Home > Hindi Vyakaran > Hindi Matra > द से शुरू होने वाले शब्द

द से शुरू होने वाले शब्द

Da Se Shabd in Hindi: नमस्कार दोस्तों, यहाँ पर हमने बच्चों के हमेशा काम आने वाले और LKG, UKG, First और Second में पढ़ने वाले विद्यार्थी के लिए सबसे जरूरी द से शुरू होने वाले शब्द लिखे है।

Da Se Shabd in Hindi
Da Se Shabd in Hindi

यहाँ पर हमने दो अक्षर, तीन अक्षर, चार और पांच अक्षर से द से शुरू होने वाले शब्द लिखे है। यह छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है।

द से शुरू होने वाले शब्द | Da Se Shabd in Hindi

दो अक्षर वाले द से शुरू होने वाले शब्द

दलदरदबदमदस
दददचदक्षदभदट
दददपदहदवदत्र
दईदख दफदधदह
दणदछदठदजदग
दकदघदडदझदथ
दयदशदनदज्ञदक

तीन अक्षर वाले द से शुरू होने वाले शब्द

दरजीद्रष्टिदावादामाददागना
दिमागदीवानादुकानदिल्लीदैनिक
द्राक्षदाखिलादूसरीदशमदोषित
दुर्लभदंतायीदुलारादुर्दशादमन
दूजादामदोगला दानव दुर्वहवर 
दीदारदरारदोड़ना देविका देवपुत्र 
दक्षिणा दीवारदबंग देवाधि दानवीर 
दम्पति दोगज दलिया दिखती दहन 
दफ़्तरी दसवी दूल्हा दनियदुड़ता

चार और पांच अक्षर वाले द से शुरू होने वाले शब्द

दिनभरदेशभरदवाखानादानवीरदखलअंदाजी
दिवाकरदिनकरदरवाजादार्जिलिंगदलविंदर
दुकानदारदानापानीदेसभक्ति देवसेना दूरबीन 
देवराज दुर्भज्ञासाली दीपावली देनेवाली दबकना 
देवयोग दस्तबंध दहकता दरिदता दिलदार 
दुकानदार दरकार दस्तूर दयामय देगपध 
देखकर दंतवाली दयवर दशहिन देवदश 
दुखदर्द दंडवचन दिनदार दिखवाता दुल्हन 
दुकानदारी दभगोई दिनचर्या दिलकश दुरवेश

द से शुरू होने वाले शब्दों से बने वाक्य

  1. दरवाजे पर कौन आया है।
  2. दीवार पर दरार आ गई है।
  3. तुमने उसकी क्या दुर्दशा कर दी।
  4. दार्जिलिंग में क्या चीज की खेती होती है।
  5. तुम अपने मां की बहुत दुलारे रहे हो।
  6. तुम्हें दान दक्षिणा देनी चाहिए।
  7. भूखे को भोजन दान देनी चाहिए।
  8. कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है।
  9. दुकानदार बहुत ईमानदार है।
  10. दुकान पर दादाजी आए हैं।
  11. दादा जी बहुत ही अच्छे हैं।
  12. दिवाकर का भाई सुधाकर है।
  13. दिन प्रतिदिन तुम बड़े होते जा रहे हो।
  14. तुम कितनी दूर रहते हो।
  15. तुम्हें किसी के कार्य पर दखलंदाजी नहीं करनी चाहिए।
  16. दवाखाना से दवा लेकर आओ।
  17. देशभर में तुम्हारी ही चर्चा हो रही है।
  18. तुम अपने दिमाग को स्थिर रखा करो।
  19. दिन भर के कार्य करके तुम थक गए होगे।
  20. तुम्हारा दिल बहुत कमजोर है।
  21. दीदी बहुत ही अच्छी है।
  22. दीवार के पास दादा जी ने कुछ रखा है।
  23. तुम्हारा दाना पानी आप पर नहीं है।
  24. तुम बहुत ही दुलारे बनते हो।
  25. दक्ष एक राजा था।
  26. दस बहुत ही बड़ी संख्या है।
  27. दंगा फसाद बंद करो।
  28. कश्मीर में बहुत दंगा हुआ करती है।
  29. सभी चीज के दाम बढ़ गए हैं।
  30. सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं।

हमने यहाँ पर द से शुरू होने वाले शब्द (Da Se Shabd in Hindi) शेयर किये है। यदि आपके पास कोई द से शुरू होने वाला शब्द है, जो इस लिस्ट में शामिल नहीं है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यह भी पढ़े

त से शुरू होने वाले शब्द

थ से शुरू होने वाले शब्द

ध से शुरू होने वाले शब्द

न से शुरू होने वाले शब्द

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment