IBPS PO Score Card 2021: 03 अक्टूबर, 10 अक्टूबर, 11 अक्टूबर 2020 और 06 जनवरी 2021 को आयोजित हुई IBPS PO Prelims Exam का परिणाम 14 जनवरी 2021 को घोषित किया गया था। जिन उम्मीदवार ने प्रीलिम्स परीक्षा उतीर्ण की है वो 04 फरवरी 2021 को आयोजित होने वाली IBPS PO Mains Exam में भाग लेंगे PO / MT पोस्ट के लिए मुख्य परीक्षा के Admit Card बैंक अब जल्द ही अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी करेगा।

IBPS PO यह भर्ती यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, ओरिएंटल बैंक, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक जैसी विभिन्न बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर या मैनेजमेंट ट्रेनी जैसे 3517 पदों को भरने के लिए की जा रही है।
IBPS PO Score Card 2021 कैसे देखे
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने CRP PO / MTs-X रिक्रूटमेंट के तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी के पद के लिए प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा के स्कोर कार्ड के लिंक को सक्रिय कर दिया है। आप अपना यह Score Card, IBPS की अधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर देख सकते हैं।
IBPS PO result 2020: कैसे करें डाउनलोड स्कोरकार्ड
- सबसे पहले आप आईबीपीएस की ऑफिसियल वेबसाइट (ibps.in) पर जाएं।
- वहां पर दिख रही CRP PO/MT-X – Recruitment of Probationary Officers/ Management Trainees से रिलेटेड लिंक पर क्लिक करें।
- इतना करने पर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
- इस पेज में आपको अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा भरने के बाद Log In करना है।
- इतना करने के बाद आपके सामने आपका स्कोरकार्ड सामने आ जायेगा।
Related Searches: ibps po, sbi clerk notification 2021, ibps po prelims score card 2020 ibps po cut off 2021, ibps score card, ibps po marks, ibps po cut off 2020, ibps clerk prelims result, sbi po score card, ibps po mains admit card, ibps po score card 2021 prelims, ibps score card 2021, ibps clerk prelims result 2020, ibps clerk result 2021 prelims, ibps po scorecard 2020, ibps po prelims cut off 2020, ibps po cut off, ibps.co.in, ibps po cutoff, ibps po cutoff 2020 prelims, ibps po score card 2020 21, ibps po score, ibps po prelims score card, ibps po 2020 cut off
Read Also