Home > Hindi Vyakaran > Hindi Matra > ख से शुरू होने वाले शब्द

ख से शुरू होने वाले शब्द

Kha Se Shabd in Hindi: नमस्कार दोस्तों, यहाँ पर हमने बच्चों के हमेशा काम आने वाले और LKG, UKG, First और Second में पढ़ने वाले विद्यार्थी के लिए सबसे जरूरी ख से शुरू होने वाले शब्द लिखे है।

Kha Se Shabd in Hindi
Kha Se Shabd in Hindi

यहाँ पर हमने दो अक्षर, तीन अक्षर, चार और पांच अक्षर से ख से शुरू होने वाले शब्द लिखे है। यह छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है।

ख से शुरू होने वाले शब्द | Kha Se Shabd in Hindi

दो अक्षर वाले ख से शुरू होने वाले शब्द

खलखरखबखमखस
खदखचखक्षखभखट
खनखपखहखवखत
खईखख खफखथखह
खणखछखठखजखग
खकखघखडखझखध
खयखशखत्रखज्ञखक

तीन अक्षर वाले ख से शुरू होने वाले शब्द

खरीदखपनाखुराकखवालखूंखार

ख़िताब
खतराख़तमखमनख़राब
खजूरख़तमखस्ताखुमानखड़ूस
खींचनाखुदाईखपनाखिलजीखिलाडी
खरीदखोदनाखंडितखुराकखंडर
खुजलीखोख्लाखंजरखालवाखिलाफ
खासनाखजानाखजांचीखटोलाखराब
खड़ाऊखबरख्यालखर्राटाखर्चीला
खजूरखड़ियाखड़ाऊंखनिजखैरात
खपरैखदेड़खरोचखराबीखच्चर

चार और पांच अक्षर वाले ख से शुरू होने वाले शब्द

खरीदनाखरीदारीखरीदकरखखरनाखरगोश
खतरनाकखनखनानाखनखनाहटखट्टा-मीठाखरोचकर
खलबलीखबरदार खदेड़ना खदेड़करखर्राटेदार
खंडहर खपरैल खलबलाहट खसखसख्वाहिस
ख़बरदार खौफजदा खींचतान खिलवाड़खटपट
खौफजदा खंजरोली खुदखुशी खींचतानखामियाजा
खटमीठा ख़ुदापरस्तीखौफनाकखलनायकखड़गपुर

ख से शुरू होने वाले शब्दों से बने वाक्य

  1. विधार्थी हमेशा किताब और कॉपी ही खरीदते है।
  2. सभी बच्चो हर साल पोलियो की खुराक लेनी चाहिए।
  3. शेर एक खूंखार जानवर है।
  4. आज कल मौसम बहुत ख़राब चल रहा है।
  5. खजूर एक बहुत स्वादिष्ट और पौष्टिक फल है।
  6. राजू का व्यवहार खड़ूस के जैसा है।
  7. बड़े बड़े घर को बनाने के लिए सबसे पहले जमीं की खुदाई कर पिलर है।
  8. खरीद और बिक्री करना ही व्यवसाय का नियम है।
  9. रमेश ने अपने दूकान आगे बैनर लगाने के लिए खुदाई की।
  10. बहुत पुराने प्रचिन भवन अब खंडर हो गए है।
  11. रोज नही नहाने से खुजली जैसी समस्या हो जाती है।
  12. खरगोश बहुत ही तेज दौड़ने जानवर है।
  13. शेर बहुत ही खतरनाक जानवर है।
  14. खड़गपुर बंगाल की अच्छा शहर है।
  15. नाख़ून से हम किसी सॉफ्ट चीजों को खरोचने के लिए काम करते है।
  16. हमलोगो को कोरोना जैसी वायरस से खबरदार रहना चाहिए।
  17. आज कल छात्र बहुत जल्द ही डिप्रेशन में आकर खुदखुशी कर लेते है।
  18. जब दो व्यक्ति झगड़ा करते है, तो ज्यादातर वो एक ही बात को खींचतान करते है।
  19. जब दो व्यक्ति आपस में लड़ाई करते है , तो इसका खामियाजा दोनों पक्ष भुगतना पड़ता है।
  20. हर फिल्म में एक खलनायक जरूर होता है।

हमने यहाँ पर ख से शुरू होने वाले शब्द (Kha Se Shabd in Hindi) शेयर किये है। यदि आपके पास कोई ख से शुरू होने वाला शब्द है, जो इस लिस्ट में शामिल नहीं है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यह भी पढ़े

क से शुरू होने वाले शब्द

ग से शुरू होने वाले शब्द

घ से शुरू होने वाले शब्द

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment