Home > Stories > Panchatantra > सिंह और सियार – पंचतंत्र की कहानी

सिंह और सियार – पंचतंत्र की कहानी

सिंह और सियार की कहानी (The Lion and the Jackal Story In Hindi)

शेर की कहानी (Lion Story in Hindi): प्राचीन समय में हिमालय की किसी पहाड़ी पर एक बहुत ही ताकतवर शेर रहता था। एक दिन शिकार एवं भक्षण के बाद पुनः अपनी गुफा की ओर लौट रहा था तो बीच रहा मैं उसे एक मरियल सियार दिखाई दिया जिसने दंडवत प्रणाम किया।

Lion and the Jackal Story In Hindi
Lion and the Jackal Story In Hindi

शेर ने सियार से ऐसा करने का कारण पूछा तो उसने कहा “राजन मैं आपका सेवक बनकर आप की सेवा करना चाहता हूं। आप मुझे अपनी शरण में ले लीजिए और आपके द्वारा छोड़े गए शिकार से मैं अपना गुजर-बसर कर लूंगा। शेर ने सियार की बात मानकर उसको मित्रवत अपनी शरण में ले लिया।

कुछ ही दिनों में शेर द्वारा छोड़े गए शिकार को खा खाकर सियार हष्ट पुष्ट हो गया।

प्रतिदिन शेर का पराक्रम देखकर सियार स्वयं को शेर समझने लगा। उसने एक दिन शेर से कहा आज मैं भी एक हाथी का शिकार करूंगा और उसका भक्षण करने के बाद बचा कुचा शिकार तुम्हें दे दूंगा।

इसे भी पढ़ें: हाथी और गौरैया – The Elephant and the Sparrow Story In Hindi

सिह ने उसकी बातों का बुरा नहीं मानना क्योंकि सिह सियार को मित्र के रूप में देखता था, उसे ऐसा करने के लिए मना भी किया।

अहंकारी सियार ने शेर की बात नहीं मानी और पहाड़ की चोटी पर जाकर चारों तरफ हाथियों के झुंड की खोज करने लगा। पहाड़ी के नीचे एक हाथियों का छोटा समूह था। उस हाथियों के समूह को देखकर शेर की गर्जना के समान तीन बार सियार की आवाज निकाली और एक हाथी पर कूद गया।

सियार हाथी के सर की बजाए पैरों में जा गिरा। हाथी ने अपनी मस्तानी चाल में अपना कदम उठाया और सियार के सर पर रखकर आगे निकल गया। सियार का सिर क्षण भर में चकनाचूर हो गया और उसके प्राण पखेरू हो गए।

पहाड़ पर बैठा शेर उस सियार की पूरी हरकते देख रहा था उसने सियार को देखते देखते यह बात कही ‘होते है जो मूर्ख और घमण्डी, होती है उनकी ऐसी ही गति।’

पंचतंत्र की इस कहानी से शिक्षा

हमें हमारी जिन्दगी में कभी किसी पर घमंड नहीं करना चाहिए। क्योंकि घमंड और मुर्खता दोनों का साथ बहुत ही अच्छा और गहरा होता है। हमें इतिहास में भी इसके कई उदाहरण देखने को मिले है, जिसमें सिकंदर या रावण दोनों को घमंड उनके विनाश का कारण बना है।

पंचतंत्र की सम्पूर्ण कहानियां पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Sawai Singh
Sawai Singh
मेरा नाम सवाई सिंह हैं, मैंने दर्शनशास्त्र में एम.ए किया हैं। 2 वर्षों तक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी में काम करने के बाद अब फुल टाइम फ्रीलांसिंग कर रहा हूँ। मुझे घुमने फिरने के अलावा हिंदी कंटेंट लिखने का शौक है।

Related Posts

Leave a Comment