Home > Education > 100+ समान तुक वाले शब्द

100+ समान तुक वाले शब्द

नमस्कार दोस्तों, छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों को पूछा जाता है कि समान तुक वाले शब्द किसे कहते हैं? इसलिए यहां पर हमने 100 से अधिक Saman Tuk Wale Shabd in Hindi लिखे है। इन शब्दों से बच्चों को बहुत मदद मिलेगी।

Saman Tuk Wale Shabd

समान तुक वाले शब्द किसे कहते हैं?

जो शब्द हमें सुनने में एक समान लगते है या सुनने में एक समान लगते हैं, वे शब्द समान तुक वाले शब्द कहे जाते हैं। जैसे बात-रात, मान-जान, शौर्य-मौर्य आदि।

समान तुक वाले शब्द – Saman Tuk Wale Shabd in Hindi

बातरात
किलाजिला
धनवन
किलादिला
मानजान
वतनपतन
परमकरम
केलाझेला
भरणमरण
मनधन
भारजार
शौर्यमौर्य
जामशाम
बमसम
चहलपहल
कड़कभड़क
तालाजाला
शिमलाविमला
रहनसहन
सरलतरल
तारापारा
गानाजाना
नगरमगर
अगरमगर
अस्तव्यस्त
मरणभरण
चरणअरण
पवनहवन
पाकनाक
सपनाखपना
जेलबेल
कानजान
मानखान
कबअब
छोटूमोटू
रामआम
आनबान
जहरकहर
जाकरलाकर
आलूकालू
वहांजहां
चलपल
जगनमगन
हारभार
काजबाज
गरमचरम
मलजल
राजाभागा
हाराखारा
बालकाल
नरमचरम
आजकाज
भवनपवन
तबअब
मुकामदुकान
चटकलटक
चुटीयाकुतिया
सड़कअड़क
ओतप्रोत
गीलापीला
पानालाना
जतानाबताना
जगानाभगाना
हाथसाथ
रस्मकस्म
कालापाला
बतानाहटाना
तीरहीर
रातजात
पानकान
शहरलहर
भालूआलू
नीरवीर
कमरअमर
वाणीजाणी
जतनवतन
अपनाजपना
अर्पणदर्पण
नहरपहर
कालाभाला
मिलाकिला
मेलाठेला
डगरमगर
आनाजाना
सरलभरल
साठआठ
लटपट
साथीहाथी
हावभाव
धनतन
तनमन
जबकब
शानजान
आनबान
वहमअहम
उलटीपलटी
जालालाला
कपजप
पकड़जकड़
छगनगगन
रीतजीत
नूरदूर
नमकदमक
नीरतीर
यहांवहां

हम उम्मीद करते हैं कि आपके यह “समान तुक वाले शब्द (Saman Tuk Wale Shabd in Hindi)” काम आएंगे, इन्हें आगे शेयर जरूर करें।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Comments (9)

Leave a Comment