Home > Information > जाने कौन है ‘बीटेक पानीपुरी वाली’, रोज पानीपुरी बेचकर कमाती है 15 हजार

जाने कौन है ‘बीटेक पानीपुरी वाली’, रोज पानीपुरी बेचकर कमाती है 15 हजार

B Tech Pani Puri Wali Income

यहां बीटेक पानीपुरी वाली कौन है और बीटेक पानीपुरी वाली महीने में कितना कमाती है (B Tech Pani Puri Wali Income) के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

जहां आज के दौर में पढ़ाई करके बच्चे बेरोजगार घूम रहे हैं। उनके पास ना तो सरकारी सेक्टर में नौकरी दिखाई दे रही है और ना ही प्राइवेट सेक्टर में। ऐसे में बहुत ऐसे पढ़े-लिखे नौजवान है, जो बेरोजगार घूम रहे हैं।

लेकिन इस आर्टिकल में बी.टेक पानी पुरी वाली के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी इनकम सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।

बीटेक पानीपुरी वाली कौन है?

एक ऐसी लड़की जो रहने वाली तो उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से है। लेकिन अपनी बी.टेक की पढ़ाई को कंप्लीट करने के बाद नौकरी ना करते हुए खुद का बिजनेस शुरू किया।

मात्र 21 वर्ष की आयु में इस लड़की ने दिल्ली की सड़कों पर ठेला लगाकर पानीपुरी बेचना शुरू कर दिया। इस लड़की का नाम तापसी उपाध्याय है।

कैसे आया पानी पुरी बेचने का आईडिया

तापसी की माने तो वह कुछ अलग करना चाहती थी। इसलिए उन्होंने आईआईटीएम कॉलेज से बी.टेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने एक दोस्त संदीप कुमार के साथ मिलकर दिल्ली में पानी पुरी का स्टॉल लगाने का निर्णय किया।

फिर उन्होंने दिल्ली की जनकपुरी में पानी पुरी का स्टॉल लगाया, जोकि काफी हद तक सक्सेस हुआ यानी कि बिजनेस की शुरुआत हो पड़ी।

बस फिर तापसी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज तापसी दिल्ली के अंदर चार बी.टेक पानी पुरी वाली स्टॉल चला रही है, जिसके अंदर 20 लोग काम करते है।

बी.टेक पानी पुरी का नाम पढ़ते ही लोगों के पांव रुक जाते हैं

जैसे ही लोग दिल्ली के सड़कों पर बी.टेक पानी पुरी नाम के ठेले को देखते हैं, उनके पांव खुद-बा-खुद रूक जाते हैं।

वह उस स्टॉल की तरफ जाते हैं और तापसी से उसके नाम बी.टेक पानी पुरी क्यों है? यह सवाल पूछना शुरू कर देते हैं। बस फिर क्या है लोग उनकी पानी पुरी को खाते हैं और लहजा और चटकेदार स्वाद का आनंद लेते हैं।

B Tech Pani Puri Wali Highlights

B Tech Pani Puri Wali LocationJail Rd, Prem Nagar, Janakpuri, Delhi, 110058
B Tech Pani Puri Wali Real NameTaapsee Upadhyay
B Tech Pani Puri Wali Age21
B Tech Pani Puri Wali Franchise4 Franchise
B Tech Pani Puri Wali Income4 to 5 Lakh
B Tech Pani Puri Wali InstagramClick Here
B Tech Pani Puri Wali YouTubeClick Here

पानी पुरी के बिजनेस की शुरुवात कैसे करें?

पानी पुरी के बिजनेस की शुरुवात की बात करें तो इसमें अधिक इन्वेस्ट करने की आवश्यकता नहीं है। आप इसमें मात्र 25,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपए का इन्वेस्ट कर सकते हैं।

जिसमें आपको पानी पुरी से संबंधित प्रत्येक सामग्री को खरीदना है और उसके बाद आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।

पानी पुरी बिजनेस में प्रॉफिट

तापसी की माने तो वह इस बिजनेस में अच्छा खासा प्रॉफिट कमा रही है। उन्होंने पिछले 3 से 4 महीने में इस बिजनेस से 10 लाख रुपए से लेकर 12 लाख रुपए तक अर्न किया है।

इसके अलावा तापसी ने अपने चार स्टॉल पर 20 लोगों को काम पर रखा हुआ है, जिनमें सभी छात्र हैं और वह सभी को हर महीने ₹10,000 रुपये से लेकर ₹15,000 रुपये तक की सैलेरी देती है।

क्योंकि आपको पता ही है कि मार्केट में ₹10 में चार पानी पुरी आते है। इस तरह आप कम लागत में अच्छा खासा प्रॉफिट अर्न कर सकते हैं।

यह भी पढ़े

कितना कमाते हैं संदीप माहेश्वरी और क्या है इनकम सोर्स?

महीने के लाखों कमाते हैं सोनू शर्मा, जाने इनके सभी इनकम सोर्स

90 रु. दिन की कमाई, आया एक IDEA, खड़ी कर दी 4,000 करोड़ की कंपनी

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment