Success Story: दो दोस्तों ने यूज़ की AI पावर, सिर्फ 15,000 का बजट और ChatGPT की मदद से खड़ा किया स्टार्टअप, अब ₹1.24 करोड़ में बेचा, जाने पूरी जानकारी
ChatGPT एक फेमस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल जिसका इस्तेमाल कॉलेज स्टूडेंट से लेकर कंटेंट क्रिएटर खूब कर रहे हैं। अब हाल ही में दो दोस्तों ने चैट जिपीटी की मदद से खुद का एक स्टार्टअप बनाया। मात्र ₹15000 के निवेश से उन्होंने एआई स्टार्टअप तैयार किया।
इतने छोटे से निवेश में चैट जीपीटी की मदद से अपने स्टार्टअप को एक सफल एआई स्टार्टअप में बदलने वाले इन दोनों दोस्तों ने 1.24 करोड़ रुपए में अपने इस प्रभावशाली स्टार्टअप को बेच दिया। तो चलिए जानते हैं कि किस तरीके से इन्होंने अपने स्टार्टअप की शुरुआत की।
कैसे आया एआई स्टार्टअप की शुरुआत करने का विचार?
इस स्टार्टअप की शुरुआत करने वाले दो दोस्तों का नाम है सैल ऐएलो और मोनिका पॉवर्स हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रसिद्ध सिलिकॉन वैली स्टार्टअप एक्सेलेरेटर वाई कॉम्बिनेटर द्वारा एक वर्चुअल स्टार्टअप संस्थापक मीटअप कार्यक्रम आयोजित किया गया था, उसी कार्यक्रम में इन दोनों की मुलाकात हुई।
इन दोनों ने अपने-अपने दृष्टिकोण साझा किए और फिर खाली समय में मिलकर एक सफल स्टार्टअप की शुरुआत करने का निर्णय लिया। इन दोनों ने एक ऐसे स्टार्टअप की शुरुआत करने की सोची, जो कि लोगों को चैट जीपीटी से सही सवाल कैसे करें उसकी जानकारी दें।
दोनों ने मिलकर एक ऐसा एआई आधारित रिसर्च टूल बना दिया, जो लोगो के विचारों को सही फॉर्मेट में बदलकर उन्हें चैट जिपीटी के इस्तेमाल करने का सही तरीका बताता है।
150000 डॉलर में बेच दिया
दोनों दोस्तों ने अपने DimeADozen एआई आधारित ऐप को 1.24 करोड़ रुपए यानि 150000 डॉलर में फेलिप एरोसेमेना और डेनिएल डी कॉर्नेल को बेच दिया।
कैसे काम करता है DimeADozen ऐप?
दोनों दोस्त सैल और मोनिका के द्वारा तैयार किए गए एआई आधारित बिजनेस एप का नाम है DimeADozen. इस ऐप की मदद से लोग अपने नए बिजनेस का एनालिसिस प्राप्त कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन लोगों को बिजनेस आइडिया के सफल होने की रिपोर्ट और पूरा ब्लूप्रिंट तैयार करता है।
इसके इस्तेमाल के लिए लोगों को 39 डॉलर यानी कि तकरीबन ₹3200 खर्च करने पड़ते हैं। वैसे देखा जाए तो दूसरे सर्च इंजन और पारंपरिक एजेंसियों की तुलना में इस एप्लीकेशन के जरिए नतीजा बहुत तेजी से प्राप्त होता है। यही कारण है कि इस एप्लीकेशन के जरिए इन दोनों दोस्तों ने 7 महीने में 55 लाख रुपए से भी ज्यादा कमाई की।
स्टार्टअप की शुरुआत में लगी लागत
दोनों दोस्तों को अपने बिजनेस एप्लीकेशन को क्रिएट करने में ज्यादा खर्च भी नहीं आया। मात्र 150 डॉलर यानी 15000 के निवेश में इन्होंने अपने बिजनेस स्टार्टअप की शुरुआत की। इस एप्लीकेशन को बनाने में इन्हें 150 डॉलर यानी कि तकरीबन 12000 रुपए का खर्च डोमेन लेने में और 35 डॉलर यानी तकरीबन 28000 रुपए डेटाबेस पर खर्च किए।