यदि वेटिंग में हैं आपका टिकेट तो इन कोड से पता करें अपने टिकेट की स्थिति, जाने WL, RAC, GNWL, PQWL, CKWL का सही मतलब
रेलवे सफर करने के लिए सबसे सस्ता और आसान माध्यम होता है, जिसके कारण रेलवे से ज्यादातर यात्री सफर करते हैं, जिसके कारण बहुत बार हमें सीट नहीं मिल पाती है। आप रेलवे के लिए टिकट बनाते हैं लेकिन आपका टिकट कन्फर्म ना होने पर आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में चला जाता है।
लेकिन सभी वेटिंग टिकट एक जैसे नहीं होते हैं। आपने बहुत बार टिकट पर WL, RAC, GNWL लिखा हुआ देखा होगा। क्या आपको पता है कि इनका फुल फॉर्म और मतलब क्या होता है?
WL
WL का पूरा मतलब वेटिंग लिस्ट होता है यानी की प्रतीक्षा सूची। यह वेटिंग लिस्ट का सबसे सामान्य प्रकार होता है और इसमें टिकट के कंफर्म होने की ज्यादा संभावना होती है।
जब ट्रेन में सीटें कम होती है और बुकिंग की संख्या बढ़ते जाती है तो ऐसे में कुछ सीटों को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया जाता है। अगर उससे पहले बुक किया हुआ टिकट कैंसिल हो जाए तो वेटिंग लिस्ट वालों को मौका मिलता है।
उदाहरण के लिए अगर टिकट पर GNWL4/WL4 लिखा है तो इसका मतलब है कि आपके पास चार सीटों की वेटिंग लिस्ट है। अगर उसी यात्रा के लिए पहले बुक करने वाले चार यात्री टिकट कैंसिल कर दें तो आपका टिकट कंफर्म हो जाएगा।
RAC
RAC का फुल फॉर्म reservation against cancellation होता है। यह तब आपकी टिकट के स्टेटस में दिखाई देता है जब आपका टिकट पूरी तरीके से रिजर्व नहीं होता है। RAC होने पर आपको एक स्लीपर सीट को एक और यात्री के साथ शेयर करना पड़ता है। यानी कि RAC होने पर आप बैठकर यात्रा कर सकते हैं। वैसे RAC में ticket का फूल कंफर्म होने की भी संभावना रहती है।
GNWL
GNWL का फुल फॉर्म General Waiting List होता है। जब आपकी टिकट कैंसिल नहीं होती है तो आपकी सीट को बहुत बार वेटिंग में डाल दिया जाता है। इस स्टेटस में टिकट के कंफर्म होने की पॉसिबिलिटी ज्यादा होती है।
PQWL
PQWL का पूरा मतलब full Quota waiting list होता है। बहुत बार किसी लंबी दूरी वाले ट्रेन के रूट में किन्हीं दो स्टेशन के बीच यात्रा करनी हो और टिकट वेटिंग में आए तो टिकट को PQWL वेटिंग लिस्ट में डाल दिया जाता है। यह टिकट तभी कन्फर्म होता है जब उस एरिया का कोई यात्री टिकट कैंसिल करता है।
CKWL
तत्काल टिकट जब वेटिंग लिस्ट में चला जाता है तब टिकट में CKWL लिखा हुआ दिखाई देता है। तत्काल में टिकट बुकिंग की संख्या काफी कम होती है क्योंकि यह थोड़ा महंगा पड़ जाता है।
लेकिन अगर तत्काल की टिकट वेटिंग में चल जाए तो शुरुआत के 10 तत्काल वेटिंग टिकट के कंफर्म होने की पूरी संभावना रहती है।