दंगे या झगड़े में जल जाए कार या बाइक तो कैसे मिलेगा इंश्योरेंस का पैसा, किस तरह कर सकते हैं इंश्योरेंस क्लेम?, जाने क्या कहते हैं नियम और क्या है तरीका
आए दिन कहीं भी कहीं दंगा या लड़ाई हो जाती है। ऐसे में कई सार्वजनिक संपत्ति के साथ ही साथ निजी संपत्ति का भी नुकसान होता है। ऐसे देंगे या लड़ाई झगड़ों में काफी तोड़फोड़ और पत्थर बाजी होती है। इतना ही नहीं सड़क पर खड़े गाड़ियों को भी जला दिया जाता है।
ऐसे में आपके मन में यह प्रश्न जरूर आता होगा कि क्या दंगे में नुकसान हुई वाहनों की भरपाई इंश्योरेंस से होती है या नहीं? इसी के बारे में जानकारी हम आपको आज के इस लेख में देंगे।
इंश्योरेंस क्लेम करते समय इन बातों का ध्यान रखें
हर बीमा कंपनी का क्लेम देने का प्रोसेस अलग-अलग होता है। जब भी किसी दंगे या लड़ाई में आपकी गाड़ी जल जाती है या कोई नुकसान होता है तो कंपनी से बीमा क्लेम करने में पुलिस की एक बड़ी भूमिका होती है।
क्योंकि इंश्योरेंस क्लेम करने के बाद सर्वेयर पुलिस से जानकारी हासिल करता है कि हुए नुकसान को पुलिस ने कौनसी धारा में दर्ज किया है। इसका आपके बीमा क्लेम पर बड़ा असर पड़ता है।
बीमा कंपनी आपकी गाड़ी का इंश्योरेंस पैसा तभी देती है जब आपके वाहन का नुकसान किसी अन्य प्रदर्शन कार्यों के द्वारा होता है। अगर आप खुद किसी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेते हैं तो फिर आपको पॉलिसी कंपनी आपके वाहन के हुए नुकसान का किसी भी तरह का क्लेम नहीं देगी।
कैसे करें इंश्योरेंस क्लेम
- बीमा कवर का दावा करने के लिए सबसे पहले तो आपको पॉलिसी देने वाली कंपनी को इसके बारे में सूचित करना होगा। आपको बताना होगा कि किसी दुर्घटना से आपके कार या बाइक का नुकसान हुआ है।
- बीमा कंपनी पॉलिसी क्लेम करने के लिए आपको एक फॉर्म देगी, जिसे ध्यान पूर्वक पढ़ के आपको सही-सही जानकारी फील करनी है।
- क्लेम के एप्लीकेशन फॉर्म के साथ आपको पुलिस रिपोर्ट और अन्य जरूरी कागज भी जमा करने होंगे।
- पॉलिसी देने वाली कंपनी अपने तरफ से आपके नुकसान के बारे में पता करने के लिए एक व्यक्ति को भेजेगी।
- पॉलिसी देने वाली कंपनी सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद जब आपका क्लेम सच साबित हो जाएगा तो आपके इंश्योरेंस के पूरे पैसे का भुगतान कर देगी।
- उसके बाद पॉलिसी कंपनी आपकी गाड़ी को जप्त करके आपके रजिस्ट्रेशन को कैंसिल कर देगी।
कितने दिन में पूरा होगा क्लेम
जब किसी दंगे या लड़ाई में आपकी गाड़ी जल जाती है तो उसके नुकसान का इंश्योरेंस क्लेम करने के प्रोसेस में 45 से 90 दिन का समय लगता है।
आपके द्वारा इंश्योरेंस क्लेम करने के पॉलिसी कंपनी एक सर्वेयर को नियुक्त करती है, जो गाड़ी की स्थिति की जांच करता है और जब तक सर्वे नहीं हो जाता तब तक गाड़ी के साथ कोई भी छेड़खानी नहीं होनी चाहिए।
आमतौर पर 24 से 48 घंटे में गाड़ी का सर्वे कर लिया जाता है। सर्वेयर उस जगह का फोटो लेता है, जहां पर आपकी गाड़ी खड़ी होती है और फिर उसे सही करने के लिए गेराज में भेज दिया जाता है। अगर आपकी गाड़ी 75% से ज्यादा जल गई होती है तो आपको इंश्योरेंस कंपनी इंश्योरेंस का पूरा पैसा दे देती है।