Home > Information > ट्रैफिक पुलिस बाइक की चाबी छीने या हवा निकाले तो ऐसे सिखाएं सबक! जाने क्या कहता है नियम

ट्रैफिक पुलिस बाइक की चाबी छीने या हवा निकाले तो ऐसे सिखाएं सबक! जाने क्या कहता है नियम

पुलिसकर्मी नहीं छीन सकता आपकी बाइक की चाबी! यदि चाबी या हवा निकाले तो करें यह काम, आप पर नहीं होगी कार्रवाही, जाने क्या है नियम

सड़कों पर सुरक्षित वाहन चलाने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना बहुत ही जरूरी होता है। बहुत से लोग ट्रैफिक रूल्स को तोड़ते हैं। ऐसे में उनसे ट्रैफिक पुलिस भारी जुर्माना वसूल सकती है।

लेकिन बहुत बार ट्रैफिक पुलिस चेकिंग के दौरान कुछ ऐसी कार्यवाही करती है, जिसकी इजाजत उन्हें नहीं होती है जैसे कि चेकिंग के दौरान वाहन की चाबी निकाल लेना या फिर वाहन के पहिए को पंचर कर देना। ऐसी कई सारी चीजे होती है, जिसकी जानकारी न होने पर ट्रैफिक पुलिस जानबूझकर आपको परेशान करती है।

traffic police bike key rules

तो चलिए जानते हैं कि क्या ट्रैफिक नियम तोड़े जाने पर वाहन का चाबी निकालना या फिर पहिए की हवा निकालने का कोई नियम है?

ट्रैफिक रूल से संबंधित कुछ जरूरी बातें

अगर आप किसी भी ट्रैफिक पुलिस के द्वारा बेवजह परेशान नहीं होना चाहते हैं तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है। क्योंकि सही चीजों की जानकारी होगी तभी आप उनके द्वारा गलत कार्यवाही किए जाने पर विरोध कर पाएंगे।

  • आपको ध्यान रखना जरूरी है कि अगर आप ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं और आपसे फाइन लेने के लिए ट्रैफिक पुलिस आती है तो उनके पास चालान बुक या फिर ई चालान मशीन होना जरूरी है। तभी आप उन्हें फाइन दे, वरना वह आपको दंडित नहीं कर सकती है।
  • फाइन देते समय रसीद लेना बिल्कुल भी ना भूले। मौके पर ही पुलिस चालान जैसे काटती है उनसे रसीद जरूर मांगे। बिना चालान के आपको फाइन नहीं भरना है।
  • अगर आप ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं और आपसे जुर्माना मांगा जाता है लेकिन आपके पास पैसे नहीं है तो आप बाद में भी जुर्माना भर सकते हैं। उसके लिए कोर्ट के द्वारा चलान जारी किया जाता है, जिसे आपको कोर्ट में ही जाकर भरना पड़ता है। लेकिन इस दौरान ट्रैफिक पुलिस आपसे आपका लाइसेंस ले लेती है।
  • बहुत बार हम गलत जगह पर कार पार्क कर देते हैं। लेकिन अगर आप कार में बैठे हुए हैं और कार गलत जगह पर खड़ा है तभी पुलिस कार को नहीं उठा सकती है।

ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चाबी छीन लिए जाने पर क्या करें?

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार मोटर व्हीकल एक्ट में ट्रैफिक पुलिस को ना हीं वाहन की चाबी निकालने का अधिकार है ना ही गाड़ी की हवा निकालने का अधिकार है। इतना ही नहीं पुलिस कर्मी किसी भी वाहन चालक से बदसुल्की से बात नहीं कर सकता है ना ही गाली गलौज कर सकता है।

इंस्पेक्टर के पोस्ट से नीचे कोई भी पुलिस ऑफिसर आपसे गाड़ी का डॉक्यूमेंट नहीं मांग सकता है ना ही उन्हें आपकी गाड़ी की चाबी छिनने का अधिकार है।

लेकिन अगर उसके बावजूद कोई ट्रैफिक पुलिस जानबूझकर आपको परेशान कर रही है, ट्रैफिक नियम तोड़े जाने पर आपसे गाड़ी की चाबी ले लेती है तो ऐसे में आप वीडियो बना सकते हैं। सबूतों के साथ बड़े अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

ट्रैफिक पुलिस के क्या अधिकार होते हैं?

  • ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियमों को बनाए रखने का काम करती है। वह वाहन चालक से लाइसेंस मांग सकती है। वाहन का रजिस्टर्ड सर्टिफिकेट, पीयूसी सर्टिफिकेट या फिर इंश्योरेंस सर्टिफिकेट आदि मांग सकती है।
  • आवश्यक समझने पर पुलिस ऑफिसर वाहन चला कर ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य डॉक्यूमेंट को जप्त भी कर सकती है। लेकिन इसके लिए वह वाहन चालक को रसीद भी देगी।
  • बिना लाइसेंस, परमिट और प्रमाण पत्र के वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर पुलिस अधिकारी आपके वाहन को रोक करके जप्त भी कर सकती है।
  • सड़क पर कोई भी अपराध करते पकड़े जाने पर पुलिस अधिकारी को बिना वारंट के भी गिरफ्तार करने का अधिकार होता है।
Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment