आप भी करते हैं Paytm और PhonePe जैसे एप्प से UPI payment तो कभी ना करें ये गलतियां, नहीं तो मेहनत का पैसा हो जायेगा बर्बाद, पेमेंट करते समय रखे ये सावधानियां
UPI के कारण ऑनलाइन पैसे का लेनदेन प्रक्रिया जितनी आसान हो गई है, उतने ही ज्यादा साइबर क्राइम के मामले भी बढ़ रहे हैं। आए दिन हमें UPI संबंधित कई साइबर क्राइम का घटना सुनने को मिलता है। स्कैमर्स लोगों के UPI अकाउंट को हैक कर लेता है और पैसे निकाल लेता है।
ऐसे में हर एक व्यक्ति के लिए सतर्क रहने की जरूरत है। इसीलिए इस लेख में हम आपको UPI ट्रांजैक्शन करते समय ध्यान देने वाली पांच बातों के बारे में बताएंगे। इन पांच टिप्स को फॉलो करके आप हमेशा सुरक्षित UPI ट्रांजैक्शन कर पाएंगे।
ट्रांजेक्शन से पहले हमेशा UPI आईडी वेरीफाई करें
जब भी आप UPI के जरिए पैसे का ट्रांजैक्शन करते हैं तो हमेशा UPI आईडी को जरूर वेरीफाई करें। हर एक व्यक्ति का अपना स्पेसिफिक UPI आईडी होता है, जिस पर आप पैसे ट्रांजैक्शन कर सकते हैं या अपने UPI आईडी पर पैसे प्राप्त भी कर सकते हैं।
जब भी आप पैसे का ट्रांजैक्शन करते हैं तो सामने वाले के UPI आईडी को वेरीफाई करने के लिए कम से कम ₹1 भेजें या फिर प्राप्त करें, उसके बाद ही ज्यादा पैसे की लेनदेन करें।
ट्रांजेक्शन फेल होने पर
अगर आप UPI से पैसों का ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि कई बार नेटवर्क इस्यू या बैंक सर्वर डाउन होने के कारण आपका ट्रांजैक्शन अटक जाता है या कभी कबर अकाउंट से पैसे तो कट जाते हैं लेकिन भुगतान नहीं हो पता है।
ऐसे में आपको घबराना नहीं है। 3 से 5 दिन के अंदर बैंक खाते में पैसे आ जाएंगे और अगर ऐसा नहीं होता तब आप बैंक में जाकर शिकायत कर सकते हैं।
अपना UPI पिन कभी किसी के साथ शेयर न करें
UPI से पेमेंट करते हैं तो आपको इसका भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि कभी भी भूल से भी किसी को अपना UPI पिन नंबर ना बताइए। यह 6 या 4 डिजिट का सिक्योरिटी पीन होता है, जो बार-बार आपको UPI एप्लीकेशन इस्तेमाल करते समय दर्ज करना पड़ता है।
अगर यह पिन नंबर किसी और को पता चलता है तो वह आपके UPI एप्लीकेशन का प्रयोग करके पैसे निकाल सकता है।
UPI में लेनदेन की सीमा
UPI से पेमेंट करते समय आपको इसके लेनदेन की सीमा की भी जानकारी रखनी चाहिए। ज्यादातर बैंक आपको UPI से पेमेंट करने के लिए हर दिन ₹100000 तक के ही ट्रांजैक्शन की अनुमति देता है। अगर इससे ज्यादा ट्रांजैक्शन करना चाहते हैं तो आपको 24 घंटे का इंतजार करना पड़ सकता है।
एक से अधिक UPI का उपयोग ना करें
UPI पेमेंट करते समय अगर आप चाहते हैं कि किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो तो हमेशा आप केवल एक ही UPI एप्लीकेशन का प्रयोग करें। इसके साथ ही जिस भी UPI एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं, उसे अक्सर अपडेट करते रहें। अपग्रेड वर्जन का उपयोग करने से आपका बैंक अकाउंट सेफ रहता है।