Home > Business Ideas > पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए तो यहां जाने पूरी जानकारी

पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए तो यहां जाने पूरी जानकारी

Personal Kam Ke Liye Naukari Chahiye

पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए आपने बहुत से लोगों को ऐसा सवाल करते हुए सुना होगा। जो लोग कम पढ़े लिखे होते हैं ऐसे ही लोग पर्सनल काम के लिए नौकरी ढूंढते हैं।

क्योंकि कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भले ही कुछ अलग काम ना कर सके लेकिन पर्सनल काम वे बहुत ही आसानी से कर लेते हैं और इन काम के बदले में उन्हें सैलरी भी मिलती है।

इस लेख में पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए, बड़े घरों में नौकरी चाहिए, हेल्पर घरेलू नौकरी चाहिए, घर में काम करने के लिए नौकरी चाहिए आदि से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करेंगे।

पर्सनल काम क्या होता है?

पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए उससे पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर पर्सनल काम क्या होता है?

पर्सनल काम में आप किसी कंपनी या संस्था के लिए काम नहीं करते हैं बल्कि आप किसी व्यक्ति के लिए उनके पर्सनल काम को करते हैं।

यूं तो हर कोई अपने पर्सनल काम को कर लेता है लेकिन बड़े-बड़े शहरों में रहने वाले लोग जो जॉब करते हैं, वे अपने जॉब के साथ अपने घर के पर्सनल काम जैसे कि कपड़ा धोना, खाना बनाना, बर्तन धोना, घर की साफ-सफाई यह नहीं कर पाते हैं। जिसके लिए उन्हें ऐसे व्यक्ति की जरूरत पड़ती है, जो पैसे के बदले में यह सब काम कर दें।

घर के इसी तरह के छोटे-बड़े काम को करने के लिए जो नौकरी होती है, उसी को पर्सनल काम की नौकरी कहा जाता है।

पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए

पर्सनल काम के लिए नौकरी में कई अलग-अलग तरह की नौकरी आती है, जिसमें से कुछ नौकरी इस प्रकार है:

Caretaker Job

जो लोग कम पढ़े लिखे होते हैं और बेरोजगार होते हैं, वह केयरटेकर का जॉब कर सकते हैं। पर्सनल जॉब के कैटेगरी में केयरटेकर का जॉब भी आता है, जिसमें घर की देखभाल करनी पड़ती है।

शहरों में ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जो एक घर से दूसरे जगह शिफ्ट हो जाते हैं तो अपने पुराने घर के देखभाल के लिए भी केयरटेकर को रखते हैं।

Driver Job

पर्सनल काम में ड्राइवर जॉब का भी काम आता है। बहुत से लोग पर्सनल ड्राइवर को हायर करते हैं। बहुत से लोगों के पास कार तो होती है लेकिन उन्हें कार चलना नहीं आता। ऐसे में वे पर्सनल ड्राइवर हायर करते हैं, जिन्हें महीने में सैलरी भी देते हैं।

ड्राइवर का जॉब करने के लिए ज्यादा क्वालिफिकेशन की तो जरूरत नहीं है लेकिन इसमें ड्राइविंग अच्छे से आना बहुत जरूरी है और एक्सपीरियंस होना जरूरी है।

Old Age Care Job

पर्सनल काम के नौकरी में ओल्ड एज केयर का भी जब आता है, जिसमें वृद्ध लोगों की देखभाल की जाती है। शहरों में रहने वाले वृद्धि लोग जिनके बच्चे, बहू दोनों ही नौकरी करते हैं।

ऐसे में उनके पास समय नहीं होता है कि वे अपने वृद्ध मां-बाप की सेवा कर सके, उनकी देखभाल कर सके। ऐसे में वे ओल्ड एज केयरटेकर को रखते हैं, जो उनके माता-पिता की देखभाल करे।

इस जॉब में काम करने के बदले में पैसा तो मिलता ही है इसके साथ ही पुण्य भी कमाने को मिलता है।

Servant Job

सर्वेंट यानी कि नौकर होता है, इसे मेड भी कहा जाता है। ज्यादातर अनपढ़ और बेरोजगार लोग सर्वेंट का जॉब करते हैं और शहरों में सर्वेंट लोगों की डिमांड काफी ज्यादा रहती है।

क्योंकि शहरों में बड़े-बड़े घरों में कोई भी अपने पर्सनल काम खुद नहीं करते हैं, वे सर्वेंट के जरिए करवाते हैं। एक सर्वेंट को घर में खाना बनाने से लेकर कपड़े धोना, बर्तन धोना, घर की साफ सफाई सब तरह का काम करना पड़ता है।

Nanny Job

पर्सनल काम के कैटेगरी में नैनी जॉब्स भी आता है। इन लोगों का काम बच्चों का देखभाल करना होता है।

यूं तो हर कोई अपने बच्चों का देखभाल खुद ही करता है, लेकिन शहरों में जो औरतें ऑफिस में जाकर काम करती हैं, उनके पास खुद के बच्चों के लिए समय नहीं हो पता कि वे अपने बच्चों का देखभाल भी कर सके और ऑफिस का काम भी कर सके।

इसीलिए उन्हें नैनी की जरूरत पड़ती है। नैनी जॉब्स के लिए भले ही ज्यादा क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं है लेकिन एक अच्छे मैनर की बहुत ही जरूरी है। क्योंकि बच्चों की बीच पोलाइट रहना बहुत जरूरी है।

पर्सनल काम के नौकरी में उपरोक्त काम के अलावा और भी कई तरह के काम होते हैं जैसे कि कुछ लोग पर्सनल नाई, पर्सनल टेलर भी हायर करते हैं।

पर्सनल काम के लिए नौकरी कैसे मिलेगी?

पर्सनल काम के लिए दो तरीके से नौकरी ढूंढ सकते हैं ऑफलाइन और ऑनलाइन। दोनों तरीके से आपको पर्सनल काम के लिए नौकरी मिल जाती है।

पर्सनल काम के लिए नौकरी ऑफलाइन कैसे ढूंढे?

पर्सनल काम के लिए अगर आप ऑफलाइन नौकरी ढूंढना चाहते हैं तो ऐसे में आपको घर-घर जाकर पूछना पड़ेगा तभी आपको पर्सनल काम के लिए नौकरी मिल सकती है।

वैसे शहरों में पर्सनल काम के लिए लोगों की ज्यादा जरूरत पड़ती है। इसलिए आपको शहरों में पर्सनल काम के लिए आसानी से नौकरी मिल जाती है।

आप किसी भी एक या दो घर में पूछेंगे तो आपको काम मिल जाएगा या फिर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो पर्सनल काम की नौकरी की जानकारी रखते हैं। ऐसे में आप उन लोगों से संपर्क कर सकते हैं।

वहां पर आपको अपना कांटेक्ट नंबर देना पड़ सकता है ताकि उनके पास ऐसी कोई भी नौकरी आने पर आपको कांटेक्ट करके बता देंगे और इस सर्विस के बदले में वे आपसे कुछ पैसे भी ले सकते हैं।

पर्सनल काम के लिए नौकरी ऑनलाइन कैसे ढूंढे?

पर्सनल काम के लिए नौकरी आप ऑनलाइन भी ढूंढ सकते हैं। आज के इंटरनेट के समय में घर बैठे आपको सभी तरह की जानकारी मिल जाती है।

ऐसे में आप घर पर रहते हुए पर्सनल काम के लिए नौकरी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपके घर-घर भटकाने की जरूरत नहीं है।

ऐसे कई सारी एप्लीकेशन है, जो आपको आपके आसपास पर्सनल काम के लिए नौकरी ढूंढने में मदद करती है, जिनमें से एक Karmo jobs एप्लीकेशन है।

  • यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर मौजूद है। आपको वहां पर जाकर इस एप्लीकेशन को सर्च करना है और इंस्टॉल कर लेना है।
  • एप्लीकेशन इनस्टॉल होने के बाद यहां पर आपको रजिस्टर करना होगा।
  • उसके बाद आपको यहां पर मांगी गई सभी जानकारी सही से फील करनी होगी।
  • उसके बाद यहां पर आपको जब कैटेगरी में Home Job या Maid/Nanny Jobs की category को सेलेक्ट करना होगा।
  • उसके बाद आपके आसपास अगर इस तरह के काम करने वाले लोगों की जरूरत होगी तो उसके लिए लिस्ट आ जाएगी। वहां पर कांटेक्ट नंबर भी दिया होगा, जिसके जरिए आप संपर्क करके नौकरी पा सकते हैं।

पर्सनल काम के लिए कितनी सैलरी मिलेगी?

पर्सनल काम के लिए कितनी सैलरी मिलेगी यह अलग-अलग चीजों पर निर्भर करता है। क्योंकि पर्सनल काम में कई तरह के काम होते हैं।

इसमें खाना बनाने से लेकर ड्राइवर का काम, नाई का काम, गार्डनर का काम कई तरह के काम होते हैं और सबकी सैलरी भी अलग-अलग होती है।

वैसे पर्सनल काम के लिए जो नौकरी होती है, उसमें शुरुआती समय में 7000 से 8000 रुपए की सैलरी मिल सकती है और बड़े शहरों में आपको ज्यादा सैलरी भी मिल सकती है। धीरे-धीरे अनुभव के साथ आपकी सैलरी भी बढ़ाई जाती है।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में आपने पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए उससे संबंधित जानकारी प्राप्त की। बहुत से ऐसे लोग हमारे आसपास होते हैं, जो पढ़े-लिखे नहीं होते हैं और उन्हें रोजगार की जरूरत पड़ती है। ऐसे लोग पर्सनल काम की तलाश में रहते हैं। आप ऐसे लोगों की मदद कर सकते हैं।

हमें उम्मीद है कि आज का यह लेख आपके लिए जानकारीपूर्ण रहा होगा। इस लेख को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़े

10 टॉप घर बैठे काम देने वाली कंपनी

घर बैठे काम चाहिए तो यहां शुरू करें काम, हर महीने 20 हजार तक की कमाई

मात्र 25 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 60 हजार तक की कमाई

Extra Income Sources: घर की बेकार पड़ी छत से हर महीने लाखों कमाएं!

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment