Home > General > दहेज के सामान की लिस्ट

दहेज के सामान की लिस्ट

Dahej Shadi ka Saman ki List: माता पिता के लिए किसी भी माता-पिता के लिए उनके बच्चों की शादी काफी महत्वपूर्ण होती है। लेकिन जैसे ही शादी की तैयारी शुरू होती है, उसमें सबसे ज्यादा चिंता की बात होती है कि शादी में जो दहेज दिया जा रहा है। उसमें किन-किन सामानों को खरीदा जा सके ताकि लड़की वालों को लड़कों वालों के सामने नीचे ना होना पड़े।

तो आज का यह पोस्ट आपके उस समस्या के समाधान को ला रही है, जो कि दहेज में किन-किन सामानों को खरीदना है इन सारे सवालों को आसानी से आप सुलझा सकें। तो आज के इस पोस्ट में दहेज में दिए जाने वाले सामान की लिस्ट की सूची दी जाएगी, जो कि आपके बजट के अनुसार आप खरीद सकते हैं।

हिंदू संस्कृति के अनुसार शादियों में दहेज के लिए खरीदने वाली सबसे पहले जो वस्तु होती है, वह होती है कुमकुम। उसके बाद ही आप और कोई सामान लेते हैं।

Dahej Shadi ka Saman ki List

शादी में वैसे तो हर कोई व्यस्त रहता है लेकिन खरीदारी करते समय अगर आपसे कोई सामान छूट जाता है तो आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए शादी में सबसे खास होता है दहेज देना और दहेज के सभी आइटम को खरीदने के लिए आप जो लिस्ट बनाते हैं। अगर उसमें कुछ छूट जाता है तो आपको काफी बेज्जती हो का सामना करना पड़ता है।

इस से अच्छा है कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ लें। इसमें आपको शादी में दहेज के लिए जो सामान की लिस्ट दी जाती है, उन सभी की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी और आगे बढ़ने से पहले आपको बताते चलें कि जब भी आप किसी की भी शादी के लिए दहेज के लिए बाजार जा रहे हैं तो सबसे पहले कुछ खरीदे क्या ना खरीदे। लेकिन कुमकुम जरूर खरीदना चाहिए क्योंकि हमारे हिंदू धर्म में शादियों में जो सबसे महत्वपूर्ण और शुभ माना जाता है वह कुमकुम है।

दहेज के सामान की लिस्ट | Dahej Shadi ka Saman ki List

दहेज़ में बर्तन का सामान
प्रेशर कुकर
गिलास
कप
छोटा करछुल
बड़ा करछुल
स्टील की टंकी
थाली
पानी का बोतल
जग
थाली
चम्मच
चलनी
गैस चूल्हा
गैस लाइटर
चिमटा
कांटे वाला चम्मच
चाकू
मसाला बॉक्स
छिलका उतारने वाला चाकू
डिब्बा
कीप
ढक्कन
बर्तन स्टैंड
बाल्टी
पलटा
कद्दुकश
कड़ाही
ओखली
बेलन
लोटा
गरम डिब्बा
केतली
परात
चाय की छन्नी
कटोरा
कटोरी
भगोना
दहेज़ में इलेक्ट्रॉनिक सामान
रेडियो
माइक्रोवेव ओवन
पंखा
टेबल वाला पंखा
इस्त्री
मिक्सर ग्राइंडर
फ्रिज
एयर कूलर
इलेक्ट्रॉनिक घड़ी
वाशिंग मशीन
एयर कंडीशनर
जूसर ब्लेंडर
मोबाइल फोन
दहेज़ के लिए सोने का गहना
सोने की हार
नथुनी
पायल
झुमका
कुंडल
सोने की घडी
दहेज़ में फर्नीचर का सामान
दिवान
पलंग
बेड
सोफ़ा
टेबल
स्टूल
गद्दा
बीन बैग
कुर्सी
तकिया
अलमारी
ड्रेसिंग टेबल
अन्य दहेज की सामग्री
सोफा
गद्दा
टेबल
तकिया
गोदरेज
ड्रेसिंग कांच
बिस्तर पेटी
कुर्सी
सोप सुपारी का डब्बा
बेड
पलंग
मोटर साइकिल
साइकिल
दीवार घड़ी
कार

Read This

इलेक्ट्रॉनिक सामान की लिस्ट

30+ प्रसिद्ध भारतीय मिठाइयों के नाम

सब्जियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में

पालतू जानवरों के नाम

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment