चौराहा में कौन सा समास है?

चौराहा शब्द में समास (Chauraha Mein Kaun sa Samas Hai)

चौराहा में प्रयुक्त समास का नाम क्या है?
चौराहा में द्विगु समास है।

Chauraha Mein Kaun sa Samas Hai?
Chauraha Shabd mein Dvigu Samas Hai.

चौराहा का समास विग्रह क्या है?
चौराहा का समास विग्रह चार राहों का समूह है।

Chauraha ka Samas Vigrah kya hai?
Char rahon ka samuh

चार राहों का संगम का समस्त पद है?
चौराहा

चौराहा में द्विगु समास इसलिए है क्योंकि जिस समास में गिनती का समावेश हो, वह द्विगु समास होता है।

द्विगु समास की परिभाषा

वह समास जिसका पहला पद संख्यावाचक विशेषण होता है तथा समस्तपद किसी समूह या फिर किसी समाहार का बोध करता है तो वह द्विगु समास कहलाता है। जैसे- चौराहा, छमाही, त्रिवेणी।

“चौराहा का पहला वर्ण है चौ जिसका मतलब होता है चार। चार एक संख्यावाचक विशेषण है। चौराहा बने पर समस्तपद चार राहों के समूह का बोध करा रहा है।”

हम देख सकते कि “तिरंगा में पहला वर्ण है ति जिसका मतलब तीन होता है। यह शब्द एक संख्यावाची विशेषण शब्द है। अतः यह उदाहरण द्विगु समास के अंतर्गत आयेंगे।”

द्विगु समास के बारे में विस्तार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें द्विगु समास (परिभाषा और उदाहरण)

परीक्षा में यह भी पूछे जा सकते हैं

इनका नाम राहुल सिंह तंवर है। इनकी रूचि नई चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में अधिक है। इनको 4 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 6 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here