Home > Biography > दिनेश फडनीस का जीवन परिचय

दिनेश फडनीस का जीवन परिचय

लगभग 20 साल से भी ज्यादा सोनी टीवी पर प्रसारित धारावाहिक सीआईडी में कॉमेडी रोल फ्रेडरिक्स की भूमिका के लिए प्रसिद्ध दिनेश फड़नीस का निधन हो गया। दिनेश फड़नीस बहुत ही प्रसिद्ध भारतीय टेलीविजन अभिनेता थे। हालांकि इसके अलावा यह एक लेखक भी थे।

दिनेश फड़नीस ने अपने टेलीविजन करियर में तीन फिल्मों में कैमियों की भूमिका निभाई थी, वहीं 6 से भी ज्यादा धारावाहिक को अभिनय किया। लेकिन यह सबसे ज्यादा सीआईडी शो में फ्रेडरिक्स की भूमिका के लिए प्रसिद्ध हुए। दिनेश फड़नीस का फिल्मी करियर बहुत ही मजेदार रहा।

Dinesh Phadnis Biography in Hindi

तो चलिए आज के इस लेख में हम दिनेश फडनीस के प्रारंभिक जीवन, उनके परिवार, उनकी शिक्षा और उनके करियर के बारे में जानते हैं।

दिनेश फडनीस का जीवन परिचय (Dinesh Phadnis Biography in Hindi)

नामदिनेश फड़नीस
पेशाटेलीविजन अभिनेता और लेखक
जन्म2 नवंबर 1966
जन्मस्थानबिहार
धर्महिंदू
राष्ट्रीयताभारतीय
प्रसिद्ध भूमिकाफ्रेडरिक्स (सीआईडी धारावाहिक)
मृत्यु4 दिसंबर 2023

दिनेश फड़नीस का प्रारंभिक जीवन

दिनेश फडनीस का जन्म बिहार में 2 नवंबर 1966 को हुआ था। 20 नवंबर को इनकी शादी नयन फड़नीस से हुई थी। शादी के बाद इन्हें एक बेटी भी हुई, जिसका नाम तनु है।

दिनेश फडनीस की शिक्षा

दिनेश फडनीस ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बिहार से शुरू की। उसके बाद मुंबई बोरीवली ईस्ट में स्थित श्री कृष्णा नगर हाई स्कूल से इन्होंने अपनी स्कूलिंग की।

स्कूलिंग पूरी होने के बाद इन्होंने मुंबई के ही इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में सन 1980 को ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की।

दिनेश फडनीस का करियर

दिनेश फडनीस ने अपना करियर साल 1993 में टेलीविजन सीरियल “फसाली” में एक्टिंग करके की। 1998 में इन्हें सोनी टीवी पर प्रसिद्ध धारावाहिक सीआईडी में अभिनय करने का मौका मिला।

इस टीवी सीरियल में इन्होंने इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स की भूमिका निभाई थी और 2018 तक वे इस मुख्य कलाकार का किरदार निभाते रहे। हालांकि उन्होंने निदेशक श्री राम रावण के साथ सीआईडी के कई एपिसोड का लेखन भी किया था।

1999 में दिनेश फड़नीस को आमिर खान और नसरुद्दीन शाह की फिल्म “सरफरोश” में काम करने को मिला। इस फिल्म में इन्होंने क्राइम ब्रांच के SI की भूमिका निभाई थी। साल 2000 में आमिर खान और ट्विंकल खन्ना की आई फिल्म मेला में एक गाने में छोटी सी भूमिका निभाई थी।

अपना टेलीविजन करियर जारी रखते हुए दिनेश फडनिश ने साल 2006 में हॉरर शो आहट के एपिसोड में काम किया था। वहीं साल 2012 में इन्होंने कोर्टरूम ड्रामा अदालत सोनी श्रृंखला की एक दूसरी प्रसिद्ध टीवी शो में भी एक एपिसोड में काम किया था।

सोनी सब पर प्रसारित लोकप्रिय कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी साल 2014 में दिनेश फड़नीस ने कुछ एपिसोड में काम किया था।

2019 को रिलीज हुई रितिक रोशन की फिल्म सुपर 30 में भी दिनेश फड़नीस ने काम किया था। अब तक दिनेश फड़नीस सीआईडी शो में लगातार काम कर रहे थे।

लेकिन साल 2019 में सीआईडी बंद हो जाने के बाद इसी साल दंगल टीवी पर शुरू हुई धारावाहिक सीआईएफ में एक कांस्टेबल शंभू तावडे की भूमिका में नियमित रूप से काम करने का मौका मिला।

पुरस्कार और उपलब्धियां

दिनेश फड़नीस का धारावाहिक करियर काफी ज्यादा लंबा रहा। इन्होंने कई नामी टेलीविजन धारावाहिक में अपनी बेहतरीन भूमिका निभाई।

यहां तक कि कई प्रसिद्ध फिल्मों में भी इन्होंने कैमियो की भूमिका निभाई। उनके जबरदस्त एक्टिंग के लिए इन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरुष के रूप में आईटी अवार्ड से नामांकित किया गया था।

दिनेश फडनीस का निधन

दिनेश फडनीस की मृत्यु 57 साल की उम्र में 4 दिसंबर की देर रात को हो गई। दिनेश फडनीह सीआईडी शो में फ्रेडरिक्स के किरदार के लिए बहुत ही प्रसिद्ध थे।

इसी शो में दया का रोल निभाने वाले दयानंद सेठी ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि कि 4 दिसंबर की देर रात को 12:08 पर दिनेश फडनीस ने अंतिम सांस ली। उनकी मृत्यु का कारण मल्टीप्ल ऑर्गन फैलियर बताया जाता है।

दरअसल दिनेश फडनीस के शरीर के कई सारे अंग ने काम करना बंद कर दिया, जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई।

खबर आई थी कि रविवार 3 दिसंबर को दिनेश फडनीस को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद इन्हें मुंबई के तुंगा अस्पताल में एडमिट कराया गया था। लेकिन दयानंद सेठी ने बताया कि इन्हें दिल का दौरा नहीं आया था बल्कि इनका लिवर डैमेज हो गया था।

निष्कर्ष

इस लेख में आपने प्रसिद्ध टेलीविजन अभिनेता दिनेश फड़नीस के जीवन परिचय के बारे में जाना। इस लेख में दिनेश फड़नीस का प्रारंभिक जीवन, उनका परिवार, उनकी शिक्षा और उनके करियर के बारे में बताया।

यह भी पढ़े

MS Dhoni Net Worth: जाने कितना कमाते हैं महेंद्र सिंह धोनी?

सुखदेव सिंह गोगामेडी कौन है?, जाने जीवन परिचय और करियर के बारे में

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment