ट के बिक्री पर मिलने वाले बोनस से कमाई होती है।

यहां पर पैसे कमाने के लिए अपनी आईडी से प्रोडक्ट बेचना पड़ता है। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा टीम बढ़नी पड़ती है।

क्योंकि जितनी ज्यादा टीम बढ़ेगी, उन हर एक मेंबर के द्वारा बेचे गए प्रोडक्ट पर कुछ प्रतिशत का हिस्सा आपको मुनाफे के तौर पर दिया जाएगा। इस कंपनी में सैलरी के तौर पर निम्नलिखित कई सारे बोनस मिलते हैं:

  • Retail Profits – 43% retail profit
  • Personal Bonus – 5% to 18%
  • Volume Bonus – 3% to 13%
  • Leadership Bonus – 6%, 3%, 2% on 1st, 2nd and 3rd generation managers
  • Gem Bonus

निष्कर्ष

इस लेख में आपने एक नामी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स कंपनी डिटेल्स (Forever Company Details in Hindi) के बारे में जाना।

हमें उम्मीद है कि इस लेख के जरिए आपको इस कंपनी से जुड़े सभी प्रश्नों का जवाब मिल गया होगा। इस जानकारी को आगे शेयर जरुर करें। आपको यह जानकारी कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

यह भी पढ़े

महीने के लाखों कमाते हैं सोनू शर्मा, जाने इनके सभी इनकम सोर्स

101+ कम खर्च और अधिक मुनाफे वाले बिजनेस

ट्रांसपोर्ट का बिजनेस कैसे शुरू करें?

सोशल मीडिया मैनेजर कैसे बने?

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment