Home > Information > क्या आपकी एड़ियां भी फटी है! करें ये काम, रातों रात हो जाएगी ठीक

क्या आपकी एड़ियां भी फटी है! करें ये काम, रातों रात हो जाएगी ठीक

फटी एड़ियों के कारण बिगड़ रही है आपकी खुबसूरती तो अपनाएं ये आसान से घरेलू नुस्खे, जल्द ही दिखने लगेगा असर, हो जाएगी कोमल और मुलायम

सर्दियों के मौसम में एड़ी फटने की समस्या बहुत ही आम होती है और ज्यादातर लोगों के साथ यह समस्या होती है। फटी एड़ियों के कारण कई बार हमें शर्मिंदगी का शिकार भी बनना पड़ता है।

cracked heels home remedies

अगर आप भी अपनी एडियो को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो यह लेख पूरा पढ़ सकते हैं। इस लेख में हमने फटी एड़ियों को कोमल बनाने के कुछ घरेलू नुस्खे बताएं है।

एड़ियां फटने के कारण

एडियो के फटने के कई कारण होते हैं, जिनमें कुछ प्रमुख कारण निम्न है:

  • पैरों में नमी की कमी
  • दूध का सेवन न करना
  • अधिक गर्म पानी में पैरों को रखना
  • थायराइड की बीमारी
  • बिना जूते-चप्पल के चलना
  • हरी साग सब्जियों का सेवन न करना
  • लंबे समय तक खड़े रहना

फटी एड़ियों को कमल बनाने के घरेलू उपाय

नारियल का तेल

फटी एड़ियों को कोमल बनाने में नारियल का तेल बहुत ही कारगर होता है। रात में सोने से पहले एक बड़ा चम्मच नारियल का तेल फटी हुई एड़ियों पर लगाकर मसाज कर सकते हैं। इस तेल को हल्का गर्म भी कर सकते हैं।

इससे मसाज करने से आपकी थकान भी कम होती है। उसके बाद जुराबे पहन कर सो जाएं। सुबह उठने के बाद अपने पैरों को धो ले। तकरीबन 9 से 10 दिन लगातार ऐसा करने से आपको असर दिखाई देगा।

Coconut Oil

ग्लिसरीन और गुलाब जल

ग्लिसरीन और गुलाब जल दोनों ही आपकी त्वचा को नमी देता है, जिसके कारण आपकी एड़ियां कोमल बनती है। हर दिन तीन चौथाई मात्रा में गुलाब जल और एक चौथाई मात्रा में ग्लिसरीन के मिश्रण को अपने एड़ी पर लगे कुछ देर तक रहने के बाद आप उसे गुनगुने पानी से साफ करें।

glycerine and rose water

जोजोबा ऑयल और ओट

जोजोबा ऑयल आपकी त्वचा में नमी बनाए रखता है और ओट त्वचा को निखारने में मददगार होता है। इन दोनों के ही मिश्रण से एक गाढ़ा पेस्ट तैयार होता है। उस पेस्ट को अपने फटे हुए एडियों पर लगाकर कुछ देर के बाद उसे गुनगुने पानी से धो लें। आपको काफी अच्छा असर दिखाई देगा।

jojoba oil

शहद

शहद आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखता है, इसके साथ ही पोषण भी करता है। यह त्वचा में बहुत अच्छे से मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। फटे हुए एड़ियों से राहत पाने के लिए आप पानी में आधा कप शहद मिला सकते हैं और फिर कुछ देर तक उसमें अपने पेड़ों को डुबोकर रख सकते हैं।

20 मिनट के बाद अपने पैरों को बाहर निकाल कर तौलिए से उसे पौछ सकते हैं।आपकी एड़ी कोमल हो जाएगी।

Honey

ऑलिव ऑयल

एडियो को कोमल और मुलायम बनाने में ओलिव ऑयल भी काफी कारगर साबित होता है। हथेली पर ओलिव ऑयल की कुछ बूंदें लेकर अपने पैरों में हल्का मसाज करना है और फिर आधे से 1 घंटे तक अपने एड़ी को ऐसे ही छोड़ देना है। हर दिन लगातार एक सप्ताह तक ऐसा करने से आपकी फटी हुई एडिया कोमल हो जाएगी।

Olive Oil

टी ट्री तेल और नारियल का तेल

टी ट्री तेल फटी हुई एड़ियों के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। इस तेल के 5 से 6 बूंद में नारियल का तेल और ओलिव ऑयल मिलाकर इस मिक्सचर से एड़ी की मसाज करने से कुछ ही दिनों में आपकी फटी हुई एडिया ठीक हो जाती है।

Tea Tree Oil

सोडियम और वैसलीन

सर्दियों के मौसम में वैसलीन त्वचा को नमी देने के लिए काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है। फटी हुई एड़ियों को कोमल बनाने में भी यह काफी फायदेमंद है। इसके लिए सबसे पहले गर्म पानी लें और उस पानी में सोडियम और वैसलीन को मिलाएं। इस मिक्सर से अपने एडियो को साफ करने से वह कोमल बनेगा।

Vaseline
Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment